Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू हो गई है. इस बार भी 15 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह राजधानी के पुलिस परेड मैदान में ध्वजारोहण होगा. यहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे. वे प्रदेश की जनता के नाम अपना संदेश भी पढ़ेंगे. इस दौरान प्रदेश भर के अलग-अलग स्थानों से आये छात्र-छात्राएं मनमोहक प्रस्तुती देंगे. बता दें कि ये सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित की गई है.
इस दौरान 29 पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा.मिली जानकारी के अनुसार पुलिस वीरता पदक से 10, सराहनीय सेवा हेतु पुलिस पदक से 11, गृह रक्षक नागरिक सुरक्षा पदक से 02 , विशिष्ट सेवा पदक जेल में एक एवं सराहनीय सुधार सेवा पदक से 02, केन्द्रीय गृह मंत्री मेडल से 03 एवं राज्य स्तरीय छह पुरस्कार से जवान अलंकृत किए जाएंगे.
धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के छात्र
जिसमें सबसे पहली प्रस्तुति बस्तर संभाग से आये 150 छात्र-छात्राएं “छत्तीसगढ़ का मंगल पांडे वीर हनुमान सिंह” पर नृत्य-नाटिका प्रस्तुत करेंगे. बता दें कि वीर हनुमान सिंह को छत्तीसगढ़ का मंगल पांडे भी कहा जाता है. और हनुमान सिंह ने ब्रिटिश शासन से सीधा लोहा लिया था और देश की आजादी में योगदान दिया था.
वहीं दूसरी प्रस्तुती दुर्ग संभाग के दिल्ली पब्लिक स्कूल के 150 विद्यार्थी धर्ती मां को याद करते हुए एक भव्य प्रस्तुती देंगे.साथ ही सरगुजा संभाग के 180 छात्र बेटियों के विकास से देश का विकास एवं बेटियों की सुरक्षा से जुड़े विषयों पर अपनी प्रस्तुति देंगे,जिससे ये समाज को संदेश देने की कोशिश करेंगे कि समाज में लड़कियां किसी से कम नहीं है और यदि उन्हें बढ़ावा दिया जाये तो वो कुछ भी कर सकते हैं.
इस मौके पुलिस वीरता पदक,सराहनीय सेवा हेतु भारतीय पुलिस पदक, गृह रक्षक और नागरिक सुरक्षा पदक,विशिष्ट सेवा पदक (जेल),सराहनीय सुधार सेवा पदक और यूनियन होम मिनिस्टर मेडल से राज्य के पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.
इन्हें किया जायेगा सम्मानित
सबसे पहले चाणक्य नाग,निरीक्षक बीजापुर,मनोज सिंह निरीक्षक,कन्हैयालाल ध्रुव पुलिस अधीक्षक कांकेर,लक्ष्मण केवट निरीक्षक राजनांदगांव,शहीद रोहित कुमार सोरी एसटीएफ बघेरा दुर्ग,मनोज कुमार बघेल प्रधान आरक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग,हीद राजमन नेताम आरक्षक एसटीएफ बघेरा,शहीद किरण कुमार देशमुख आरक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग, शहीद मोहन सिंह उईके बघेरा दुर्ग, शहीद राजकुमार मरकाम आरक्षक एसटीएफ बघेरा दुर्ग को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा.
वहीं सराहनीय कार्य हेतु शंकरलाल बघेल सेनानी 9 वीं वाहिनी छ.सबल दंतेवाड़ा,अजय कुमार लकड़ा उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा जिला रायपुर,ईश्वर प्रसाद मिश्रा कार्टून कमांडर 2री वाहिनी छ.सबल बिलासपुर,प्रदीप कुमार कश्यप सहायक प्लाटून कमांडर 10 वीं वाहिनी छ.सबल सरगुजा,मक्सीमिलयानुस तिर्की सहायक प्लाटून कमांडर 12वीं वाहिनी छ.स.बल.रामनुजगंज,फागू राम लहरे सहायक उप निरीक्षक दंतेवाड़ा,शेषनारायण देवांगन,सहायक उप निरीक्षक यातायात शाखा राजनांदगांव,सत्यनारायण शर्मा प्रधान आरक्षक जगदलपुर, राधेलाल कोर्राम प्रधान आरक्षक जगदलपुर,विजय कुमार चौबे प्रधान आरक्षक व्ही.आई.पी सुरक्षा वाहिनी माना,रामअवतार सिंह राजपूत,प्रधान आरक्षक धमतरी को सराहनीय सेवा हेतु भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया जायेगा.
