Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड में एसआइटी आज फिर मास्टरमाइंड फिरोज से पूछताछ से कर सकती है। 2014 के अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी रहे मंतूराम ने ऐन वक्त पर पर्चा वापस लेकर भाजपा को वाकओवर दिया था.
इस दौरान एक ऑडियो सीडी सार्वजनिक हुई थी, जिसमें कथित तौर पर डॉ रमन सिंह के दामाद पुनित गुप्ता व विधायक अमित जोगी की बातचीत में सात करोड़ की डील का मामला उछला था। भूपेश सरकार ने इसकी एसआइटी जांच शुरू कराई है। फिरोज से एसआइटी ने ओरिजनल टेप मांगा। अब तक इस मामले में फिरोज और मंतूराम से पूछताछ हो चुकी है.
गौरतलब है कि इस मामले में एसआईटी ने बुधवार को भी मास्टरमाइंड फिरोज सिद्धिकी से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। एसपी नीथू कमल, क्राइम डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी और तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेश पटेल ने अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे मंतूराम पवार के नाम वापसी को लेकर सवाल- जवाब किया.
फिरोज से पूछताछ के बाद मीडिया से चर्चा में रायपुर एसपी नीथू कमल ने बताया था कि टेपकांड के कई पहलुओं पर पूछताछ की गई। फिरोज ने कई लोगों के नाम बताए हैं, आने वाले दिनों में उनसे भी पूछताछ होगी.
::/fulltext::रायपुर. केंद्र की मोदी सरकार आज संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही है. कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट की घोषणाएं कर रहे हैं. इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि हमारी सरकार में किसानों की आमदनी दोगुनी हुई और आर्थिक मोर्चे पर देश लगातार आगे बढ़ रहा है. पीयूष गोयल ने कई अहम घोषणा की है.
रायपुर। साल का पहला महीना जनवरी गुजर गया। इतनी ठंड नहीं पड़ती, जितनी इस साल पड़ी है। खुद मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि रायपुर का पारा 12 डिग्री के नीचे नहीं जाएगा, लेकिन यह 10 तक पहुंच गया। इसकी वजह रही उत्तर से आने वाली सर्द हवाएं, जो रफ्तार के साथ छत्तीसगढ़ की ओर आ रही थीं।
मगर गुरुवार से इनकी दिशा बदल गई। हवाएं अब पूर्व की तरफ से आनी शुरू हो गई हैं। यही वजह है कि शुक्रवार को तापमान बढ़ेगा। रायपुर का न्यूनतम पारा 10.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो अगले तीन दिन में बढ़ता हुआ 15 डिग्री पहुंच सकता है।
बुधवार की अपेक्षा गुरुवार की शुरुआत हल्की ठंड से हुई। दिन में ठंड नहीं लगी, शाम और रात को भी अपेक्षाकृत ठंड कम रही। मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि इस साल ठंड सभी पूर्वानुमान पर भारी पड़ी है।
ठंड गुजर चुकी है, अब गर्मी शुरू हो चुकी है इसका कोई पैमाना नहीं है न ही घोषणा की जा सकती है। यह महसूस होने वाली चीज है। उसी के आधार पर मौसम विभाग तापमान जारी करता है। जानकारी के मुताबिक जनवरी के अंतिम चार दिन में रायपुर का न्यूनतम पारा 10.1 डिग्री रिपोर्ट हुआ है, जो रिकॉर्ड है।
प्रदेश का मौसम
जिला- न्यूनतम
रायपुर- 10.4 (-4)
माना- 9.7 (-5)
बिलासपुर- 9.0 (-6)
पेंड्रा- 6.6 (-6)
अंबिकापुर- 6.3 (-4)
जगदलपुर- 9.2 (-4)
दुर्ग- 6.8 (-9)
राजनांदगांव- 8.0 (-6)
::/fulltext::
रायपुर. प्रदेशभर के केबल टीवी ऑपरेटर शुक्रवार से हड़ताल पर हैं. ट्राई के नए नियमों के विरोध में केबल टीवी ऑपरेटर ने ब्लैक आउट किया है. छत्तीसगढ़ में लगभग 250 केबल ऑपरेटर हड़ताल पर हैं, जिनके लगभग 2.50 लाख केबल कनेक्शन हैं.
केबल ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष सुबोध कटियार ने कहा, ये हमारा एक दिन का सांकेतिक धरना है. ट्राई द्वारा चैनलों पर जो एमआरपी लागू की गई है, उससे उपभोक्ताओं का भला नहीं होगा. चैनलों का रेट तीन से चार गुना महंगा होने वाला है. हम इस आधार पर कह रहे है कि क्योकि जो ट्राई ने लिस्ट जारी की गई है, उसमें जो पे चैनल पहले दो या तीन रुपये में हुआ करते थे, वो 18-19 रुपए तक पहुंच गया है. इससे उपभोक्ताओं की जेब कटेगी. तीन सौ चैनलों का प्रसारण तीन सौ रुपये में हुआ करता था, वह अब 700 रुपए के ऊपर जाएगा. डॉ. कटियार ने कहा प्रसारण की कीमतों में ही बढ़ोतरी का विरोध करते हुए प्रसारण बंद किया. उपभोक्ता इससे परेशान होंगे इसलिए हम इसका विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उपभोक्ताओं और एक तरह से हमारा बाप-बेटे का रिश्ता है.
डॉ. कटियार ने बताया कि ट्राई के नए नियमों के तहत जिस प्रकार मोबाइल सिम उपभोक्ता पहल पैसा देकर मोबाइल पर इनकमिंग – आउटगोइंग की सर्विस प्राप्त करता है, उसी प्रकार अब केबल उपभोक्ताओं को पहले मासिक भुगतान करने के बाद ही चैनल देखने की सुविधा मिलेगी. वहीं अब केबल आपरेटर किसी भी प्रकार का अपने उपभोक्ताओं को डिस्काउंट नहीं दे सकेंगे. अब आप किसी भी कंपनी की केबल डीटीएच सर्विस इस्तेमाल करें, उसका भुगतान आपको पहले करना पड़ेगा.
::/fulltext::