Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले काचेवानी, गंगाझरी एवं गोंदिया रेलवे स्टेशनों में मेंटेनेस के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 11 जून से 13 जून तक तक नॉनइंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। नॉन-इंटरलाकिंग का कार्य 11 जून को काचेवानी स्टेशन, 12 जून को गंगाझरी स्टेशन पर किया जाएगा। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों को रद्द, कुछ गाड़ियों विभिन्न स्टेशनों में नियंत्रित एवं गंतव्य से पहले समाप्त किया जा रहा है, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैः-
रद्द होने वाली गाड़ियां
1. दिनांक 11 एवं 12 जून को यात्री गाड़ी संख्या 68714/68715 इतवारी-गोंदिया़-इतवारी, मेमू रद्द रहेगी।
2. दिनांक 11 एवं 12 जून को यात्री गाड़ी संख्या 78819/78820 बल्लारशाह-गोंदिया़-बल्लारशाह, डेमु रद्द रहेगी।
3. दिनांक 11 एवं 12 जून को यात्री गाड़ी संख्या 78821/78822 गोंदिया़-कटंगी-गोंदिया, डेमु रद्द रहेगी।
4. दिनांक 11 एवं 12 जून को यात्री गाड़ी संख्या 78801/78802 गोंदिया़-कटंगी-गोंदिया, डेमु रद्द रहेगी।
5. दिनांक 11 एवं 12 जून को यात्री गाड़ी संख्या 78807/78808 गोंदिया़-वरसोनी-गोंदिया, डेमु रद्द रहेगी।
6. दिनांक 11 एवं 12 जून को यात्री गाड़ी संख्या 58819/58820 गोंदिया़-समनापुर-गोंदिया, डेमु रद्द रहेगी।
7. दिनांक 11 एवं 12 जून को यात्री गाड़ी संख्या 68723 डोगरगढ-गोंदिया, मेमु रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त/आंशिक रद्द की गयी गाड़ियां
1. दिनांक 10 एवं 11 जून को मुंबई से चलने वाली यात्री गाड़ी संख्या 12105 मुम्बई-गोंदिया- विदर्भा एक्सप्रेस को नागपुर में ही समाप्त की जायेगी! इस गाडी को नागपुर से ही दिनांक 11 एवं 12 जून को यात्री गाड़ी संख्या 12106 गोंदिया-मुंबई-विदर्भा एक्सप्रेस बनाकर मुंबई के लिए रवाना होगी।
2. दिनांक 10 एवं 11 जून को कोल्हापुर से चलने वाली यात्री गाड़ी संख्या 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस को नागपुर में ही समाप्त की जायेगी! इस गाडी को नागपुर से ही दिनांक 12 एवं 13 जून को यात्री गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस बनाकर कोल्हापुर के लिए रवाना होगी।
3. दिनांक 10 एवं 11 जून को बरौनी से चलने वाली यात्री गाड़ी संख्या 15231 बरौंनी-गोंदिया एक्सप्रेस को दुर्ग में ही समाप्त की जायेगी! इस गाडी को दुर्ग से ही दिनांक 11 एवं 12 जून को यात्री गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस बनाकर बरौनी के लिए रवाना होगी।
4. दिनांक 11 एवं 12 जून को रायगढ से चलने वाली यात्री गाड़ी संख्या 12069 रायगढ-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस को दुर्ग में ही समाप्त की जायेगी! इस गाडी को दुर्ग से ही दिनांक 11 एवं 12 जून को यात्री गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ जनशताब्दी एक्सप्रेस बनाकर रायगढ के लिए रवाना होगी।
5. दिनांक 11 एवं 12 जून को रायपुर से चलने वाली यात्री गाड़ी संख्या 68721 रायपुर-डोगरगढ मेमू को दुर्ग में ही समाप्त की जायेगी! इस गाडी को दुर्ग से ही दिनांक 12 एवं 13 जून को यात्री गाड़ी संख्या 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू बनाकर रायपुर के लिए रवाना होगी।
6. दिनांक 11 एवं 12 जून को झारसुगुडा से चलने वाली यात्री गाड़ी संख्या 58117 झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर को दुर्ग में ही समाप्त की जायेगी! इस गाडी को दुर्ग से ही दिनांक 12 एवं 13 जून को 58118 गोंदिया-झारसुगुडा पैसेंजर बनाकर झारसुगुडा के लिए रवाना होगी।
परिवर्तन मार्ग से रवाना होने वाली गाडी
1. दिनांक 11 जून को चन्नई से रवाना होने वाली यात्री गाड़ी संख्या 12852 चेन्नई -बिलासपुर एक्सप्रेस बल्लारशाह-नागभीड-गोंदिया के स्थान पर यह गाडी परिवर्तित मार्ग बल्लारशाह-नागपुर-भंडारारोड-गोंदियां होकर चलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान कांकेर जिले के दुर्गकोंदल में आज आयोजित आम समा में नेशनल क्रिकेट 2017 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाली अनोती मंडावी को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमारी अनोती मंडावी ने न सिर्फ कांकेर जिले का बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। उन्होंने आम सभा में कुमारी मंडावी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि नेशनल क्रिकेट 2017 में अनोती मंडावी ने रविशंकर विश्व विद्यालय रायपुर की ओर से छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया था। कुमारी मंडावी कांकेर जिले के विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम कोरोहपाल की रहने वाली हैं।
::/fulltext::मुख्यमंत्री ने कहा - छत्तीसगढ़ है देश का एकमात्र राज्य जो तेन्दुपत्ता संग्रहकों को देता है 700 करोड़ रूपये का बोनस सौ करोड़ के 21 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कुकरेल को मिला तहसील का दर्जा.