इनके अलावा बलिराम मरावी (सेवानिवृत्त) कंपनी हवलदार मेजर,नगर सेना, अंबिकापुर, द्वारिका प्रसाद साहू,कंपनी हवलदार मेजर,नगर सेना धमतरी को गृह रक्षक और नागरिक सुरक्षा पदक दिया जायेगा. साथ ही डॉ के.के गुप्ता को जेल उपमहानिरीक्षक मुख्यालय रायपुर को विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा जायेगा. सराहनीय सुधार सेवा पदक के लिए कुलदीप राम दिवाकर मुख्य प्रहरी उप जेल,सूरजपुर,रूमलाल साहू प्रहरी,केन्द्रीय जेल,रायपुर को भी सम्मानिक किया जायेगा. इन सब के अतिरिक्त सरकार ने यूनियन होम मिनिस्टर मेडल देने का भी फैसला किया गया है जिसमें तुषारकांत मजुमदार कंपनी कमाण्डर,पी.टी.सी बोरगांव,रवि कुमार थापा सी.टी.जे डब्लू कॉलेज कांकेर,विजय कुमार निम्बालकर प्रधान आरक्षक 3री वाहिनी छ.स.बल अमलेश्वर दुर्ग को शामिल किया गाय है.
इन पुलिस कर्मियों को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार…
इस दौरान राज्य स्तरीय पुरुस्कार भी वितरीत किये जायेंगे जिसमें गुरु घासीदास पुरस्कार योगेश तिवार प्रधान आरक्षक बिलासपुर,राज्यपाल पुरस्कार नंदनी ठाकुर,मुख्यमंत्री पुरस्कार डिगेश्वर दीवान उप पुलिस अधीक्षक बिलासपुर,रानी सुबरन कुंवर पुरुस्कार अनुराधा सव उप निरीक्षक महिला थाना रायपुर,वीर नारायण सिंह पुरस्कार वेदराम खुंटे सहायक उप निरीक्षक अजाक थाना राजनांदगांव,पुलिस महानिशेक पुरुस्कार नवीमोनिका पाण्डे निरीक्षक को दिया जायेगा.
नई दिल्ली: आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक निजी चैनल ने चुनावी सर्वे जारी किया है. इस सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश और राजस्थान भाजपा की झोली से फिसलने वाले हैं, इन राज्यों में कांग्रेस की वापसी हो रही है. वहीं लोकसभा चुनावों में भाजपा को नुकसान होता नजर आ रहा है, लेकिन फिर भी भाजपा इन राज्यों में सबसे ज्यादा लोकसभा सीट जीतने में कामयाब रहेगी.
छत्तीसगढ़ में नजदीकी मुकाबला- सर्वे
किसे कितने वोट ?
बीजेपी- 39%
कांग्रेस- 40%
अन्य- 21 %
चैनल के सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों के बीच मात्र एक प्रतिशत वोटों का अंतर है. बीजेपी को 39 प्रतिशत लोग अपना समर्थन जता रहे हैं तो कांग्रेस के हिस्से 40 प्रतिशत लोगों का समर्थन है. सबसे अहम यह है कि अन्य के हिस्से 21 प्रतिशत वोट है.
किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 90
बीजेपी- 33
कांग्रेस- 54
अन्य- 3
सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में लोग सत्ता परिवर्तन चाहते हैं. कांग्रेस 54 सीटों के साथ बहुमत पा सकती है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी 33 सीटों पर सिमट सकती है. अर्थात 2013 के नतीजों के नजरिए से देखें तो बीजेपी को 16 सीटों का नुकसान और कांग्रेस को 15 सीटों का फायदा हो रहा है.
