Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
खास बातें
मुंबई: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के मोताला तहसील में प्रशासन की निष्ठुरता से एक बुजुर्ग की जान चली गई. बुजुर्ग की पत्नी पंचफूला गवई ने तहसीलदार को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उसके 65 साल के पति की मौत भूखमरी की वजह से हुई है. उनका आधार लिंक नहीं हो पाने से राशन दुकानदार में गेहूं और चावल नहीं दिया. 2 दिन तक अन्न का एक भी दाना नहीं मिलने से बुजुर्ग पति गोविंद गवई की मौत हो गई.
28 सितंबर को लिखे पत्र में पत्नी पंचफूला ने बताया है कि उसके पति की 22 सितंबर को मौत हो गई. दोनों अकेले रहते थे उनके कमाई का कोई जरिया नहीं है. आधार लिंक नही होने का बहाना बताकर दुकानदार ने 2 महीने से गेहूं-चावल देना बंद कर दिया था. पत्नी के मुताबिक. पति ने तहसील कार्यालय में चक्कर लगाया था लेकिन बात नही बनी. आखिरकार भूख से पति की मौत हो गई.
पत्नी ने तहसीलदार को लिखे पत्र में संबंधित राशनिंग अधिकारी और राशन दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. इस बीच जिले के उप विभागीय अधिकारी सुनील विनचंकर ने शिकायत मिलने की पुष्टि कर मामले की जांच किये जाने की बात कही है.
गुजरात के प्रसिद्ध हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों को करोड़ों का तोहफा दिया है। सावजी ढोलकिया ने कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी पर खुश होकर अपने तीन कर्मचारियों को मर्सिडीज बेंज कारें गिफ्ट की हैं। हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन ढोलकिया इस बार अपने तीन कर्मचारियों को (जिन्होंने नौकरी के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं) मर्सिडीज बेंज दी है। इन कर्मचारियों को कार की चाबियां गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीं।
एक करोड़ रुपए की जीएल फॉर्मेटिक मॉडल वाली कारें बतौर सरप्राइज गिफ्ट दी गई हैं। निलेश जाड़ा (40), मुकेश चांदपारा (38) और महेश चांदपारा (43) शुरुआती दौर में कंपनी में शामिल हुए थे और प्रबंधन समेत कई विभागों की देखभाल कर चुके हैं। यह उपहार इन तीनों को दिया जाना है।
ढोलकिया ने बताया कि 'ये तीनों जब कंपनी में आए थे तो इनकी उम्र करीब 13 से 15 वर्ष की थी। इन्होंने सीखने की शुरुआत डायमंड कटिंग और उसे पॉलिश करने से की थी। अब ये अपने काम में महारथी ही नहीं, बल्कि बहुत वरिष्ठ भी हैं और हमारी कंपनी के भरोसेमंद लोगों में से हैं।
कार मिलने पर क्या बोले कर्मचारी : मर्सीडीज की चाबियां मिलने के बाद कर्मचारी निलेश जाड़ा ने कहा कि 'यह उपहार इस बात का सर्टिफिकेट है कि मैं ईमानदारी से काम कर रहा हूं। जब आप अपना काम ईमानदारी और शिद्दत के साथ करते हैं तो आपको एक बेहतर परिणाम मिलता है और यह इस बात का उदाहरण है। फिलहाल इनोवा से चलने वाले जाड़ा ने कहा कि मेरे मालिक देने पर यकीन करते हैं न कि कुछ पाने में।
दीपावली पर बोनस में दिए थे फ्लैट्स और कार : सावजी ढोलकिया उस वक्त पूरे देश में सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 2014 में दिवाली बोनस के तौर पर अपने कर्मचारियों को 491 कारें और 207 फ्लैट दिए थे। उन्होंने 2016 में दिवाली से पहले कर्मचारियों में 1260 कारें और 400 फ्लैट बांटे थे। हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स में करीब 5500 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इस कंपनी का सालाना टर्नओवर छह हजार करोड़ रुपए का है।
इस परिवाद में कहा गया कि व्यापमं घोटालों में जो दस्तावेज पेश किए गए हैं, वह फर्जी है. इन दस्तावेजों को पेश करने के लिए दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सिंधिया, प्रशांत पांडे को जिम्मेदार ठहराया गया.
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की विशेष अदालत के न्यायाधीश सुरेश सिंह द्वारा दिए गए आदेश पर श्यामला हिल्स थाने की पुलिस ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ और आईटी विशेषज्ञ प्रशांत पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. भोपाल जोन तीन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शशांक गर्ग ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, "न्यायालय के निर्देश पर चार लोगों के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज पेश करने, धोखाधड़ी में शामिल होने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है." गौरतलब है कि भाजपा के विधि प्रकोष्ठ की ओर से अधिवक्ता संतोष शर्मा ने राजनीतिक मामलों के लिए बनी विशेष अदालत के न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में एक परिवाद दायर किया था.
इस परिवाद में कहा गया कि व्यापमं घोटालों में जो दस्तावेज पेश किए गए हैं, वह फर्जी है. इन दस्तावेजों को पेश करने के लिए दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, सिंधिया, प्रशांत पांडे को जिम्मेदार ठहराया गया. इस परिवाद के आधार पर बुधवार को न्यायाधीश ने श्यामला हिल्स थाने की पुलिस को चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच के आदेश दिए. दिग्विजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने ने एक्सेलशीट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को गुमराह किया है. न्यायालय से मांग की गई थी कि ऐसे नेताओं के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए.
गौरतलब है कि पिछले दिनों ही दिग्विजय सिंह ने भोपाल की अदालत में व्यापमं घोटाले को लेकर अपील की थी. इसके साथ उन्होंने 27,000 पन्नों की चार्जशीट भी संलग्न की थी.
::/fulltext::