Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. भूपेश बघेल सरकार ने अपना एक और बड़ा चुनावी वादा पूरा करते हुए बजट में बिजली बिल हाफ कर दिया है. इस फैसले के बाद उपभोक्ताओं के 400 यूनिट तक का बिजली बिल हाफ हो जाएगा. इसके लिए विद्युत वितरण करने वाली कंपनी पर पड़ने वाले भार को कम करने 400 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
गौरतलब है कि विद्युत वितरण कंपनी ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए तीन स्लैब हैं. जिसके अनुसार वर्तमान में 40 यूनिट तक 3.70 रुपये प्रति यूनिट, 200 यूनिट तक 3.80 रुपये प्रति यूनिट और 201 से 600 यूनिट तक 5.30 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल लिये जा रहे हैं. वर्तमान में अगर बात करें तो राज्य में 19 लाख से ज्यादा बीपीएल उपभोक्ता हैं, वहीं 4 लाख उपभोक्ता एपीएल और 46 लाख अन्य उपभोक्ता हैं. बताया जा रहा है कि इस फैसले के बाद विद्युत वितरण कंपनी पर 1500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा, जिसकी भरपाई राज्य सरकार करेगी.
::/fulltext::रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत नहीं कर पाने के लिए खेद जताया है. हालांकि इसके साथ-साथ उन्होंने पीएम मोदी पर उन्होंने किसानों के मसले को लेकर तंज भी कसा है. भूपेश बघेल पीएम मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा है- छत्तीसगढ़ की धरती पर प्रधानमंत्री जी का स्वागत है. मुझे खेद है कि आज बजट पेश करने के कारण मैं उनके स्वागत के लिए नहीं जा पाऊंगा. अगर जाता तो उन्हें स्वयं यहां के किसानों से मिलवाता. उम्मीद करता हूं कि वो छत्तीसगढ़ के किसानों से भी मिलेंगे और फर्क खुद महसूस कर पाएंगे.
इसे कहते हैं एक तीर से दो निशाना साधना. भूपेश बघेल ने पीएम का स्वागत नहीं कर पाने का खेद भी जता दिया और देश में किसानों की स्थिति मोदी सरकार में है क्या ये भी बता दिया. इस संदेश में मुख्यमंत्री ने यह बता दिया कि भले ही आपने 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य या चावल का कोटा न बढ़ाया हो लेकिन फिर छत्तीसगढ़ के किसानों की स्थिति को कांग्रेस सरकार ने किस तरह से बदलने का काम किया है इससे आप महसूस कर सकते हैं. आपको बता दे कि पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. रायपुर एयरपोर्ट में कुछ देर रुकने के बाद वे रायगढ़ जाएंगे. रायगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. लेकिन बजट पेश करने के चलते भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत नहीं कर पाएंगे.
::/fulltext::रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुँच चुके हैं. रायपुर एयरपोर्ट में सरकार की ओर से मंत्री शिव डहरिया ने स्वागत किया है. वहीं मोदी के स्वागत के लिए भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहें. पीएम मोदी एक दिवसीय प्रदेश प्रवास पर हैं. मोदी रायगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं.मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी रवाना हुए हैं. मोदी 11.30 से 12 बजे तक जनसभा करेंगे. 1.30 बजे रायपुर वापस आने के बाद मोदी रायपुर से पश्चिम बंगाल के लिए होंगे रवाना
रायपुर। अब से कुछ देर बाद भूपेश सरकार के बजट का पिटारा खुलेगा। खबर है कि ये बजट लोक लुभावना तो होगा ही, साथ ही बजट की घोषणा का त्वरित क्रियान्वयन भी हो, इसका भी प्रावधान किया गया है। अंदर से जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक कर्मचारी से लेकर शिक्षाकर्मियों के लिए बजट में प्रवधान है। संविलियन की सौगात आज बजट मेँ मिल सकता है। वहीं अगर अन्य घोषणाओ की बात करें तो, बिजली बिल हाफ किये जाने, फ़ूड फ़ॉर आल योजना के तहत 35 किलो चावल दिए जाने, 2 साल पूरा कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलयन करने सहित आदिवासी क्षेत्रो और किसानों के बड़ी घोषणाएं की जाएगी।
समाचार
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज विधानसभा में बजट प्रस्तुत करेंगे, वे नई दिल्ली भी जाएंगे.
भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर सुबह 10.40 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुचेंगे।। वे यहां 11 बजे वित्तीय वर्ष 2019 -20 का बजट प्रस्तुत करेंगे।
CM बघेल शाम 4 बजे विधानसभा से रवाना होकर मुख्यमंत्री निवास पहुचेंगे और यहाँ 5 बजे से विधायक दल की बैठक लेंगे। वे रात्रि 8 बजे राजकीय विमान से नई दिल्ली जाएंगे।
बघेल 9 फरवरी को नई दिल्ली से राजकीय विमान से 1.45 बजे रवाना होकर शाम 4 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर आएंगे। यहां से वे मुख्यमंत्री निवास जाएंगे।
::/fulltext::