छत्तीसगढ़ में सीएम की पसंद कौन ?
रमन सिंह- 34 %
अजीत जोगी- 17%
भूपेश बघेल 9%
सर्वे की माने तो छत्तीसगढ़ में सीएम की पहली पसंद रमन सिंह हैं. उन्हें 34 प्रतिशत लोग सीएम के रूप में अपनी पहली पसंद बता रहे हैं तो अजीत जोगी को 17 प्रतिशत लोग पसंद कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव में किसे कितने वोट ?
बीजेपी- 46%
कांग्रेस- 36%
अन्य- 18 %
चैनल के सर्वे के मुताबिक राज्य में भले लोग कांग्रेस को सत्ता सौंपना चाहते हैं लेकिन केंद्र में वे बीजेपी को भारी समर्थन दे रहे हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी को 46 प्रतिशत तो कांग्रेस को 36 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिलता दिख रहा है. हालांकि 2014 से तुलना करें तो बीजेपी को 3 प्रतिशत का नुकसान हो सकता है. 2014 की तुलना में कांग्रेस को दो प्रतिशत का फायदा होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.
छत्तीसगढ़ में पीएम की पसंद कौन ?
मोदी 56%
राहुल 21%
लोकप्रियता और प्रधानमंत्री पद के रूप में छत्तीसगढ़ के लोगों की पहली पसंद नरेन्द्र मोदी बने हुए हैं. इस मामले में राहुल उनसे मीलों पीछे हैं.
मध्यप्रदेश में सत्ता से बाहर होगी भाजपा- सर्वे
किसे कितने वोट ?
बीजेपी- 40%
कांग्रेस- 42%
अन्य- 18 %
न्यूज चैनल के सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी पर कांग्रेस दो प्रतिशत वोट के साथ बढ़त बनाती दिख रही है. अन्य के हिस्से 18 प्रतिशत वोट आने की संभावना है.
किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 230
बीजेपी- 106
कांग्रेस- 117
अन्य- 7
सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत के साथ सरकार बन सकती है. 2013 के नतीजों के आधार पर देखें बीजेपी को 59 सीटों का नुकसान हो रहा है.
मध्य प्रदेश में सीएम की पसंद कौन ?
शिवराज सिंह चौहान- 42 %
ज्योतिरादित्य सिंधिया 30%
कमलनाथ 7%
इस सर्वे में मध्य प्रदेश में सीएम के रूप में शिवराज सिंह चौहान ही लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं.
लोकसभा चुनाव में किसे कितने वोट ?
बीजेपी- 46%
कांग्रेस- 39%
अन्य- 15 %
विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस को बहुमत मिलने की संभावनाएं हैं लेकिन एबीपी न्यूज- सी वोटर सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव में लोगों की पहली पसंद बीजेपी है. केंद्र में 46 प्रतिशत लोग बीजेपी को फिर मौका देना चाहते हैं 2014 में बीजेपी को यहां 54 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला. कांग्रेस के लिए अच्छी खबर यह है कि उसे चार प्रतिशत फायदा हो रहा है लेकिन फिर भी बीजेपी काफी आगे है.
मध्य प्रदेश में पीएम की पसंद कौन ?
मोदी 54%
राहुल 25%
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम के रूप में सर्वाधिक लोकप्रिय हैं. राज्य के 54 प्रतिशत लोग पीएम मोदी को दोबारा मौका देना चाहते हैं.
राजस्थान में जाएगी वसुंधरा की सरकार- सर्वे
सर्वे में किसे कितने वोट ?
बीजेपी- 37%
कांग्रेस- 51%
अन्य- 12 %
सर्वे के अनुसार राज्य में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है. कांग्रेस को 51 प्रतिशत तो बीजेपी को महज 37 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. अन्य के हिस्से 12 प्रतिशत लोगों का समर्थन है.
किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 200
बीजेपी- 57
कांग्रेस-130
अन्य- 13
सर्वे के मुताबिक राज्य के लोग कांग्रेस को सूबे में सत्ता सौंपना चाहते हैं. सीटों की बात करें तो कांग्रेस को 130 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं बीजेपी 57 सीटों पर सिमट सकती है. अन्य के हिस्से 13 सीटें मिलने की संभावना है.
राजस्थान में सीएम की पसंद कौन ?
वसुंधरा- 24 %
अशोक गहलोत- 41 %
सचिन पायलट-18 %
सर्वे के अनुसार कांग्रेस के अशोक गहलोत सीएम के रूप में पहली पसंद हैं. अशोक गहलोत को 41 प्रतिशत तो वसुंधरा राजे को 24 प्रतिशत लोग सीएम के रूप में पसंद कर रहे हैं.
लोकसभा चुनाव में किसे कितने वोट ?
बीजेपी- 47%
कांग्रेस- 43%
अन्य- 10%
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देखें तो सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 47 प्रतिशत तो कांग्रेस को 43 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिल सकता है. 2014 से तुलना करें तो बीजेपी को 9 प्रतिशत वोटों का नुकसान हो रहा है तो कांग्रेस को 12 प्रतिशत फायदा हो रहा है.
राजस्थान में पीएम की पसंद कौन ?
मोदी 55%
राहुल 22%
प्रधानमंत्री पद पर राजस्थान में भी लोग नरेंद्र मोदी पर सर्वाधिक भरोसा जता रहे हैं. पीएम मोदी को पीएम के रूप में 55 प्रतिशत लोग देखना चाहते हैं तो राहुल गांधी को 22 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल हो रहा है.
इस तरह इस सर्वे के आधार पर जहां तीनों राज्यों में भाजपा पिछड़ रही है. उसके हाथ से सत्ता छिटक रही है, वहीं इस सर्वे के आधार पर ये भी कहा जा सकता है कि केन्द्र में अभी भी यहां की जनता नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री के तौर पर पसंद कर रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में जहां कांग्रेस की सरकार बनने के संकेत मिल रहे हैं वहीं अभी यहां मुख्यमंत्री के तौर पर पहली पसंद रमन सिंह और शिवराज सिंह बने हुए हैं. ऐसे में ये सर्वे जमीनी स्तर पर कितना खरा उतरता है ये वक्त ही बताएगा. फिलहाल इसके आधार पर सियासी गलियारे में चर्चा जरूर शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने तो इसको लेकर ट्विट भी कर दिया है.
रायपुर (वीएनएस)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने रायपुर और दुर्ग राजस्व संभागों के सभी शहरों में पेयजल गुणवत्ता की जांच अपनी प्रयोगशालाओं में करवाने का निर्णय लिया है। विभाग ने अपने कार्यपालन अभियंताओं को इन शहरों में नगरीय निकायों की सार्वजनिक जल प्रदाय योजना के तहत लोगों को मिल रहे पानी की क्वालिटी का लगातार परीक्षण करते रहने के निर्देश दिए हैं। पेयजल गुणवत्ता की जांच दोनों संभागों के सभी दस जिलों की दस जिला स्तरीय प्रयोगशालाओं में और ग्यारह उपखण्ड स्तरीय प्रयोगशालाओं में की जाएगी।
इस सिलसिले में विभागीय मंत्री रामसेवक पैकरा के निर्देश पर रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दुर्ग संभाग के जिला - दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव और कबीरधाम सहित रायपुर संभाग के बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायपुर, महासमुंद और धमतरी स्थित अपने कार्यपालन अभियंताओं को परिपत्र जारी किया है। मुख्य अभियंता डॉ. एम.एल. अग्रवाल ने परिपत्र में कहा है कि भिलाई और दुर्ग में डेंगू की बीमारी के फैलाव को देखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव ने शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों द्वारा दिए जा रहे पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसके लिए जिला स्तर और उपखण्ड स्तर पर विभागीय जल परीक्षण प्रयोगशालाओं में पेयजल की निरंतर जांच की जाए। जिन शहरों में पेयजल व्यवस्था सतही जल स्त्रोत पर आधारित है, वहां जल वितरण प्रणाली से दिए जाने वाले पानी में रेसिड्यूल क्लोरिन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए और स्वच्छ पानी में क्लोरिन की मात्रा बढ़ाने के लिए भी तत्काल कार्रवाई शुरू की जाए।
