Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी अनिल जैन आज एक हादसे में बाल-बाल बच गए. जैन ही नहीं बल्कि भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की भी किस्मत अच्छी रही है कि हादसा बड़ा नहीं हुआ. दरअसल आज अनिल जैन और पवन साय इनोवा कार से रायपुर से रायगढ़ जा रहें थे. इसी दौरान सरायपाली-बसना के पास भाजपा नेताओं की गाड़ी के साथ ट्रैक्टर की भिंड़त हो गई.
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल लाने वाले अंतागढ़ टेपकांड मामले में अब बवंडर होने जा रहा है. कांग्रेस की ओर से अब इस मामले में पंडरी थाने में 7 धाराओं के साथ 5 नेताओं के खिलाफ एफआईआर करा दी है.
कांग्रेस प्रवक्ता और अधिवक्ता किरणमयी नायक ने पूर्व सीएम अजीत जोगी, पूर्व विधायक अमित जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक मंतूराम पवार और डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
किरणमयी नायक का आरोप है कि भाजपा की ओर से राजेश मूणत और पुनीत गुप्ता ने 2014 के अंतागढ़ उपचुनाव में तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी मंतूराम पवार को आर्थिक प्रलोभन देकर खरीद लिया था. इसके लिए उन्होंने अजीत और अमित जोगी के साथ मिलकर साजिश रची थी. इस मामले में मंतूराम पवार रुपये लेकर नाम वापस ले लिया था. यह पूरी तरह खरीद-फरोख्त और षड़यंत्र का मामला है.
किरणमयी नायक ने यह भी कहा है कि उनके पास इस मामले के ऑडियो क्लिप मौजूद है. किरणमयी ने इन आरोपों के साथ पंडरी थाने में धारा 171E, 171F, 406, 420, 120आईपीसी और धार 9, 13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर कराई है.
::/fulltext::रायपुर। अंतागढ़ टेप कांड मामले में पिछली सरकार में रहे कई बड़े अधिकारियों तक इस जांच की आंच पहुंच रही है. अब तक इस मामले में यह माना जाता रहा है कि इसमें सिर्फ नेताओं की ही भूमिका रही है. लेकिन पिछली सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रहे कई बड़े अधिकारियों की इस पूरे मामले में संलिप्तता होने की जानकारी निकल कर सामने आ रही है.
अंतागढ़ टेपकांड मामले में फ़िरोज़ सिद्दीकी ने जो टेप एसआईटी को सौंपी है. सूत्रों के मुताबिक उनमें इस कांड से जुड़ी और भी कई महत्वपूर्ण रिकॉर्डिंग मौजूद है. जबकि इस मामले की एक टेप ही अब तक सार्वजनिक हुई है. कई रिकॉर्डिंग मिलने के बाद घटनाक्रम की कड़ियाँ एक दूसरे से जुड़ती जा रही हैं.
सूत्रों के मुताबिक़ फ़िरोज़ सिद्दीकी ने इस घटना के दौरान जो सारे टेप जमा किये हैं, उसमे कई दौर की बातचीत है. जिसमे वो अधिकारी बेनकाब होंगे, जिनकी इस साजिश में अहम भूमिका रही है. इन अधिकारियों में पुलिस विभाग के बड़े अफसर भी शामिल हैं.
माना जा रहा है कि एसआईटी जल्द ही इन अधिकारियों को बयान के लिए तलब करेगी. जिसके बाद एसआईटी सब पर शिकंजा कसना शुरु कर देगी. यह भी माना जा रहा है कि आने वाले डेढ़ दो महीने के भीतर एसआईटी इस पूरे मामले का भांडाफोड़ करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार भी कर सकती है.
वहीं इस मामले में कांग्रेस की ओर से रविवार रात्रि में पंडरी थाने 5 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. कांग्रेस प्रवक्ता और अधिवक्ता किरणमयी नायक ने पूर्व सीएम अजीत जोगी, पूर्व विधायक अमित जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक मंतूराम पवार और डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
आपको बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस 2015 में इस टेपकांड को सामने लेकर आई थी. इंडियन एक्सप्रेस ने टेप के हवाले से एक खबर छापी थी. जिसमें कथित रूप से अजीत जोगी के बेटे और तत्कालीन मरवाही विधायक अमित जोगी और तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता के बीच बातचीत का कथित ऑडियो है. जिसमें दोनों कथित रूप से रुपयों के लेनदेन की बात कर रहे हैं. ये लेनदेन कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम पवार के नाम वापिस लेने को लेकर है.
::/fulltext::मुंबई. मीटू अभियान के तहत यौन शोषण मामले में फंसे एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (आईएफटीडीए) ने छह महीने का असहयोग निर्देश (नॉन को-ऑपरेटवि डायरेक्टिव) जारी किया है। इस निर्देश का मतलब यह है कि अब कोई भी कलाकार तय समय सीमा तक आलोक नाथ के साथ काम नहीं करेगा।
अशोक पंडित ने बताया कि आलोक ने आईसीसी को खुले तौर पर चुनौती दी और समन की भी अवहेलना की। उन्होंने महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल प्रदान करने के आईएफटीडीए के अधिकार क्षेत्र के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया है। हमारा प्रयास है कि यौन उत्पीड़न की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त न किया जाए। हर एक व्यक्ति को महत्व दिया जाए, ताकि काम के माहौल को बढ़ावा मिल सके। महिला-पुरुष साथ काम करें और एक-दूसरे का सम्मान करें।
::/fulltext::