छत्तीसगढ़ की जीवनरेखा महानदी के उद्गम स्थल श्रृंगीऋषि पर्वत के समीप नगरी में आज आयोजित विकास यात्रा के माध्यम से विकास की अविरल धारा प्रवाहित हुई। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने यहां शासकीय श्रृंगीऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान के आयोजित आमसभा में करीब सौ करोड़ रूपए के 21 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 60.53 करोड़ की लागत से बनने वाले सोंढूर प्रदायक नहर की नगरी वितरक शाखा से दुगली तक 22 किलोमीटर लंबी नहर का विस्तार कार्य और धमतरी से नगरी तक 61 किलोमीटर लंबे मार्ग का नवीनीकरण कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक सुराज अभियान के माध्यम से उन्होंने जनता की नहर संबंधी मांग को स्वीकृति प्रदान की थी, और उन्हें खुशी है कि इससे क्षेत्र की जीवनरेखा को बदलने का कार्य इसे होगा। मुख्यमंत्री ने आमसभा में कुकरेल उप तहसील को तहसील का दर्जा देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धमतरी जिला प्रधानमंत्री आवास योजना में देश में अव्वल और उज्जवला योजना जैसे अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी रहा है, यही कारण है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपने उद्बोधनों में धमतरी जिले का बार-बार स्मरण करते है और उनके ही आशीर्वाद एवं प्रयासों से हाल ही में रायपुर के केन्द्री से धमतरी के बीच नेरो रेल्वे लाईन को ब्राड गेज रेल्वे लाईन में बदलने का निर्णय लिया गया। लगभग साढे़ पांच सौ करोड़ रूपये कीे लागत से बनने वाले इस ब्राड गेज लाइन से पूरे क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे, इससे इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का एक मात्र ऐसा राज्य है जो तेन्दुपत्ता संग्रहकों को 700 करोड़ रूपये का बोनस राशि बांटता है। तेन्दूपत्ता संग्रहकों को पारिश्रमिक राशि 800 रूपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 15 सौ रूपये और अब ढाई हजार रूपये कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने दो भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के 50 लाख नागरिकों को चार माह के भीतर स्मार्ट फोन प्रदान किया जायेगा। इसके लिए केबल लाईन बिछाने और कनेक्टीविटी बढ़ाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत आयुष्मान योजना प्रारंभ की जा रही है। इससे छत्तीसगढ़ के 37 लाख गरीबों को प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये तक का इलाज के लिए निःशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने यहां 13,722 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा और श्रम विभाग की ओर से 1071 हितग्राहियों को 33 लाख के चेक और सामग्री का वितरण किया तथा 301 कमार परिवारों को छाता, रेडियों तथा डीजल पंप प्रदाय किया। उन्होंने 80 हजार किसानों को 104 करोड़ रूपयें की धान बोनस की राशि भी प्रदाय की। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने की। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि सांसद श्री विक्रम उसेंडी और क्षेत्रीय विधायक श्री श्रवण मरकाम ने भी संबोधित किया। आमसभा में राज्य निःशक्तजन वित्त आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सरला जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू, नगर निगम धमतरी की महापौर श्रीमती अर्चना चौबे, जनपद पंचायत अध्यक्ष नगरी श्रीमती पिंकी शिवराज शाह, नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष श्री नंद यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण एवं पंचायत प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
::/fulltext::सोंढूर मुख्य नहर की वितरक शाखा से दुगली तक 60.53 करोड़ रूपए की लागत से 22 किलोमीटर नहर विस्तार कार्य का भूमिपूजन.
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान आज धमतरी जिले के नगरी में आयोजित विशाल आमसभा में लगभग 100 करोड़ की लागत के 21 निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें उन्होंने लगभग 53 लाख रूपए की लागत से पूर्ण हो चुके 04 कार्यों का लोकार्पण और 97.91 करोड़ रूपए की लागत से स्वीकृत 17 नए कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने 15,637 हितग्राहियों को 2.38 करोड़ रूपए सामग्री और सहायता राशि वितरित की। उन्होंने आम सभा में 13 हजार 722 हितग्राहियों को आबादी पट्टा और श्रम विभाग की ओर से 1071 हितग्राहियों को 33 लाख के चेक और सामग्री का वितरण किया। मुख्यमंत्री आम सभा में जिन कार्यो का भूमिपूजन किया उनमें मुख्य रूप से 60.53 करोड़ रूपए की लागत से सोंढूर प्रदायक नहर की नगरी वितरक शाखा से दुगली तक 22 किलोमीटर लंबी नहर विस्तार कार्य का भूमिपूजन शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 17.13 करोड़ रूपए की लागत से धमतरी से नगरी तक 61 किलोमीटर लंबे मार्ग का नवीनीकरण कार्य और 8.30 करोड रूपए की लागत से धमतरी के कुण्डेल-खिसोरा मार्ग का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने आमसभा में तीन करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले 5.35 किलोमीटर लंबे सिंगपुर, मोहेरा, सरईरूख से बेन्द्राचुवा पहुंच मार्ग और 2.85 करोड़ की लागत से 4.15 किलोमीटर लंबे बोरई से मैनपुर तक के पहुंच मार्ग का भूमिपूजन भी किया।
::/fulltext::