Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
सुपेबेड़ा क्षेत्र में भूमिगत जल में विषैले फ्लोराइट की अधिक मात्रा के कारण यहां अब तक करीब 65 लोगों की मौत हो चुकी है.
गरियाबंद। गरियाबंद जिले में भूमिगत पानी में फ्लोराइट की भारी मात्रा पाए जाने की वजह से यहां लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है। क्षेत्र में लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए सुपेबेड़ा में फ्लोराइड रिमुअल प्लांट स्थापित किया गया था, लेकिन अब इस पर सवाल उठ रहे हैं। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की टीम ने गरियाबंद के सुपेबेड़ा स्थित फ्लोराइड रिमुअल प्लांट का निरीक्षण किया। यहां के पानी के सेंपल की जांच रिसर्च सेंटर के लैब में की गई। इस पानी के सेंपल में बड़ी तादात में हानिकारक रसायन मिले हैं।
रिमुअल प्लांट में ट्रिट किए गए पानी में तीन गुना फ्लोराइट की मात्रा मिली है। अब रिसर्च टीम ने इस प्लांट पर सीधे सवाल उठाए हैं। गौरतलब है कि क्षेत्र में भूमिगत जल में विषैले फ्लोराइट की अधिक मात्रा के कारण यहां अब तक करीब 65 लोगों की मौत हो चुकी है।
::/fulltext::रायपुर. जिले के गोढ़ी गांव में 30 स्कूली बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इन्हें इलाज के लिए तत्काल रायपुर लाया गया. फिलहाल रिम्स में इनका इलाज जारी है. शुरू में बताया जा रहा था कि इन बच्चों की तबीयत मध्यान भोजन करने के बाद बिगड़ी है. लेकिन बाद में पता चला कि बच्चों ने भोजन किया ही नहीं. बच्चों ने बताया कि उससे गंदी बदबू आ रही थी. इसी के चलते एक एककर बच्चे बेहोश होने लगे.
डॉक्टर भी फिलहाल नहीं बता पा रहे हैं कि कैसे अचानक एक साथ इतने बच्चों की तबीयत बिगड़ी. फिलहाल 30 में से 29 बच्चों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है लेकिन एक बच्चे का अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है. गौरतलब है कि गोढ़ी गांव सांसद रमेश बैस द्वारा गोद लिया हुआ गांव हैं. ऐसे में इस गांव में बच्चों के भोजन में लापरवाही बरतना बताता है कि स्कूल प्रबंधन को पर्ख नहीं पड़ता की इस गांव की छवि से एक सांसद का नाम भी जुड़ा है. फिलहाल सांसद बैस द्वारा इस मामले में कोई बयान नहीं आया है.
::/fulltext::रायपुर. देशभर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य आज नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ओपीडी बंद कर डॉक्टर्स मेडिकल कॉलेज में जमा हुए.
इस दौरान उपस्थित डॉक्टरों ने बिल के विरोध पर चर्चा की साथ आगे के आन्दोलन की रणनीति बनाई. इसके बाद इन डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौपा. शहर के निजी और सरकार अस्पतालों की ओपीडी आज सुबह से बंद है. लेकिन इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखा गया है. इस मामले को लेकर मानसून सत्र में बिल पेश होना है.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के स्टेट प्रसिडेंट डॉ अशोक त्रिपाठी ने कहा कि 2 जनवरी को बिल पेश होने वाला था लेकिन हमारी स्ट्राइक के कारण नहीं हुआ. लेकिन अब यह बिल मानसून सत्र में पेश होने वाला है. यह बिल आगे जाकर करप्शन को बढ़ावा देगी. यह बिल एन्टी पुअर और एन्टी स्टूडेंट है. आज के मेडीकल स्टूडेंट का भविष्य इस बिल की वजह से अंधकारमय होगा. त्रिपाठी ने कहा कि हमने इस बिल को लेकर सरकार को सुझाव दिये है जिसे सरकार को मानना पड़ेगा. नहीं तो इस बिल को पेश नहीं होने दिया जाएगा.
बता दें कि निजी चिकित्सकों की प्रमुख मांगों में निजी अस्पतालों में चिकित्सकों पर होने वाले हमलों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने, क्लीनिकल एस्टाब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन करने, उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने, दवाओं को टैक्स फ्री करने, नेशनल मेडिकल कमीशन का गठन, उपभोक्ता कानून के तहत दर्ज मामलों में मुआवजा पर अंकुश लगाने, निजी चिकित्सकों पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाने सहित कई मांगे शामिल हैं-
रायपुर. भाजपा कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है, बैठक राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह , बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन की अध्यक्षता में हो रही है. इसमें CM रमन सहित कई मंत्री विधानसभा स्पीकर गौरीशंकर अग्रवाल भी शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में आगामी चुनाव ले घोषणा पत्र के साथ विकास यात्रा के दूसरे चरण की तैयारी पर चर्चा हो रही है. इसके अलावा स्काई योजना के माध्यम से विकास की सौगात के प्रचार पर बनेगी रणनीति. बैठक में दिग्गज नेता चुनाव में मिशन 65 को पूरा करने की रणनीति बन रही है.
इससे पहले कल रायपुर पहुंचे पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन रमन सरकार के काम-काज की सराहना करते हुए कहा कि जो काम छत्तीसगढ़ में हुआ उससे हमें अपने लक्ष्य को पूरा करने में कोई कठिनाई नहीं होगी. रमन सरकार के विकास के बलबुते भाजपा की चौथी बार सरकार जरूर बनेगी.
जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने बहुत तेजी से विकास किया है . सरकार ने कई लोक कल्याणकारी कार्य किये है साथ ही युवाओं को रोजगार दिलाने में सरकार ने अपनी महती भूमिक निभाई. देश की अर्थव्यवस्था में जिस तरह छत्तीसगढ़ ने विकास किया है उससे राज्य ने देश में नए कीर्तिमान बनाए हैं.
::/fulltext::