Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। अश्लील सीडी कांड में कारोबारी रिंकू खनूजा की खुदकशी के बाद राजनीति गरम हो गई है। इस मामले को लेकर गुरुवार को कांग्रेसियों ने पत्रवार्ता करके अपनी बात मीडिया के सामने रखी। कांग्रसियों ने कहा कि रिंकू की मौत सुनियोजित हत्या है। कांग्रेस ने सेक्स सीडी कांड और रिंकू खनूजा मौत मामले की जांच एक साथ किये जाने की मांग करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में जांच कराई जानी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता किरणमयी नायक ने कहा कि हमने निरीक्षण के दौरान पाया कि रिंकू की सुनियोजित हत्या की गई है। यह बात रिंकू खनूजा की मौत के बाद सामने आई तस्वीर और घटना स्थल से साबित होता है। कि यह आत्महत्या नहीं है। बल्कि सोची समझी साजिश के तहत ऐसा किया गया है। प्रवक्ता किरणमयी ने कहा कि यह हत्या इसलिए की गई है कि बीजेपी के प्रभावशील नेता जांच के दायरे में आ रहे थे। उन्होंने कहा कि घटनास्थल को सील नहीं किया गया। फोरेंसिक एक्सपर्ट भी जांच करने नहीं पहुंचा।
फ्रवक्ता किरणमयी ने कहा कि रिंकू खनूजा की हाइट साढ़े 5 फीट के करीब थी, लेकिन घटनास्थल पर सीलिंग की हाइट 5 फीट से ज्यादा नहीं है। नॉयलान की रस्सी में नॉट जिस तरीके से बंधी है, उसे अकेले व्यक्ति नहीं बांध सकता। रिंकू खनूजा के एक पैर में गीली मिट्टी पाई गई है, जो घटनास्थल पर कहीं नही थी। खनूजा के पंजों पर खून का जमाव हो गया था, लेकिन यदि उसका घुटना मुड़ा होता तो खून का यह जमाव पंजों पर नहीं आ सकता था। रिंकू खनूजा की जीभ काली पड़ी हुई थी। यह उस अवस्था में होता है जब शरीर को मिलने वाले ऑक्सीजन को तुरंत पूरी तरह रोक दिया जाए। उन्होंने कहा एक मौत संदिग्ध है। मृतक का जल्दबाजी में पोस्टमॉर्टम किया गया, जो कही न कही पूरे मामले में संदेह पैदा करते करता है। किरणमयी का यह भी आरोप है कि रिंकू खनूजा को अन्य स्थान पर मारकर उसके शव यहां लाया गया है। कांग्रेस ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि लवली खनूजा और कैलाश मुरारका के साथ एक उद्योगपति का नाम आ रहा था, लेकिन इन्हें लेकर सीबीआई ने क्या किया? किरणमयी नायक ने सीबीआई के अधिकारी रिछपाल सिंह पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनका पुराना रिकॉर्ड रहा है। बिलासपुर के एक मामले की जांच से भी वह जुड़े हुए है, जिस मामले में आज तक कुछ नहीं हो सका है। डॉ. राकेश गुप्ता ने कहा कि सीन ऑफ क्राइम झूठ नहीं कहता। जब किसी व्यक्ति को लटकाया जाएगा तो उसके वजन के आधार पर पैर हवा में होगा तभी घुटन होगी और व्यक्ति की मृत्यु होगी। ऐसे संदेहास्पद मौत पर पोस्टमार्टम के दौरान एक निष्पक्ष व्यक्ति खड़ा होना चाहिए, लेकिन खड़ा क्यों नहीं किया गया? वरिष्ठ वकील फैसल रिजवी ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद अचानक सीबीआई जाग गई है। रिजवी ने बताया कि विनोद वर्मा को मोहरा बनाया गया। उनकी गिरफ्तारी के लिए रायपुर पोलिस की टीम दो दिन पहले से ही दिल्ली में बैठी थी।
दंतेवाड़ा। सर्चिंग पर निकले जवानों ने गुरुवार अल सुबह 1 महिला सहित 4 नक्सलियों को 2 नग टिफिन और डेटोनेटर बम के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए सभी नक्सलियों की चोलनार आईईडी धमाके में अहम भूमिका थी। अब तक पुलिस ने चोलनार धामके में शामिल 15 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा किया है। बहरहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा पुलिस के जवानों की टीम पेरपा के जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी, इसी दौरान पहाड़ी में उन्होंने 4 नक्सलियों को धर दबोचा। जवानों की टीम ने नक्सलियों के पास से 2 नग टिफिन बम और डेटोनटर भी बरामद किया है। ज्ञत हो कि पुलिस ने 5 दिन पहले ही पुलिस ने इस घटना में शामिल एक लाख के इनामी नक्सली भीमा कोड़ोपी को गिरफ्तार किया था।
