Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
कैनबरा (वीएनएस/आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के पूर्व वित्तमंत्री स्कॉट मॉरिसन देश के 30वें प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। सरकार में नेतृत्व को लेकर बीते एक सप्ताह से चल रही खींचतान के बाद शुक्रवार को हुए मतदान के बाद यह फैसला किया गया।
`सीएनएन` ने पार्टी से जुड़ीं नोरा मरीनो के हवाले से बताया कि पार्टी के कंजरवेटिव धड़े के सदस्य और पूर्व आव्रजन मंत्री मॉरिसन गृहमंत्री पीटर डटन को हराकर इस पद तक पुहंचे हैं। मॉरिशन को 45 वोट मिले, जबकि डटन को 40 वोट मिले।
मरीनो ने कहा कि पर्यावरण व ऊर्जा मंत्री जोश फ्रिडेनबर्ग को उप प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया है। 2015 में देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले मैल्कम टर्नबुल की पकड़ सरकार से ढीली होती जा रही थी। टर्नबुल ने गुरुवार को कहा कि वोट के बाद वह संसद छोड़ देंगे। `एबीसी` न्यूज के अनुसार, बतौर प्रधानमंत्री मीडिया को अपने आखिरी संबोधन में टर्नबुल ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें अपनी उपलब्धियों पर गर्व है, लेकिन उन्होंने नेतृत्व को लेकर इस सप्ताह हुई खींचतान पर भी हमला बोला।
उन्होंने कहा, `इस महान राष्ट्र का नेता बनना एक सौभाग्य रहा है। मुझे आस्ट्रेलिया और यहां के लोगों से प्यार है। हम इस देश में अपने लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। हमें इस पर गर्व और खुश होना चाहिए।
सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने भ्रामक राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त सैकड़ों अकाउंट, समूहों और पेजों की पहचान करके उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने भ्रामक राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त सैकड़ों अकाउंट, समूहों और पेजों की पहचान करके उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है. ये अकाउंट और पेज ईरान और रूस से जुड़े हैं. फेसबुक ने मंगलवार को कहा कि उसने रूस और ईरान से जुड़े 652 पेजों, समूहों और अकाउंट को "अनुचित गतिविधियों" के लिये अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. इसमें राजनीतिक सामग्री साझा करना भी शामिल है.
उल्लेखनीय है कि फेसबुक 2016 के राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के लिये रूसी एजेंटों द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर अभियान चलाने की बात सामने आने के बाद अपनी नीतियों को मजबूत करने में जुटा है. इसी प्रकार, अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क भी भ्रामक राजनीतिक अभियानों के खिलाफ सक्रिय कदम उठा रहे हैं. फेसबुक के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भी गड़बड़ी में लिप्त रहने पर 284 अकाउंट बंद करने की जानकारी दी है.
इनमें से कई अकाउंट ईरान में बनाये गये हैं. सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने कहा कि सामग्री की समीक्षा अभी पूरी नहीं हुयी है और ये भी बताने से मना किया इन अकाउंट से किस तरह का काम किया गया है. हालांकि, उसने इसकी सूचना अमेरिका और ब्रिटेन सरकार को दे दी है. साथ ही ईरान पर प्रतिबंध के मद्देनजर इसकी जानकारी अमेरिका के वित्त और विदेश विभाग को भी दी गयी है. फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा, "बहुत कुछ है, जिसके बारे में हम नहीं जानते हैं। लोगों के साथ-साथ देश भी हर संभव तरीके से सेवाओं का दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं."
जेनेवा: संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव एवं नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कोफी अन्नान का निधन हो गया. वह 80 साल के थे. कोफी अन्नान कुछ समय से बीमार थे. कोफी अन्नान के फाउंडेशन ने यह जानकारी दी. फाउंडेशन ने एक बयान में कहा, 'बड़े दुख के साथ अन्नान परिवार और कोफी अन्नान फाउंडेशन यह घोषणा करते हैं कि संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कोफी अन्नान का बीमारी के बाद शनिवार, 18 अगस्त को निधन हो गया है.