Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज यहां छत्तीसगढ़ के दूरस्थ आदिवासी बहुल जिले के बीजापुर के ग्राम जांगला में आयोजित आमसभा में छत्तीसगढ़ सरकार की तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिए चलायी जा रही चरण पादुका योजना के तहत वंदलापाल भैरमगढ़ निवासी वयोवृद्ध महिला श्रीमती रतनी बाई को मंच में स्वयं अपने हाथों से चरण पादुका पहनाकर उनका आर्शीवाद लिया। इसी तरह उन्होंने राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत धनोरा बीजापुर की बुजुर्ग महिला श्रीमती सोम्मी हपका के कानों में श्रवण यंत्र लगाया। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रतीकात्मक स्वरूप जांगला बीजापुर की श्रीमती गीता वर्गेम को 5 हजार रूपए का चेक, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत माटवाड़ा बीजापुर की श्रीमती पोडिया लेकम को गैस सिलेण्डर और चूल्हा, माटावाड़ा बीजापुर की श्रीमती सुधरीलेकम को ई-रिक्शा, सौर सुजला योजना के तहत इरामनार बीजापुर के किसान श्री जगदीश हुर्रा को स्वीकृति पत्र, वनधन विकास योजना के तहत दुगोली की श्रीमती मुन्नी तेलम को लघु वनोपज प्रसंस्करण मशीन का वितरण किया।
::/introtext::इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी.नड्डा, राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय, बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री दिनेश कश्यप, वनमंत्री श्री महेश गागड़ा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, नीति आयोग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमिताभ कांत, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री अजय सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।
::/fulltext::
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू है, यहां के लोग ईश्वर पर अटूट विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि संतों की कृपा और ईश्वर के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में सुख, शांति है और राज्य लगातार विकास और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री आज कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड स्थित ग्राम डोंगरिया में आयोजित पंच कुंडीय रूद्र महायज्ञ में शामिल हुए। इसके पहले मुख्यमंत्री ने जलेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में नव विवाहित 47 जोड़ों खुशहाल जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। यज्ञ समितियों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को विशाल पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी, कवर्धा विधायक श्री अशोक साहू, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, जिला पंचायत कबीरधाम के अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के संरक्षक श्री लालजी चंद्रवंशी एवं अध्यक्ष श्री नंदलाल चन्द्राकर भी उपस्थित थे।
::/introtext:: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला गांव के प्रवास के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के गरीब परिवारों के लिए आयुषमान भारत योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत गरीबों को 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि चना उत्पादक किसानों को प्रति एकड़ डेढ़ हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए भोजन का अधिकार, स्वास्थ्य सुविधाएं, सड़कों सहित अधोसंरचना विकास के कार्यों, विद्युतीकरण सहित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने डोंगरिया मेला स्थल पर सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 20 लाख रूपये स्वीकृत प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई पुस्तिका “विकास का धाम-मेरा कबीरधाम“ का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से पंडरिया विकासखंड के ग्राम बिसेसरा में सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना प्रारंभ हुआ है, जिससे बड़ी संख्या में गन्ना उत्पादक किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूर्बन मिशन के तहत गांवों का विकास शहरों जैसी अधोसंरचना के साथ हो रहा है। उन्होंने ग्रामीण विद्युतीकरण की जानकारी देते हुए बताया कि मोहगांव में महानगर मुंबई जैसे बिजली पॉवर की सुविधा मिल रही है।
जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के संरक्षक श्री लालजी चंद्रवंशी ने कहा कि डोंगरिया में पंच कुंडीय रूद्र महायज्ञ का दूसरा वर्ष है, इसके आयोजन से समाज में एकता, भाईचारा, आर्थिक और शैक्षणिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को जनहित से संबंधित विभिन्न मांगों का ज्ञापन भी सौपा। कार्यक्रम को जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्री नंदलाल चंद्राकर ने भी संबोधित किया। महायज्ञ में प्रख्यात कथावाचक महाराज श्री विशुद्धानंद सरस्वती कथावाचन कर रहे हैं। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के उन सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की भी तारीफ की है, जो गुमनाम रहकर निःस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जनता की सेवा कर रहे हैं। डॉ. सिंह ने कहा - मैं उन्हें साधुवाद भी देता हूं कि उन्होंने हमारे शासन-प्रशासन का नाम ऊंचा किया है और अपने साथ-साथ हमारी भी विश्वसनीयता बढ़ायी है। मुख्यमंत्री आज सवेरे आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से अपनी मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ की 32वीं कड़ी में प्रदेशवासियों को सम्बोधित कर रहे थे।
::/introtext::डॉ. सिंह ने इस कार्यक्रम में लोक सुराज अभियान 2018 के तीसरे चरण में प्रदेश के अपने सघन और आकस्मिक दौरे के अनुभवों को साझा करते हुए कहा - आप शहर में बैठकर सोच भी नहीं सकते कि गांवों में हमारी बहनें और कमजोर परिस्थितियों के लोग कितना शानदार काम कर रहे हैं। डॉ. सिंह ने कहा - दंतेवाड़ा जिले में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनीता ठाकुर और संतकुमारी राणा ने कभी नक्सल चुनौतियों की चिंता नहीं की और अपने काम में ऐसे रमी हुई है कि वहां के लोग उनकी तारीफ करते हैं। कांकेर जिले के ग्राम बंदाटोला में पटवारी के पद पर काम कर रही बहन मिथलेश्वरी मंडावी से वहां के लोग बेहद खुश हैं। जशपुर जिले में विद्युत कम्पनी के कार्यपालन अभियंता श्री भौमिक ने बड़ी मेहनत से विद्युतीकरण का लक्ष्य समय से पहले पूरा कर दिया, जिससे अन्य क्षेत्रों में भी प्रेरणा का संचार हुआ। डॉ. सिंह ने कहा- लोक सुराज अभियान में ऐसे अनेक मैदानी कर्मचारी और अधिकारी मिले, जिनकी मेहनत और निःस्वार्थ सेवा की तारीफ जनता ने खुलकर की, तो मुझे लगा लोक सुराज अभियान सफल हुआ। यह अपने आप में बहुत अच्छा अनुभव होता है कि लोग स्वर्स्फूत होकर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की तरीफ करें और वह भी अचानक मुलाकत में। इससे पता चलता है कि सुशासन से लोगों की जिन्दगी में खुशी, संतुष्टि और उम्मीद की किरणें जागी हैं।
मुख्यमंत्री ने रेडियोवार्ता में कहा - बहुत से लोगों के नाम नहीं ले पाया हूं। इसका मतलब ये नहीं है कि जिनका नाम लिया, सिर्फ वे ही अच्छा काम कर रहे हैं। बहुत से लोग गुमनामी में रहकर निःस्वार्थ सेवा करते हैं। मैं उन सबकी भी तारीफ करता हूं और उन्हें भी साधुवाद देता हूं कि उन्होंने हमारे शासन-प्रशासन का नाम ऊंचा किया है और अपने साथ हमारी भी विश्वसनीयता बढ़ायी है। निश्चित तौर पर कुछ गड़बड़ियां या काम-काज में ढिलायी भी सामने आयी, ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रूर्बन मिशन के तहत पूर्वी क्षेत्र के राज्यों की दो दिवसीय कार्यशाला में बेहतर प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यशाला भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित की गयी। इसमें छत्तीसगढ़ सहित उड़ीसा, झारखण्ड, बिहार और पश्चिम बंगाल राज्यों ने भाग लिया। कार्यशाला में भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अंतरराज्यीय कार्यशाला में सर्वोत्तम प्रथाओं पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। इसकी जानकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी.मण्डल को आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में रूर्बन मिशन के संचालक श्री दीपक सोनी ने दी।