परिपत्र में कार्यपालन अभियंताओं से कहा गया है कि पेयजल - परीक्षण की रिपोर्ट संबंधित जिला कलेक्टरों और नगरीय निकायों को नियमित रूप से दी जाए। परिपत्र में कार्यपालन अभियंताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल परीक्षण और शुद्धिकरण नियमित रूप से करते रहने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के रायपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत दस जिला स्तरीय प्रयोगशालाएं - रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, दुर्ग, कबीरधाम (कवर्धा), बालोद और बेमेतरा में संचालित हैं। इनके अलावा विभाग द्वारा ग्यारह उपखण्ड स्तरीय प्रयोगशालाएं भी संचालित की जा रही हैं। उपखण्ड स्तरीय प्रयोगशालाओं में अभनपुर (जिला-रायपुर), सरायपाली (जिला-महासमुंद), राजिम (जिला-गरियाबंद), नगरी (जिला-धमतरी), भाटापारा (जिला-बलौदाबाजार), छुईखदान और चौकी (जिला-राजनांदगांव), दुर्ग (जिला-दुर्ग), पंडरिया (जिला-कबीरधाम), डौंडी (जिला-बालोद) और साजा (जिला-बेमेतरा) शामिल हैं।
रायपुर.लोक निर्माण और परिवहन मंत्री राजेश मूणत की अध्यक्षता में आज राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम भवन में परिवहन अधिकारियों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई. उन्होंने जिलेवार परिवहन कार्यालयों में प्राप्त राजस्व की जानकारी ली और इसमें वृद्धि के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. मूणत ने सभी अधिकारियों को वाहन दुर्घटना पर नियंत्रण और यातायात जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाए जाने के संबंध में निर्देशित किया है.
इस दौरान उन्होंने वाहनों में ओवरलोडिंग पाये जाने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए है. राजेश मूणत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वाहनों की भार क्षमता के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. अधिसूचना में जारी भार क्षमता के आधार पर टैक्स गणना के लिए साफ्टवेयर को 10 अगस्त तक अपडेट सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.
परिवहन मंत्री ने राज्य में बेहतर और सुरक्षित यातायात के लिए परिवहन अधिकारियों को संबंधित उपायों पर सही ढंग से अमल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने विभागीय अधिकारियों वाहन दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए वाहनों में नियमित रूप से फिटनेस चेकिंग और उनमें गति सीमा का पालन सुनिश्चित करने भी निर्देशित किया .
है उन्होंने वाहनों में ओवरलोडिंग के खिलाफ राज्य भर में सघन अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए. इसके तहत ओवरलोडिंग पाये जाने पर संबंधित वाहन का परमिट निरस्त करने आदि के संबंध में निर्देशित किया है. मूणत ने कहा कि राज्य के जिस-जिस क्षेत्र में ओवरलोडिंग की शिकायत ज्यादा है, वहां मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को सघन निरीक्षण कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें. उन्होंने बैठक में परिवहन विभाग को मध्यप्रदेश द्वारा हाल में प्रक्रम यात्री वाहनों के संचालन के संबंध में लागू योजना का अध्ययन भ्रमण कराने और उसके महत्वपूर्ण बिन्दुओं को छत्तीसगढ में भी लागू किए जाने आवश्यक निर्देश दिए. इस अवसर पर परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन तथा अपर परिवहन आयुक्त ओ.पी. पाल और जिलों के परिवहन अधिकारी उपस्थित थे.