::/fulltext::रायपुर। बोरियाखुर्द तालाब के सामने मुख्य मार्ग पर पूर्व में डुंडा क्षेत्र की शराब दुकान बोरियाखुर्द बस्ती से 100 मीटर की दूरी पर खोले जाने के विरोध में ग्रामवासियों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। घर-घर से महिलाओं ने निकलकर शराब के विरोध में न केवल धरना दिया वरन लोगों को आवाजाही के दौरान मीठा ठंडा शरबत वितरित कर शराब न पीने की अपील की। धरने में पूर्व सरपंच साहू समाज के वरिष्ठ नागरिक रामाधार साहू एवं मोहन साहू ने शराब से जुड़ी बुराईयों का उल्लेख करते हुये इसे घर बर्बादी का प्रमुख कारण बताया। धरना स्थल पर दिनभर महिलाओं ने भजन कीर्तन किया। धरने को संबोधित करते हुये कांग्रेस नेता शेख शकील ने कहा कि यह सरकार एक तरफ शराबबंदी की बात करती है वहीं दूसरी ओर शराब दुकान खोली जा रही है। जनता के विरोध के बावजूद शराब दुकान का बस्ती में खोला जाना गलत है। धरने में रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री शेख शकील युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश दीप शर्मा गौतम साहू कृपाराम साहू रामबाई साहू आरती साहू कुमारी बाई साहू दुलारी यादव रूकमणी यादव जीना बाई यादव प्रेमिन बाई साहू बसंती यादव बिसाहिन बाई सहित अनेक ग्रामीण शामिल हुये।
::/fulltext::ट्रांसजेंडर डे के मौके पर 15 अप्रैल से कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी, जिसमें 100 ट्रांसजेंडर्स ने हिस्सा लिया था।
रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडकल कॉलेज में रविवार शाम को आयोजित सेंट्रल इंडिया के पहले ट्रांसजेंडर ब्यूटी कांटेस्ट में अदाएं देखकर दर्शक वाह-वाह कर उठे। हुश्न की मलिका जैसी अदाओं के क्या कहने..सीटी पर सीटी और तालियों से गूंजता रहा सभागार। बॉलीवुड के नगमे-दे दे प्यार दे..., सुन जालिमा मेरे....पर उन्होंने समां को सुहाना बना दिया। आयोजन जेसीआई रायपुर राइस सिटी, जेसीआई रायपुर ईवा, जेसीआई रायपुर स्टार और स्मार्ट सिटी के संयुक्त तात्वावधान में किया गया। ट्रांसजेंडर डे के मौके पर 15 अप्रैल से कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी, जिसमें 100 ट्रांसजेंडर्स ने हिस्सा लिया था। इनमें से 18 फाइनल राउंड में पहुंचे।
तीन राउंड में आयोजित हुआ फैशन शो
रैंप वॉक के पहले स्पेशल ड्रेसप और गेटप के बीच तीन राउंड में फैशन शो हुआ। पहला ब्राइडल राउंड राष्ट्रीय और अंचल स्तर के परिधान में हुआ। दूसरा राउंड समर वियर था, जिसके लिए नेशनल फैशन डिजाइनर ट्रांसजेंडर सिद्धांत ने विशेष ड्रेसप सलेक्ट किया था। तीसरा राउंड इंट्रो राउंड था जिसमें सभी ने अपना परिचय दिया। वीणा सेंदरे मंदिर हसौद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सेकेंड रनरअप जारा खान और थर्ड रनरअप ऐली महानंद रहीं।
आत्मविश्वास से बड़ी कोई चीज नहीं
ब्यूटी कांटेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली वीणा सेंदरे का कहना है कि आत्मविश्वास से बड़ी कोई चीज नहीं है। मैं बतौर ब्यूटी आर्टिस्ट काम कर रही हूं। सेकेंड रनरअप जारा ने इस खिताब का श्रेय अपनी मां को दिया। ऐली ने कहा कि उन्हें एक्सेप्ट करने में परिवारवालों दिक्कत होती थी, लेकिन आज उनकी काबिलियत पर पूरे परिवार को गर्व है।
::/fulltext::