Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर, 22 मई 2018। मुख्यमंत्री डा0 रमन सिंह आज विकास यात्रा के लिए बचेली रवाना हुए। तीन दिन में वे सात जिलों का तुफानी दौरा करेंगे। इनमें बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव शामिल हैं। इन सातों जिलों में मुख्यमंत्री 3600 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात देंगे। विकास यात्रा पर रवाना होते समय राजधानी के पुलिस ग्राउंड पर मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि दंतेवाड़ा का बचेली घोर नक्सल इलाका है….मैं वहां यह संदेश देने जा रहा हूं कि नक्सलियों की करतूतों की वजह से वहां विकास के काम रुकने वाले नहीं हैं। 25 मई को जीरम घाटी हमले के पांच बरस पूरे होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि हाईकोर्ट के जस्टिस की अध्यक्षता में जांच आयोग बना है। कमेटी के समक्ष लोग अपना बयान दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इसमें न्याय होगा। राजधानी में चल रही नर्सों और मितानिनों की हड़ताल पर मुख्यमत्री ने चुटकी ली। बोले, चुनावी बरस है, सभी हड़ताल करेंगे।
::/fulltext::मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विगत 14 साल में राज्य के हर क्षेत्र में तरक्की हुई है और हर व्यक्ति के जीवन में बदलाव आया है। अगले पांच वर्ष में छत्तीसगढ़ का चौगुना विकास होगा। डॉ. सिंह ने कहा- किसी को अगर विकास देखना हो तो राज्य के दन्तेवाड़ा, बीजापुर और बस्तर को देखे, सरगुजा को देखे। अगर कोई पूरा छत्तीसगढ़ को घूमकर देखे तो उसे विकास ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कोई गरीब भूखा न सोये, हर मरीज को इलाज की पूरी सुविधा मिले, बच्चों को शिक्षा के बेहतर अवसर मिले, यही तो विकास है।
मुख्यमंत्री आज अपरान्ह प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान बस्तर जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालय जैबेल (विकासखण्ड-बकावण्ड) में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा- सिर्फ विकास यात्रा में ही नहीं बल्कि अन्य अवसरों पर भी मैं बार-बार बस्तर अंचल में आऊंगा और जनता से मिलूंगा। डॉ. सिंह ने आम सभा में उमड़े जनसैलाब को देखकर कहा - जनता के इस जोश ने विकास यात्रा की मेरी विगत छह दिनों की थकान दूर कर दी है। डॉ. सिंह ने आमसभा में भानपुरी से जैबेल होकर करपावण्ड तक सड़क मरम्मत और चौड़ीकरण के लिए मंजूरी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा- जैबेल में महिला सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्राम जैबेल, कोंगरा, पखना, खोरखोसा और छोटे आमाबाल में पेयजल पाइप लाइन विस्तार के लिए छह करोड़ रूपए स्वीकृत किए जाएंगे।
उन्होंने आम सभा में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत छह हजार से ज्यादा हितग्राहियों को सामग्री, चेक और आबादी पट्टे आदि का वितरण किया। इनमें से 3300 परिवारों को आबादी पट्टे और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक हजार 110 गरीब परिवारों की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए। डॉ. रमन सिंह ने आमसभा में लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि इन योजनाओं के जरिए प्रदेश के हर क्षेत्र और हर परिवार में खुशहाली आ रही है। डॉ. सिंह ने कहा- राज्य के किसानों को बोनस देने, गरीबों को एक रूपए किलो चावल, निःशुल्क नमक और पांच रूपए किलो में चना वितरण की शुरूआत पहली बार हमारी सरकार ने की। विकास यात्रा के दौरान प्रदेश के 12 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को आबादी पट्टों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब भूख से मौत नहीं होती। कोई भूखा नहीं सोता। पसिया पीकर जीवन चलाने की मजबूरी खत्म हो गयी है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश के अमीर-गरीब सभी परिवारों सालाना 50 हजार रूपए तक निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस योजना के तहत सबके लिए स्मार्ट कार्ड बन रहे हैं। गरीबों को इलाज के लिए अब आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। तेन्दूपत्ता श्रमिकों की मजदूरी जो वर्ष 2003-04 में 450 रूपए प्रति मानक बोरा थी, उसे क्रमशः बढ़ाते हुए अब 1800 रूपए से बढ़ाकर इस वर्ष 2500 रूपए कर दिया गया है। नक्सल पीड़ित आदिवासी बहुल क्षेत्रों के बच्चों के लिए प्रयास आवासीय विद्यालयों की शुरूआत की गयी है, जहां पढ़ाई के साथ-साथ निःशुल्क कोचिंग लेकर बच्चे अब डॉक्टर और इंजीनियर बन रहे हैं। आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा सुविधाओं का विस्तार हो रहा है और वहां के युवा भी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में चयनित होकर आईएएस और आईपीएस अधिकारी बन रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत अगले चार माह में बस्तर संभाग के सभी गांवों और घरों में बिजली पहंुच जाएगी। इसके लिए काम तेजी से चल रहा है। बीजापुर सहित बस्तर संभाग के हर जिले में अच्छी और बारहमासी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि यह देश और दुनिया की पहली ऐसी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसमें गरीबों को हृदय रोग, कीडनी, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज और लीवर प्रत्यारोपण के लिए भी पांच लाख रूपए तक सहायता मिलेगी। आमसभा को बस्तर के लोकसभा सांसद श्री दिनेश कश्यप ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप, वन और विधि मंत्री श्री महेश गागड़ा और अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती जबिता मण्डावी सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेशव्यापी विकास यात्रा के दौरान बीजापुर जिले के तहसील मुख्यालय भोपालपट्टनम में विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नक्सली विकास का विरोध करते हैं, हम बस्तर में शांति और विकास चाहते हैं। नक्सलियों ने जिन स्कूलों को ध्वस्त किया सरकार ने उन्हें फिर से बनाकर और पोटा केबिन के माध्यम से बच्चों की शिक्षा की बेहतर व्यवस्था की। गांव-गांव को विकास से जोड़ने के लिए अंचल में सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। गांवों का विद्युतीकरण किया जा रहा है, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं। पहले बीजापुर के अस्पताल को देखकर रोना आता था। आज बीजापुर में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहा है। बीजापुर जिले के विकास को देखकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी बीजापुर के जांगला के दौरे पर आए थे। