Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
लखनऊ . बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर साफ किया है कि आगामी चुनावों में पार्टी बीजेपी को रोकने का पूरा प्रयास करेगी। वहीं महागठबंधन पर उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों से गठबंधन तभी होगा जब हमें सम्मानजनक सीटें मिलेंगी, नहीं तो अकेले लड़ेंगे चुनाव। हालांकि बसपा सुप्रीमों ने ये बातें लोकसभा 2019 के चुनाव के संदर्भ में कही है, लेकिन इसका आंशिक असर इस साल होने वाले तीन राज्यों विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा। माना जा रहा है अगर गठबंधन पर सहमति बन गयी, तो छत्तीसगढ़ विधानसभा में चुनाव में बसपा-कांग्रेस साथ-साथ चुनाव लड़ सकते हैं।
इस बयान के बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कयास तो तेज हो गया है, लेकिन सीटों के तालमेल को लेकर विवाद गहराता जरूर जा रहा है। इधर पता चला था कि कांग्रेस बसपा को 90 में से छह सीटें देने पर तैयार हो गई है। हालांकि, बसपा सात सीटों पर अड़ी हुई है लेकिन, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि छह सीटों पर बात बन जाएगी। बसपा के साथ समझौते की वजह से कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा कुछ आगे-पीछे भी हो सकती है।
ध्यान रहे, बसपा कांग्रेस से 15 सीटें मांगी थी। लेकिन, कई दौर की बातचीत के बाद वह सात सीटों पर आ गई है। और, कांग्रेस उन्हें छह सीटें देने के लिए सहमत हो गई है। जाहिर है, एक सीट के लिए तो तालमेल नहीं अटकेगा। बसपा जिन सीटों पर दावा कर रही है, उनमें कसडोल, जैजैपुर, पामगढ़, सारंगढ़, तखतपुर और बेलतरा का नाम आ रहा है। कसडोल में बसपा को पिछले विधानसभा चुनाव में 26 हजार वोट मिले थे।
केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे भाजपा जनता का ध्यान बंटाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है। गठबंधन करने पर मायावती ने जवाब दिया कि हम किसी भी चुनाव में किसी भी प्रदेश में किसी से भी गठबंधन के लिए तैयार हैं बशर्ते हमें सम्मानजनक सीटें मिलें, नहीं तो हम अकेले ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं, अभी हाल ही में जेल से छूटे भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर द्वारा उन्हें ‘बुआजी’ कहे जाने पर मायावती ने जवाब दिया कि मेरा मतलब दलित, आदिवासी, पिछड़ी जाति के लोगों व आम जनता से है। बाकी किसी से मेरा कोई संबंध नहीं।
::/fulltext::वैंकेया नायडू ने कहा कि- यह दौरा बेहद खास है. क्योंकि दोनों देश कूटनीतिज्ञ संबंध का 70वां साल मना रहे हैं.
::/introtext::सर्बिया. बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय इन दिनों यूरोप टूर पर गई हुई है. दरअसल सरोज, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं. द्विपक्षीय समझौते के तहत यह प्रति निधिमंडल सर्बिया के दौरे पर पहुंचा. शनिवार को यह प्रतिनिधिमंडल नेशनल एसेंबली के विशेष सत्र में भी शामिल हुआ, जहां उप राष्ट्रपति का संबोधन भी हुआ.
इस दौरान वैंकेया नायडू ने कहा कि- यह दौरा बेहद खास है. क्योंकि दोनों देश कूटनीतिज्ञ संबंध का 70वां साल मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही देश लोकतांत्रिक मूल्यों पर यकीन करते हैं. इस भावना को भी अपने लोगों में पोषित कर उनके जीवन में सुधार ला रहे हैं. नायडू ने कहा कि इसी संसद में 1961 में गुटनिरपेक्ष आंदोलन के पहले शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था. वैंकेया नायडू ने कहा कि भारत और सर्बिया का नजरिया समान है. दोनों में गहरे संबंध हैं, जो दोनों देशों को एक-दूसरे के करीब लाते हैं.
इस दौरान उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू और सर्बिया के प्रेसीडेंट अलेक्जेंडर वुसिस ने आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद और महान वैज्ञानिक निकोला टेस्ला को समर्पित स्टाम्प टिकट जारी किया. नायडू ने सर्बिया पैलेस में वुसिस से व्यापार, रक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत बनाने पर बात की.
::/fulltext::बीजिंग: China, Beijing: चीन में एक गर्भवती महिला के सूप में मरा हुआ चूहा मिलने के बाद यहां के एक प्रसिद्ध रेस्तरां को बंद कर दिया गया. महिला ने आरोप लगाया है कि रेस्तरां के कर्मचारी ने उसे गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने की स्थिति में गर्भपात कराने के लिए पैसे देने का ऑफर दिया. साऊथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, महिला व उसका पति छह सितंबर को प्रसिद्ध जियाबु जियाबु रेस्तरां में खाना खा रहे थे, तभी उन्हें अपने हॉटपॉट में मरा हुआ चूहा मिला.
महिला के पति मा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में रेस्तरां के कर्मचारी को बताया और उसे गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ने पर गर्भपात कराने के लिए पैसे का ऑफर दिया गया. मा ने कहा कि उसे कर्मचारी ने कहा कि अगर आप शिशु के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो तो हम आपको गर्भपात कराने के लिए तीन हजार डॉलर (20 हजार युआन) दे सकते हैं.