Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
कांकेर. जिले में शुक्रवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत हुई. यातायात पुलिस इस दौरान नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर नियम का पालन करने की अपील कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को घडी चौक पर नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को रोक कर फूल दिया गया.
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को समझाया कि वाहन चलाते वक्त बात न करें, क्योंकि सड़क पर वाहन चालते वक्त मोबाइल पर बात करने से चालक का ध्यान दूसरी तरफ रहता है. जिससे कई बार दुर्घटना हो जाती है. इसके अलावा पकड़े जाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है. यदि कोई जरूरी कॉल है, और बात करना चाहते हैं तो पहले गाड़ी सड़क के किनारे रोक लें. इसके बाद मोबाइल पर बात करें. इससे आप दूसरे दोनों सुरक्षित रहेंगे. इस दौरान एसडीओपी आकाश मरकाम ,यातायात प्रभारी केजूराम रावत व् अन्य स्टाप मौजूद रहे.
::/fulltext::रायपुर। नक्सली कैम्प ध्वस्त कर पुलिस फोर्स ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से ही पहले विफल कर दिया. फोर्स ने नक्सली कैम्प से बड़ी मात्रा में आईईडी विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इससे 100 जगहों पर बड़े विस्फोट कर बड़ी मात्रा में जान-माल की तबाही की जा सकती थी.
बीजापुर के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में गुरुवार को फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इंटेलीजेंस को फोर्स से सूचना मिली थी कि अबुझमाड़ इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. सूचना के बाद डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 नक्सलियों को मार गिराया और सर्चिंग में उन्हें उनके पास से 11 हथियार और आईईडी विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ.
मामले में डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रेसवार्ता लेकर पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इंटेलीजेंस के पास तीन दिन पहले सूचना आई थी. जिसके आधार पर रणनीति बनाकर फोर्स ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस पूरे मुठभेड़ में 200 जवानों ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि आज सुबह नक्सलियों से फोर्स की दो बार मुठभेड़ हुई. दोनों ही मुठभेड़ में रुक-रुक कर दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही.
डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि पिछले तीन साल में माओवादी और पुलिस के बीच 575 मुठभेड़ हुई है. जिसमें 3150 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 818 हथियार माओवादियों से बरामद हुए हैं. इसके साथ ही फोर्स ने 30 लैंडमाइंस भी बरामद किया है.
::/fulltext::रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 8 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहले दिन बजट पेश करेंगे, वहीं बजट अनुदान मांग पर 11 फरवरी से चर्चा शुरू होगी. इस बात की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में दी.डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि नए सदस्यों के प्रबोधन का कार्यक्रम भी सत्र के दौरान ही होगा. इसके लिए 9 और 10 फरवरी की तारीख तय की गई है. प्रबोधन कार्यक्रम के पहले दिन मध्यप्रदेश के नर्मदा प्रसाद छत्रपति को बुलाया है. अंतिम दिन दिग्विजय सिंह शामिल होंगे. इनके अलावा उत्तराखंड के विधायक मनोज रावत, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, रविन्द्र चौबे भी नए विधायकों को संबोधित करेंगे. विनियोग विधेयक 6 मार्च को पेश होगा और 7 मार्च को पारित होगा.
डॉ. महंत ने कहा कि मेरे कार्यकाल में सत्र की बैठकों की संख्या लगातार बढ़ेंगी. ये मैं दावे से कह सकता हूं. इस दौरान उन्होंने लोकसभा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ विधानसभा का भी अपना चैनल होने की अपनी इच्छा जताई, लेकिन लाइव प्रसारण को लेकर वित्तीय भार सहन करने की फिलहाल क्षमता नहीं है. आरटीआई के लिए 500 रुपए का शुल्क लिया जाता था, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद 50 रुपये कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि जिस तरह से सरकारी विभागों में 10 रुपये आवेदन शुल्क लिया जाता रहा है, वैसे ही व्यवस्था विधानसभा में बनाया जा सके.
::/fulltext::रायपुर. राष्ट्रपति से सम्मानित हुए लोक नाट्स कलाकार और रंगकर्मी दीपक तिवारी को राष्ट्रपति ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया है. इस पुरस्कार मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘छत्तीसगढ़ी लोक नाट्य में योगदान हेतु रायपुर के राकेश तिवारी और अभिनय के क्षेत्र में योगदान के लिए राजनांदगांव के दीपक तिवारी को राष्ट्रपति महोदय द्वारा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिलने पर बहुत बहुत बधाई। राष्ट्र पटल पर छत्तीसगढ़ का पताका यूं ही फहराता रहे, अनंत शुभकामनाएं’.
जाने राकेश तिवारी के बारे में
लोकनाट्य कला को देश भर में पहचान दिलाने वाले छग के मशहूर लोक कलाकार बेमेतरा जिले के ग्राम जेवरा में रहते है. राकेश तिवारी वर्तमान में डीडीनगर रायपुर में निवासरत हैं बता दे कि राजा फोकलवा नाटक से देश भर में उन्हें प्रसिद्धि मिली थी.
ये है रंग कर्मी दीपक तिवारी(विराट) की कहानी
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध रंगमंच कर्मी एवं प्रख्यात अभिनेता दीपक तिवारी (विराट) ने कला और संगीत को अपना जीवन समर्पित कर दिया. राजनांदगांव की माटी के दीपक ने देश विदेश के मंच पर अपनी कला के खूब जलवे बिखेरे. मशहूर नाट्य सम्राट हबीब तनवीर के नया थियेटर से जुड़कर उन्होंने चोर चरणदास, आगरा बाजार, देख रहे नैन, जमादारीन, बहादुर कलारिन, गांव का नाव ससुराल, मिट्टी की गाड़ी, साजापुर की शांति बाई सहित कई अनगिनत नाटकों में अपनी अभिनय का लोहा मनवाने वाला दीपक विराट आज शरीर से कमजोर हो चुका है. लकवे की बीमारी से ग्रस्त दीपक तिवारी का परिवार कला के लिए समर्पित है. उनकी पत्नी पूनम विराट और उनके बच्चे आज भी संगीत और कला के मंच पर छत्तीसगढ़ की मांटी की खूश्बू बिखेर रहे हैं.
::/fulltext::