Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर .छग सहायक शिक्षक फेडरेशन 1 फरवरी को अपनी 4 सूत्रीय माँग वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, संविलियन में वर्षबन्धन की समाप्ति और 2010 से दिवंगत शिक्षाकर्मीयो के आश्रितों को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग को लेकर वादा निभाओ रैली करने जा रहा है। इस रैली के माध्यम से प्रदेश के 1लाख 9 हजार शिक्षाकर्मी जो अब सहायक शिक्षक LB हो गए हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से पूरा करने की गुहार लगाएंगे.
फेडरेशन के संयोजक शिव सारथी, जाकेश साहू, रंजीत बनर्जी ने बताया कि सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की लड़ाई अनेक वर्षों से जारी है यही कारण है कि संविलियन की सबसे बड़ी सौगात पूर्व मुख्यमंत्री डाँ. रमन सिंह द्वारा देने के बावजूद हम लोग पुनरीक्षित वेतनमान के पूर्व समयमान वेतनमान वेतनमान 5000 बेसिक एक वर्ष उपरांत 5150 में 1.86 का गुणक करके पुनरीक्षित वेतनमान निर्धारिय कर 9300+4200 ग्रेडपेय की माँग करते आ रहे है जिसको पूर्व के भाजपा सरकार ने नकार कर संविलियन सहित 7 वें वेतनमान का लाभ दिया जिससे असन्तुष्ट वर्ग 3 ठीक विधानसभा के पूर्व वृहद आन्दोलन कर पूर्व सरकार का जोरदार खिलाफत किये जिसका परिणाम प्रदेश में जनता के सम्मुख है.
संयोजक सीडी भट्ट, मनीष मिश्रा,बसन्त कौशिक, अश्वनी कुर्रे अजय गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि चुनाव के पूर्व आंदोलन के बनते माहौल के कारण कांग्रेस पार्टी ने सभी शिक्षाकर्मीयो का 2 वर्ष की सेवा अवधि उपरांत शिक्षा विभाग में संविलियन तथा 1998 से अभी तक पदोन्नति से वंचित शिक्षक LB संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने का उल्लेख अपने जनघोषणा पत्र में किया उस समय कांग्रेस के वरिष्ट नेता टी. एस. सिंहदेव जो कांग्रेस जनघोषणा पत्र कमेटी के प्रमुख थे उन्होंने बकायदा शिक्षाकर्मीयो के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर चुनाव जीतते ही वर्ग 3 की प्रमुख माँगो को पूरा करने का वचन देते हुए अपने घोषणा पत्र में उल्लेखित किये.
फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक हुलेश चन्द्राकर,सुखनन्दन यादव संकीर्तन नन्द,छोटे लाल साहू ने प्रदेश के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षको से अपील किये है कि सँघर्ष का सफर लम्बा होता चला गया है अब और अपने व आने बाल बच्चों व परिवार के आर्थिक हानि सहा नही जाता अगर लोकसभा चुनाव से पहले अपनी चारो माँगो को पूरा कराना है तो शत-प्रतिशत उपस्थिति 1 फरवरी को रायपुर में दिखानी होगी तभी हमारी माँगो को मजबूती मिलेगा और माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय पिघलेगा और आगामी बजट में हमारी माँगो की घोषणा सम्भव होगा अतः सभी साथी इस रैली में भाग लेकर अपनी माँग को सुनिश्चित करे.
::/fulltext::रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक फरवरी को राजनांदगांव जिले के दौरे में रहेंगे. जहां वो कई आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम बघेल सुबह भिलाई-3 स्थित पुलिस हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सुबह 11 बजे पीटीएस हेलीपेड राजनांदगांव पहुंचेंगे.
सीएम भूपेश बघेल 11.10 बजे से दिग्विजय कॉलेज में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर दोपहर 12.20 बजे से राजनांदगांव के ऑडिटोरियम में नागरिक सम्मान समारोह में शामिल होंगे. वे 12.20 बजे राजनांदगांव से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर तीन बजे अटल नगर आएंगे तथा मंत्रालय में सचिवालयीन कार्य करेंगे.
::/fulltext::रायपुर. राजधानी में आज आईएमए के प्रतिनिधिमंडल ने दो महत्वपूर्ण विषयों पर मुलाक़ात की है. पहली मुलाक़ात वरिष्ठ मंत्री मो अकबर से चिकित्सा से सम्बंधित पर्यावरण के नियमों एवं उनके सुगमता से पालन के बारे में चर्चा हुई. साथ ही अस्पतालों से सम्बंधित टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के नियमों में सुधार की बात हुई. जिससे की राज्य की आवश्यकता के अनुसार छोटे नर्सिंग होम बनाने की रह में आने वाले अवरोधों को दूर किया जा सके. वार्ता काफ़ी सकारात्मक रही और उन्होंने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया.
दूसरी मुलाक़ात DGP डीएम अवस्थी से हुईं. उन्होंने पूरी पुलिस फ़ोर्स को डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने के लिए पूरे राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को पूर्ण रूप से प्रभावशील रूप से पालन करने के लिए पत्र जारी करने के निर्देश दिए. जिसकी प्रति IMA को भी उपलब्ध करायी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए SP या उनसे भी सीधे सम्पर्क किया जा सकता है. IMA रायपुर ने उन्हें फ़रवरी में होने वाले मेडिकल लीगल सेशन के लिए भी आमंत्रित किया. इस अवसर पर डॉक्टर महेश सिन्हा, राकेश गुप्ता, श्याम शर्मा , मनोज चेलानी, अनिल जैन और आशा जैन शामिल थे.
::/fulltext::रायपुर. देश की राजधानी दिल्ली के लालकिले में आयोजित भारत पर्व में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने आज छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक कला और संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां दी. उनकी इस शानदार प्रस्तुति ने लालकिले पर हजारों देशी और विदेशी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
लालकिले पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अहिवारा की सांस्कृतिक संस्था के 20 कलाकारों के दल ने ‘लोक धरोहर’ कार्यक्रम के दौरान एक के बाद एक मनोहारी प्रस्तुतियां दी. लोक कलाकारों द्वारा कबीर साहेब के दोहे से शुरूआत कर छत्तीसगढ़ के जसगीत, सुआ नृत्य, गौरा-गौरी नृत्य, पंथी नृत्य, राऊत नाचा, रिलो और प्रहसन प्रस्तुत किए.
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की अपर आवासीय आयुक्त रितु सेन भी उपस्थित थीं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के फूड स्टाल सहित हस्त शिल्प और हथकरघा के स्टालों का अवलोकन भी किया.
::/fulltext::