Sunday, 31 August 2025

4730::/cck::

 इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में किसी भी रूप में प्रचारित होने वाली अश्लील सामग्री, पोर्न के प्रसार को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है.....

::/introtext::
::fulltext::

देहरादून. हाईकोर्ट ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को अश्लीलता फैला रही पोर्न साइट्स को बंद करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने केंद्र की 2015 की अधिसूचना का पालन करते हुए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में किसी भी रूप में प्रचारित होने वाली अश्लील सामग्री, पोर्न के प्रसार को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है. 

कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि इस संबंध में जारी अधिसूचना का मोबाइल कंपनियों ने अनुपालन किया या नहीं. कोर्ट ने केंद्र सरकार को 11 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिया और कहा कि आईएसपी लाइसेंस धारक अगर आदेश का पालन नहीं करते हैं तो केंद्र सरकार उनके लाइसेंस निरस्त करे.

कोर्ट के सामने यह तथ्य भी आया कि देहरादून के भाऊवाला में किशोर के साथ सामूहिक दुष्कर्म को मामले में आरोपियों ने पोर्न देखना स्वीकार किया है. केंद्र सरकार ने 2015 में अधिसूचना जारी कर कंपनियों से आईटी एक्ट के तहत इन साइट्स को बंद करने को कहा था. कंपनियों ने इन साइट्स को ब्लॉक नहीं किया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा एवं न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ ने बृहस्पतिवार को सुनवाई करते हुए सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर लाइसेंस धारकों को 31 जुलाई 2015 की केंद्र की अधिसूचना का पालन करने और पोर्न साइट्स ब्लॉक करने का आदेश जारी किया.

कोर्ट ने कहा कि 2015 की अधिसूचना पर्याप्त न हो तो आईटी एक्ट 2000 का सहारा लिया जाए. कोर्ट ने कहा कि यदि इंटरनेट सर्विस लाइसेंस होल्डर 31 जुलाई 2015 की अधिसूचना का पालन नहीं करते हैं तो केंद्र सरकार उनका लाइसेंस निरस्त करे.

::/fulltext::

4675::/cck::

 के आवास पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और एक हथगोला फेंका, हथगोला नहीं फटा और कोई हताहत नहीं हुआ.....

::/introtext::
::fulltext::
मेरठ। सरधाना विधानसभा सीट से के मेरठ स्थित आवास पर बुधवार देर रात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और एक हथगोला फेंका। हथगोला नहीं फटा और कोई हताहत नहीं हुआ। जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा विधायक संगीत सोम बुधवार देर रात एक निजी कार्यक्रम से माल रोड स्थित आरए लाइन में बंगला नंबर सात पर लौटे थे जो उनका आवास है। उनके लौटने के कुछ देर बाद ही एक कार से आये बदमाशों ने आवास परिसर के बाहर से गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उन्होंने एक हथगोला भी अंदर फेंका, हालांकि उसमें विस्फोट नहीं होने से किसी को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ।
 
उन्होंने बताया कि हमले के वक्त सोम के सुरक्षाकर्मी भी आवास पर मौजूद थे। घटना के बाद बदमाश कार से फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सतपाल, पुलिस अधीक्षक (सदर) रणविजय सिंह, खुफिया विभाग की टीम, बम निरोधक दस्ता और अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं।
 
प्रवक्ता ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने हथगोला निष्क्रिय कर दिया है। फॉरेंसिक टीम मौके से नमूने ले रही है। कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात विधायक संगीत सोम के मकान पर हमला हुआ है। बदमाश कार में आए थे। उन्होंने गोलियां चलाईं और हथगोला फेंका। मकान परिसर से हथगोला और गोली के खोखे मिले हैं।
 
उन्होंने बताया कि हथगोले में पिन नहीं है और वह पुराना भी लग रहा है। विशेषज्ञ टीम इसकी जांच कर रही है। कुमार ने कहा कि यह आतंकवादी हमला नहीं लग रहा है। हालांकि अभी शुरुआती चरण में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। मामले की जांच के बाद ही हमले के कारण का पता चलेगा।
 
संगीत सोम ने बताया कि मैं रात पौने एक बजे घर लौटा। सुरक्षाकर्मी भी अंदर जा चुके थे। करीब 1 बजे गोलियों की आवाज सुनाई दी। सुरक्षाकर्मी दरवाजे की ओर दौड़े, तभी बदमाशों ने ग्रेनेड अंदर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि मैंने कप्तान को उसी समय सूचित किया। पुलिस तफ्तीश में जुटी है। न तो फिलहाल मेरा किसी से ऐसा विवाद है और न ही किसी ने हाल-फिलहाल कोई धमकी ही दी थी।
::/fulltext::
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total910664

Visitor Info

  • IP: 216.73.216.18
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2025-08-31