Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नारायणपुर. नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान पुलिस ने नक्सलियों के गढ़ में सर्चिंग तेज कर दी है. सर्चिंग के दौरान पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ में 3 नक्सलियों की घायल होने की खबर है. पुलिस को घटना स्थल से खून के धब्बे मिले है. इसी के आधार पर दावा किया जा रहा है कि 3 नक्सलियों को गोली लगी है. इस दौरान जवानों ने 3 नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है. इस घटना की पुष्टि नारायणपुर एसपी ने की है.
जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के बाद आस-पास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. नक्सलियों का शहीदी सप्ताह चल रहा है इस दौरान इस मुठभेड़ में यदि नक्सली मारे गए होंगे तो एक बड़ी सफलता कहीं जा सकती है. बता दें कि जवान नारायणपुर के जंगलों में सर्चिंग पर निकले थे उसी दौरान नक्सलियों ने जवानों को देखकर फायरिंग करनी शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की. जिसके बाद नक्सली मौके से फरार हो गए है.
सुरक्षाबलों को घटना स्थल से नक्सलियों के खून के निशान भी मिले है. इससे पुलिस आंशका जता रही है कि नक्सलियों को गोली लगी है और वो जंगल की ओर की भागे हुए है. जवानों को घटना स्थल से नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी समान भी बरामद हुआ है. इसके अलावा पुलिस ने 3 नक्सली स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया है. फिलहाल जवानों ने जंगलों में सर्चिंग और तेज कर दी है.
फिंगेश्वर, गरियाबंद । ब्लाक मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर विख्यात पर्यटन घटारानी में इन दिनों झरने का आनंद लेने लोगों की काफी भीड़ उमड़ी रही है। शनिवार को घटारानी मंदिर घुमने के दरम्यान एक युवक इन घने वादियों व मनोरम झरने को अपने मोबाइल से कैद कर सेल्फी लेने के चक्कर में 50 फीट नीचे गिर गया।
::/introtext::जानकारी के अनुसार गजेन्द्र तारक पिता बिसेलाल तारक (20 वर्ष) ग्राम कोलर, अभनपुर से घटारानी जलप्रपात में अपने साथियों के साथ घूमने गया था। जहां वह दर्शन व विचरण करते समय निषेध स्थल में पहुंच सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और खाई में पत्थरों से टकराते हुए 50 फीट नीचे पत्थर पर गिर गया।
इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे से दूर से दूर से दर्शन करने आए सैकड़ों लोगों के बीच हड़कंप मच गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों व दोस्तों की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम ले जाया गया। जहां डॉ. वीरेन्द्र हिरोदिया ने बताया कि युवक गंभीर रूप से जख्मी है। हाथ-पैर के साथ कमर में अंदरुनी चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को रायपुर रेफर किया गया है।
सूचना बोर्ड की परवाह नहीं करते
छत्तीसगढ़ में मनोरम झरने के लिए विख्यात इस घटारानी में बरसात के दिनों में झरना शुरू होता है। जिसे देखने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुुंचते हैं। वहां पर एक बोर्ड में साफ लिखा है कि यहां सेल्फी लेना खतरनाक है। इसके बावजूद लोग इसकी परवाह नहीं करते। इस तरह की घटनाओं के दृष्टिकोण से ऊपर झरने के पास सुरक्षा घेरा और पुलिसबल तैनात किए जाते हैं परंतु घटना पर अकुंश नहीं लगा पा रहा है।
::/fulltext::रायपुर। छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से चुनावी बिसात बिछाने में लगी है। वहीं बसपा और सपा भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जमीन मजबूत करने में लगी हैं। बसपा से तो कांग्रेस गठबंधन चाहती है, पर सपा को लेकर अभी कोई विचार नहीं है।
::/introtext::केंद्र व राज्य में भाजपा से निपटने के लिए विपक्षी दलों के लिए जरूरी हो गया है कि वे गठबंधन करें। ऐसे में छत्तीसगढ़ विधानसभा को लेकर कांग्रेस, बसपा से गठबंधन चाहती है, लेकिन सीटों का समझौता आसान नहीं होगा। बसपा सुप्रीमो मायावती 15 सीटें चाह रही हैं।
कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि इतनी सीटें बसपा के लिए छोड़ी गईं तो नुकसान वाला सौदा हो सकता है। इधर, सपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गठबंधन के लिए अधिकृृत तो कर दिया गया है, लेकिन कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि राज्य में सपा के लिए एक भी सीट छोड़ने पर पार्टी की मुश्किल बढ़ सकती है।
छत्तीसगढ़ में पिछली बार कांग्रेस सरकार बनाने में केवल 0.75 फीसद वोटों से पीछे रह गई थी। पार्टी का स्थानीय नेतृृत्व इस गड्ढे को पाटने की कोशिश में लगा है। स्थानीय नेताओं का कहना है कि प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर है, इसलिए कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है, लेकिन राष्ट्रीय नेतृृत्व लोकसभा चुनाव की रणनीति पर काम कर रहा है। इस कारण अब यहां भी नेता बसपा के साथ गठबंधन की पैरवी करने लगे हैं। हालांकि, अधिकारिक तौर पर कोई कुछ नहीं बोल रहा।
छत्तीसगढ़ में सपा बेहद कमजोर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा का अनुसूचित जाति का समीकरण गड़बड़ाने के लिए बसपा का साथ कांग्रेस के लिए फायदेमंद रहेगा, लेकिन पांच-छह सीटों से ज्यादा नहीं छोड़ी जा सकती है। इधर, शनिवार को समाजवादी पार्टी ने भी लखनऊ से गठबंधन को हवा दे दी है।
छत्तीसगढ़ में इसे लेकर कोई हलचल देखने को नहीं मिल रही है। पिछले तीन विधानसभा चुनाव के नतीजे देखे जाएं तो सपा को कुल मतदान का एक प्रतिशत भी नहीं मिला है, बल्कि इसका वोट प्रतिशत गिरता ही जा रहा है। कांग्रेस एक-एक सीट की चिंता कर रही है, ऐसे में सपा के साथ विधानसभा चुनाव के लिए समझौता बेहद कठिन है।
::/fulltext::रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव नजदीक है, ऐसे में विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने का कोई भी मुद्दा छोड़ना नहीं चाह रही हैं। ताजा मामला फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को सरकार के 'मोबाइल तिहार' कार्यक्रम में बुलाए जाने से जुड़ा है। सरकार के कार्यक्रम में हीरोइन के आने पर कांग्र्रेस ने तंज कसा है।
::/introtext::कहा कि भाजपा में किसी नेता के चेहरे में आकर्षण नहीं बचा है, इसलिए हीरोइन को बुलाया जा रहा है। वहीं, सूबे के सीएम ने कंगना के आने का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं के कार्यक्रम में किसी हीरोइन के आने से किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत मुफ्त फोन बांटने जा रही है। इसके लिए रायपुर में 30 जुलाई को भव्य कार्यक्रम का आयोजन की तैयारी है। अभिनेत्री कंगना को बुलाने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस कह रही है कि भाजपा नेताओं के चेहरे में आकर्षण नहीं बचा इसीलिए अभिनेत्रियों का सहारा ले रहे हैं।
सरकार पर हुए इस हमले का खुद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जवाब दिया। सीएम ने कहा- युवाओं के कार्यक्रम में अभिनेत्री आए तो क्या दिक्कत है। वैसे भी कंगना को हम नहीं जियो कंपनी बुला रही है। इस योजना के तहत सरकार महिलाओं और कॉलेज के छात्रों को करीब 55 लाख स्मार्ट फोन मुत देने जा रही है।
कंगना को बुलाने से मुझे कोई दिक्कत नहीं
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में साफ किया कि कंगना को सरकार नहीं, जियो कंपनी बुलवा रही है। सरकार जियो कंपनी का मोबाइल बांट रही है, इसलिए ब्रांडिंग के लिए कंपनी ने कंगाना को आमंत्रित किया है। इसमें किसी को भी आपाि नहीं होना चाहिए। कंगना को बुलाने में कम से कम मुझे तो कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि ये युवाओं का कार्यक्रम है।
भाजपा के किसी नेता में नहीं बचा आकर्षण
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा का अपने नेताओं के चेहरों पर से भरोसा उठ गया है, इसलिए भाजपा चुनावी योजना की शुरुआत फिल्म अभिनेत्री से करवाने जा रही है। भाजपा के किसी नेता के चेहरे में वह आकर्षण बचा ही नहीं जो चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित कर सके।
::/fulltext::