Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर में 13 साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहे शहरी नगर निकाय चुनाव में सोमवार को जम्मू, राजौरी, पुंछ में मतदाताओं की लंबी कतारे देखने को मिल रही हैं जबकि घाटी में मतदान केंद्रों पर छिटपुट लोग ही नजर आए. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के बाद गांधी नगर, आर.एस.पुरा, अरनिया, जुरियां, खौर, अखनूर, बिश्नाह, नौशेरा, सुरंकोट, कलाकोट और अन्य जगहों पर मतदान करने के लिए उत्साहित मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी. सुबह सात से शुरू हुआ मतदान चार बजे तक मतदान होगा. मतगणना 20 अक्टूबर को होगी. आतंकवादियों की धमकी के मद्देनजर मतदान केंद्रों और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
Jammu-Kashmir Civic Body Polls Live Updates:
-मतदान शाम चार बजे समाप्त होगा. चुनाव राज्य के 1,145 नगर पालिका वाडरे में से 422 के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे हैं.चार चरणों में होने वाले नगरपालिका चुनाव के लिए 1,204 उम्मीदवार मैदान में हैं, जो 16 अक्टूबर को संपन्न होगा. मतगणना 20 अक्टूबर को होगी.
-जम्मू में जहां लोग मतदान को उत्साहित दिख रहे हैं, वहीं कश्मीर में नजारा बिल्कुल इसके उलट देखने को मिल रहा. क्योंकि निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान दो प्रमुख दलों नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा किए गए बहिष्कार के बीच हुआ है.एक मतदान अधिकारी ने बताया कि बारामुला नगर परिषद के लिए पहले दो घंटों में कुल 218 वोट पड़े हैं.अधिकारी ने कहा कि बडगाम में एक नगरपालिका वार्ड में सुबह नौ बजे तक सिर्फ चार वोट पड़े, जबकि बांदीपोरा जिले के एक मतदान केंद्र में आठ वोट डाले गए, जहां दो घंटे में 187 वोट पड़े हैं.
-बारामूला के एक पोलिंग सेंटर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा मतदान. आतंकियों की धमकी पर बेहद संवेदनशील माहौल में हो रहे चुनाव.
-राजौरी के एक बूथ पर मताधिकार के प्रयोग के लिए उत्साह के साथ लाइन में लगे मतदाता. सूबे में शहरी निकाय के पहले चरण के वोट आज डाले जा रहे हैं.
-चुनाव को देखते हुए दक्षिण कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड की गईं, अन्य जगह स्पीड घटाकर 2G किया गया .
-आतंकियों की धमकी के बीच मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बल तैनात हैं.
पटना. मनचले स्कूल की छात्राओं से छेड़खानी करते थे. वे हॉस्टल की दीवारों पर गंदी बातें लिख देते थे. छात्राओं ने इसका विरोध किया तो उन्हें गुस्सा आ गया. उन्होंने हॉस्टल में घुसकर छात्राओं को जमकर पीटा.
हमले में घायल 35 छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिनमें 15 की हालत चिंताजनक बनी हुई है.घटना सुशासन का ढोल पीटने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्य बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज स्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका स्कूल की है.
जानकारी के अनुसार मनचलों ने हॉस्टल की दवारों पर अश्लील बातें लिख दी थीं. शनिवार की शाम में स्कूल की कुछ छात्राएं मैदान में खेल रही थीं. इसी दौरान कुछ मनचले उनपर अभद्र टिप्पणी करने लगे. दीवारों पर अश्लील बातों के कारण पहले से भड़कीं छात्राओं ने इसपर आपत्ति दर्ज की. उन्होंने मनचलों की शिकायत अध्यापकों से की.
अध्यापक और विद्यालय प्रधान जब मनचलों को समझाने गए तो वे उनसे भी उलझ गए. फिर, मनचले अपने अभिभावकों को बुलाकर ले ले आए और गुंडई पर उतरी भीड़ ने विद्यालय पर हमला बोल दिया. उन्होंने वहां की सभी छात्राओं और शिक्षकों के साथ बेरहमी से मारपीट की. घटना में 35 छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. घटना के बाद पुलिस ने घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया.
घटना में घायल 15 छात्राओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस बीच जिलाधिकारी के आदेश पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. एसडीओ के अनुसार घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस आरोपितों को खोज रही है, हालांकि अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उधर, तनाव को देखते हुए पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सांसद रंजीत रंजन लड़कियों को देखने अस्पताल पहुंचीं. शनिवार की देर रात्रि सांसद रंजीत रंजन ने अस्पताल पहुंच कर उनका हालचाल जाना.
घटना के संबंध में जोनल आइजी ने बताया कि छात्राओं ने एक स्थानीय लड़के मोहन को फब्तियां कसने से मना किया. इसके बाद मोहन अपनी मां तथा कुछ अन्य महिलाओं के साथ पहुंचा तथा मारपीट शुरू कर दी. आइजी के अनुसार घटना में घायल 15 लड़कियां अभी भी अस्पताल में हैं. घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा चुकी है. उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.