Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
दन्तेवाड़ा. सर्चिंग पर निकली जवानों की टीम को कटेकल्याण-गुडसे मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया 5 किलो का बम बरामद हुआ है. जवानों ने दर्जनों स्पाईक होल्स भी रास्ते में बरामद किया है. घटना कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है. दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टी की है.
दरअसल दन्तेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र से कटेकल्याण गुडसे मार्ग पर तातीपारा के समीप नक्सलियों के द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से 5 किलो वजनी बम लगाया गया था. साथ ही दर्जनों स्पाईक होल्स जवानों को फंसाने के लिए मार्ग पर नक्सलियों ने जमीन के अंदर दबा रखी थी. जिसे जवानों की सर्चिंग पार्टी ने बरामद कर नक्सलियों के खतरनाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है.
बता दें कि 25 जनवरी से नक्सलियों ने साप्ताहिक बन्द का ऐलान किया था. जिसके चलते जिले भर के अलग अलग हिस्सों में कई जगह बैनर पोस्टर लगाकर दहशत फैलाने का काम कर रहे है.
::/fulltext::रायपुर। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह के देवेन्द्र नगर स्थित सरकारी मकान के बाहर युवक कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया. आसिफ मेमन, डॉ राकेश गुप्ता और युवक कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप के नेतृत्व में कार्यकर्ता अमन सिंह के घर के बाहर पहुंचे. हाथों में तख्तियां लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता रघुपति राघव राजा राम भजन गाते हुए धरने पर बैठ गए. दरअसल युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता अमन सिंह का घर खाली कराने पहुंचे थे. अमन सिंह को पूर्व सरकार ने देवेन्द्र नगर स्थित D1-20 मकान आबंटित किया था.
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के तुरंत बाद अमन सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के कुछ हफ्तों बाद सरकार ने इस मकान को सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के नाम पर आबंटित कर दिया था. बावजूद इसके अमन सिंह ने मकान खाली नहीं करा है. जबकि पूर्व सीएम रमन सिंह तक ने अपने सरकारी मकान को खाली कर दिया है.
::/fulltext::रायपुर- अंतागढ़ टेपकांड मामले में केन्द्र बिंदू रहे मंतूराम पवार और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की मुलाकात पर सीएम भूपेश बघेल ने चुटकी ली है और कहा है कि एसआईटी के सामने बयान देने जाने से ठीक पहले मंतूराम पवार को डॉ रमन सिंह के पास जाने की जरुरत क्यों पड़ी. भूपेश ने कहा कि डॉ रमन सिंह पता नहीं मंतूराम को क्या सीखा पढ़ाकर भेजे होंगे. उन्होंने कहा कि इस मुलाकात से साफ है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है.
पत्रकारों ने सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया कि डॉ रमन ने एसआईटी जांच के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जब हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है,तो फिर बदले की भावना के तहत ये जांच कराई जा रही है. इस सवाल पर सीएम ने कहा कि कांकेर में दर्ज एफआईआर समाप्त नहीं हुआ है,बिलासपुर में दर्ज एफआईआर समाप्त नहीं हुआ है और रायपुर में दर्ज एफआईआर भी समाप्त नहीं हुआ है. हम इन्हीं सभी एफआईआर की एक साथ जांच करा रहें हैं,जो डॉ रमन सिंह के कार्यकाल में दर्ज हुआ है. अब जब उन्हीं के शासनकाल में दर्ज एफआईआर की हम जांच करा रहें हैं,तो उन्हें तकलीफ क्यों हो रही है.
गौरतलब है कि आज अंतागढ़ टेपकांड मामले में नीथूकमल के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने मंतूराम पवार को पूछताछ के लिये बुलाया था, लेकिन एसआईटी के सम्मुख पेश होने से पहले मंतूराम पवार ने भाजपा लीगल सेल के अध्यक्ष नरेश चंद्र गुप्ता के साथ जाकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात की. मंतूराम और डॉ रमन सिंह के बीच आधे घंटे से ज्यादा समय तक मुलाकात का दौर चला और फिर इसके बाद मंतूराम पवार एसआईटी के सामने पेश हुए.
मुंगेली. पिछले कई दिनों से चल रहे शीतलहर के चलते कलेक्टर ने स्कूल के समय में बदलाव करते हुए आदेश जारी किया है. शीतलहर को ध्यान में रखते हुए मुंगेली कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले में संचालित शासकीय, अर्द्ध शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के प्रथम पाली में संचालन का समय सुबह 7 :30 बजे के स्थान पर 8 बजे से अपरान्ह 11.30 बजे तक किया है.
छात्र हित में कलेक्टर कार्यालय से जारी इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने कहा गया है. वही उक्त आदेश 10 फरवरी तक प्रभावशील रहेगा. जिसके बाद 11 फरवरी से पुनः शासन द्वारा पूर्व निर्धारित समय में शाला संचालन किया जाएगा.
::/fulltext::