Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
दंतेवाड़ा. पुलिस एक और बड़ी सफलता मिली है. किरंदुल पुलिस ने चोलनार ब्लास्ट मामले में फिर से 5 जनमिलिशिया नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये चारों नक्सली बड़े नक्सलियों के इशारे पर घटनाओं को अंजाम देते थे. इस घटना के अलावा बड़े नक्सलियों के लिए रैकी करने जैसे कामों में भी लिप्त थे. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में देवा कुंजामी, कोसा, बावन कुंजामी, भीमा नेताम, बावन कर्मा शामिल है. ये नक्सली 4 साल से नक्सली संगठन जुड़कर पोस्टर, बैनर, नक्सलियों के लिए रैकी करने जैसे तमाम काम में शामिल थे. किरंदुल थाना क्षेत्र के सरपंच पारा पेरपा से इनकी गिरफ्तारी हुई है. चोलनार ब्लास्ट में मलंगीर दलम के बड़े नक्सलियों के इशारे पर ये नक्सली ब्लास्ट की वारदात में सक्रिय थे.
पुलिस पकड़े गए सभी नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी नक्सलियों के जुड़े होने का खुलासा हो सकता है. ऐसे में इन नक्सलियों की गिरफ्तारी से ये माना जा रहा है कि पुलिस को आगे भी इस ब्लास्ट के संबंध में कई और महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सकते हैं. बता दें कि 18 मई को नक्सलियों ने एक आईडी ब्लास्ट किया था जिसमें 7 जवान शहीद हो गए थे. इसके पहले भी किरंदुल पुलिस 4 नक्सलियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
::/fulltext::रायपुर। मंत्री के कथित सेक्स सीडीकांड मामले में सीबीआई की तेज होती जांच के बीच सियासत भी तेज होते जा रही है. सीबीआई के राडार में आने के बाद कारोबारी रिंकू खनूजा की संदिग्ध मौत को सियासी तौर पर एक बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में कांग्रेस जुट गई है. कांग्रेस रिंकू खनूजा के मौत के सहारे भाजपा, सरकार और सीबीआई को घेरने में जुट गई है. कांग्रेस ने रिंकू खनूजा की मौत की पूरी जानकारी लेने और उनके परिजनों से बात करने के लिए 8 सदस्यों की एक समिति बना दी है. आज समिति के सदस्य रिंकू खनूजा के परिजनों से मिलने शाम 4 बजे उनके घर पहुँचेंगे. कांग्रेस की ओर से जो 8 नेता रिंकू के परिवार वालों से मिलेंगे उन्में- महापौर प्रमोद दुबे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय, धमतरी विधायक गुरुमुखसिंह होरा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र छाबड़ा, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी शामिल है. कांग्रेस का आरोप है कि रिंकू की मौत संदिग्ध परिसस्थितियों में हुई है. लिहाजा इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए.
::/fulltext::रायपुर। इनकम टैक्स विभाग ने साल की सबसे बड़ी दबिश दी है (IT Raid)। आज सुबह आईटी की टीम ने राजधानी सहित राज्य के कई बड़े कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक रायपुर के सबसे हाईटेक कॉलोनी में से एक स्वर्णभूमि के मालिक राजेश अग्रवाल के ठिकानों पर सुबह से आईटी की कार्रवाई चल रही है। राजेश अग्रवाल के घर, दफ्तर और कॉलोनी स्थित बुकिंग आफिस में भी करवाई चल रही है। जानकारी के मुताबिक स्वर्ण भूमि के मालिक राजेश अग्रवाल के बिलासपुर लिंक रोड स्थित पुश्तैनी मकान समेत रायपुर के स्वर्णभूमि सोसाइटी में क्लब हाउस के सामने स्थित बंगले और उनके कई पार्टनरों के घर आईटी की दबिश दे रही है। वहीं कुछ अन्य कारोबारी के ठिकानों पर भी इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी है। रायपुर और बिलासपुर में कोल व्यवसाई है पवन अग्रवाल और राजेश अग्रवाल रामा ग्रुप के नाम से बिलासपुर में भी कई प्रोजेक्ट हैं रायपुर में भी स्वर्णभूमि के नाम से बड़ा प्रोजेक्ट है जिसमें कई अधिकारियों और मंत्रियों के बंगले भी हैं बिलासपुर का रहने वाला है इस प्रोजेक्ट का मालिक है।
::/fulltext::अंबिकापुर. सीएम चेहरा की हमें आवश्यकता नहीं है, पहले एकजुटता के साथ प्रदेश में चुनाव जीतें, फिर पार्टी हाईकमान जिसे भी मौका देगी, वहीं सीएम का चेहरा होगा. हमारा ध्यान अभी चुनाव में है. यह बाते कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया अंबिकापुर में पत्रकारों के उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे पूछा गया था कि आगामी विधानसभा के लिए कांग्रेस से सीएम के लिए किसका चेहरा सामने किया जायेगा. इस दौरान पुनिया ने कहा कि 15 अगस्त तक 90% सीटों पर प्रत्याशी तय कर हम AICC को भेज देंगे. जिससे जल्द से जल्द सीटों पर प्रत्याशी काम करना शुरू कर दें. पुनिया से जब पूछा गया कि अब तक सरकार नहीं बनी, लेकिन इस बार बन जाएगी यह कैसे तय है जिसके जवाब में पुनिया ने कहा कि अब तक हमारे घर के ही भितरघाती लोग चुनावों में हमें हराते रहे हैं, अब वे विदा हो गए हैं, अब पूरे कार्यकर्ता और पदाधिकारी ग्रास रुट पर काम कर रहे हैं, निश्चित ही चुनाव जीतेंगे.
पुनिया से पूछा गया कि ऐसा नहीं लगता कि आप लोग भाजपा से पीछे चल रहे वे घर-घर जन संपर्क कर रहे हैं और आप अभी भी कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वे हमें फॉलो कर रहे हैं, हम उनसे आगे चल रहे हैं, सड़क पर विकासयात्रा निकलना क्या है? विकास यात्रा तो गांवों में निकालनी चाहिए, ताकि पब्लिक समझ सके, सड़कों पर यात्रा निकाल कर किसे दिखा रहे हैं.पुनिया ने बताया कि अब तक बिलासपुर, रायपुर, बस्तर एवं सरगुजा में आज शाम तक 73 विधानसभा क्षेत्रों में हम संकल्प शिविर पूर्ण कर चुके हैं. हमने ग्रास रुट पर अनुभाग, पारा, मोहल्ला के सभी र्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट, कांग्रेस का इतिहास एवं रणनीति सहित सरकार की विफलता को कार्यकर्ताओं तक पहुंचा रहे हैं, जिससे वे जनता के बीच कांग्रेस के पक्ष को मजबूती से रख सकें. उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसी भी दल से गठबंधन की आवश्यकता नहीं दिखती है, हम 90 सीटों पर पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर चुनाव तक जरूरी होगी तो जो दल हमारे विचारधारा से मेल खाते हैं, उनसे गघबन्धन किया जाएगा. वर्तमान उप चुनावों में विपक्षी एकता देखी जा चुकी है, भाजपा को लोगों ने नकार दिया है.
::/fulltext::