::/introtext::इस अवसर पर मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) श्री भोस्कर विलास संदीपन भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय रूर्बन मिशन की शुरूआत 21 फरवरी 2016 को राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखण्ड के कुर्रूभाट गांव में की थी।
कार्यशाला में छत्तीसगढ़ द्वारा रूर्बन मिशन पर सर्वोत्तम प्रस्तुतिकरण के जरिये बताया गया कि छत्तीसगढ़ सभी सूचकांकों में अग्रणी रहा। इस जानकारी पर कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी राज्यों ने इसकी प्रशंसा की। छत्तीसगढ़ को बेहतर प्रदर्शन के लिए मुख्य परियोजना प्रबंधक, राष्ट्रीय परियोजना प्रबंधन इकाई, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार सुश्री विनीता हरिहरण एवं उड़ीसा सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री डी.के. सिंह द्वारा ’’बेस्ट परफॉरमिंग स्टेट इन इस्टर्न रिजन अंडर एनआरयूएम’’ का पुरस्कार दिया गया।
श्री सोनी ने बताया छत्तीसगढ़ राज्य पूर्वी क्षेत्रों के राज्यों में ही नही बल्कि पूरे देश में मिशन के क्रियान्वयन में शुरूआत से ही अग्रणी राज्य रहा है। कार्यशाला में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत राज्य के प्रथम एवं द्वितीय चरण के चयनित कुल दस रूर्बन क्लस्टर के लिए तैयार किए गए परियोजना की कुल लागत राशि 912 करोड़ 23 लाख (सी.जी.एफ. मद से राशि रूपए 225 करोड़ एवं अभिशरण मद से राशि 687 करोड़ 23 लाख) है। जिसके विरूद्ध अभी तक 379 करोड़ 44 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर 222 करोड़ 24 लाख का उपयोग किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ में अब तक सभी दस रूर्बन क्लस्टर खुले में शौच मुक्त घोषित हो चुके है। इन सभी क्लस्टरों में ऐसे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ किए गए है। कुल लक्षित दस हजार 397 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए है। जिनमें से तीन हजार 310 आवास पूर्ण किए जा चुके है। 9090 युवाओं की काउंसलिंग कर 3640 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। लक्षित 50875 लाभार्थियों में से 8942 लाभार्थियों को डिजिटल साक्षर किया गया। क्लस्टर के अंतर्गत लक्षित 36601 परिवारों में से 27272 परिवार उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभान्वित हुए है। सभी रूर्बन क्लस्टर में सार्वजनिक परिवहन सुविधा, नागरिक सेवा केन्द्र की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। गांवों के बीच सड़क सम्पर्क के घटक में लक्षित 251.6 किलोमीटर में से 37.4 किलोमीटर सड़क का कार्य पूर्ण कराया गया। गांव की गलियों एवं नालियां निर्माण के के घटक में लक्षित कुल 319.9 किलोमीटर सड़क सह नाली निर्माण कार्यो में से 40.4 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सौर ऊर्जा एवं परम्परागत व्यवस्था के माध्यम से गलियों मंे प्रकाश के लिए लगभग दस करोड़ 80 लाख रूपए की परियोजना पूर्ण की जा चुकी है। स्वच्छ पेयजल के लिए 50875 परिवारों में से 19833 परिवारों को नल-जल स्थल/स्थल जल परियोजना के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध किया जा चुका है तथा नए नल कनेक्शन की कार्रवाई प्रगति पर है। इसी प्रकार कृषि के क्षेत्र में बेहतर कृषि सेवाएं उपलब्ध कराने, सिंचित क्षेत्र में वृद्धि करने एवं सौ प्रतिशत मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार कर विशेषज्ञों के सुझाव अनुसार खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। मिशन के तहत निर्धारित घटकों के साथ ही साथ सभी क्लस्टर में ’ईकोनिक एक्टिविटी’ का चयन कर उसके क्रियान्वयन की कार्रवाई की जा रहा है।
::/fulltext::