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना में अगले छः माह में हर घर में बिजली के कनेक्शन दे दिए जाएंगें। भोपालपट्टनम के कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप और वन मंत्री श्री महेश गागड़ा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने भोपालपट्टनम में लगभग 312 करोड़ रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने इनमें से लगभग 104 करोड़ रूपए की लागत के कार्यो का लोकार्पण और लगभग 208 करोड़ रूपए की लागत के कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंचल में लगभग 132 करोड़ रूपए की लागत से पुल-पुलियों का निर्माण किया जा रहा है। बीजापुर से भोपालपट्टनम तक बारहमासी सड़क बन गई है। भोपालपट्टनम के पास बन रहे अंतर्राज्यीय पुलों का निर्माण पूर्ण होने पर भोपालपट्टनम व्यापार और व्यवसाय के एक बड़े केन्द्र के रूप में उभरेगा। इससे क्षेत्र की अर्थ व्यवस्था में काफी परिवर्तन आएगा। उल्लेखनीय है कि भोपालपट्टनम के पास तिमेड़ में महाराष्ट्र की सीमा पर इन्द्रावती नदी पर 220 करोड़ रूपए की लागत से अंतर्राज्यीय पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह भोपालपट्टनम-वारंगल-हैदराबाद मार्ग पर तीन पुलों का निर्माण 67 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 6336 किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बोनस के रूप में लगभग 7 करोड़ 68 लाख रूपए की राशि का वितरण कम्प्यूटर पर क्लिक कर किसानो के खाते में किया। उन्होंने श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित किए। मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की योजना के तहत श्रमवीरों को 1000 साइकिलों का वितरण किया।
उन्होंने आम सभा में बताया कि बीजापुर में 132 केवी क्षमता का निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र जल्द पूरा होगा। इससे भोपालपट्टनम क्षेत्र के गांवों में बिजली के कम-वोल्टेज की समस्या का समाधान हो जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा कि भारत नेट और बस्तर नेट परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में इन्टरनेट और मोबाईल कनेक्टिविटी देने के लिए आप्टिकल केबल बिछाये जा रहे हैं। भोपालपट्टनम क्षेत्र में भी अगले दो माह में केबल बिछा दिए जाएंगे और लोगों को बेहतर मोबाईल कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने सूचना क्रांति योजना ’स्काई’ की जानकारी देते हुए कहा कि विकास यात्रा के दूसरे चरण में महाविद्यालय के विद्यार्थियों, महिलाओं, किसानों, श्रमवीरों और ग्रामीणों को 55 लाख स्मार्ट फोन निःशुल्क वितरित किए जाएंगें। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और आयुष्मान भारत योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में इलमिली और नैमेड़ में निर्मित, दो विद्युत सब-स्टेशन, भोपालपट्टनम बीजापुर मार्ग पर पांच पुलों, भैरमगढ़ मे नव निर्मित महाविद्यालय भवन, मददैड़ की नल-जल योजना, सात गांवों की नल-जल योजना, पांच नव-निर्मित थाना भवनों, उसूर के आईटीआई भवन का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने जिन कार्यो का शिलान्यास किया उनमें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली नौ नई सड़कें, भोपालपट्टनम में अंतर्राज्यीय बस स्टेण्ड और टीप्पापुर-पामेड़ सड़क के कार्य शामिल हैं।
शशि देवागंन, राजनांदगांव. देश मे लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की जा रही है. जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकताओं द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान जनता कांग्रेस के कार्यकताओं ने मोटर साइकिल में आग लगा अपना विरोध जताया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकार नारेबाजी की है. लगातार बढ़ रहे डीजल और पेट्रोल की कीमत को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ देश सहित प्रदेश में विपक्ष सहित अन्य राजनेतिक दलो द्वारा धरना और विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में राजनांदगांव में भी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कार्यकताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी के सैकडो कार्यकर्ताओं ईमाम चौक से रैली निकालकर जयस्तभ चौक पहुंचे और वहा पर मोटर सायकल को जलाकर अपना विरोध जताया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के रमन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान छत्तीसगढ़ जतना कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मेहूल मारू ने बताया कि यदि सरकार की ओर से डीजन और पेट्रोल के दामों में काटौती नहीं की गई तो वे लोग आने वाले समय में और भी उग्र आन्दोलन करेंगे. वहीं जनता कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. जिन्होंने जनता कांग्रेस द्वारा मोटरसायकल को जलाने की कोशिश को नकाम कर दिया.
::/fulltext::