Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
गरियाबंद. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह कई जिलों में नदी नाले उफान पर चल रहे है. इसी के चलते जिले के सिकासार बांध में छमता से ज्यादा जलभराव होने की वजह से 28 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण पैरी नदी का जल स्तर बढ़ गया है. सुबह से ही नेशनल हाइवे के पनटोर के पास जाम लगा हुआ है. नदी में तेज बहाव की वजह से आने वाले 12 घण्टे तक हाईवे बहाल होने की आसार नजर नहीं आ रहे है.
पिछले दो दिनों से जिले के अलग-अलग जगहों पर हो रहे मूसलाधार बारिश से आज थोड़ी राहत मिली थी, कि सुबह से नेशनल हाइवे के जाम ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. सुबह 6 बजे से नेशनल हाईवे गरियाबन्द अभनपुर मार्ग के बीच पड़ने वाले पनटोर के पास जाम लगा हुआ है. यंहा पर पैरी व सोंढूर नदी का पानी एक हो जाता है. उधर सिकासार जलाशय का पानी छोड़ने से पैरी का बहाव तेज हो गया. मुख्य धारा के बजाए पनटोर के पास नदी का पानी हाइवे को पार कर गया. सड़क के बीचों बीच 7 फिट से भी ज्यादा पानी भरना शुरू हो गया है. दोनों छोर पर वाहनों की लम्बी कतार लगनी शुरु हो गई है. नदी में बहाव तेज होने की वजह से मौके पर पुलिस पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दोनों ओर खड़े यात्रियों को वापस लौटाया जा रहा है.
12 घण्टे नहीं होगा बहाली
87 हजार क्यूसेक से ज्यादा की छमता वाली सिकासार जलाशय लबालब हो गया है. सिचाई विभाग के मुताबिक जलाशय में खतरा को देखते हुए 28 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. सिकासेर को लेबल पर लाने 12 घण्टे से भी ज्यादा समय लग जायेगा,यानी पैरी का बहाव इस समय तक कम नहीं होगा. जिसके चलते पनटोर पर लगे जाम की स्थिति बहाली होने की सम्भावना नहीं है.
लोगों कि जान जोखिम में फिर भी प्रशासन अनजान
पैरी के बहाव अपने साथ सूखे पेड़ को लेकर आ रही है. इसे निकालने बहाव से लगे गांव के ग्रामीण नदी में छलांग लगाकर लकड़ी बहार निकाल रहे है. इस जोखिम से जिले के कई नदियों में पहले भी जाने जा चुकी है. हालांकि ग्रामीणों के इस हरकत से प्रशासन अनजान है, लेकिन समय रहते ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हादसा होने की संभावना बनी रहेगी.
यहां भी आवाजाही है बाधित
हाइवे के अलावा मैनपुर शोभा अड़गडी मार्ग, कुल्हाड़ीघाट, देवभोग के बेलाट नाला, मूंगिया नाला, अमलीपदर के सुखतेल नदी भी पूरी तरह से उफान पर है, जिसके चलते इन इलाकों का सम्पर्क ब्लॉक मुख्यालय से कट गया है.
बाढ़ से पुलिया बही…
जिले में तेज बारिश की वजह से पुलिया बह गई है. यह पुलिया अड़गड़ी गांव के मैनपुर शोभा मार्ग पर बनी हुई है. पुलिया टूटने के बाद नाले में तब्दील हो गया है. पुलिया टूटने की वजह से लोग बीच रास्ते में ही फंसे हुए है. आवागमन पूरी रहत से बाधित हो गया है. यहां तक की जिले के 30 गांव टापू में तब्दील हो गया है.
रायपुर. भारत सरकार, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा माह दिसंबर 2017 में भारत के 111 बड़े शहरों में नागरिकों के जीवन-यापन हेतु उपलब्ध सुविधाओं के आंकलन के लिए सर्वेक्षण कराया गया था। इस सर्वेक्षण में प्रदेश के 02 निकायों रायपुर एवं बिलासपुर को सम्मिलित किया गया था। सर्वेक्षण के बाद भारत सरकार द्वारा 13 अगस्त को जारी रैंकिंग में देश में रायपुर को 7वां एवं बिलासपुर को 13वां स्थान प्राप्त हुआ। यह प्रदेश के नगरीय निकायों के लिए गर्व का विषय है।
लिवेबिलिटी इंडेक्स रैंकिंग में 04 स्तंभों पर आधारित 15 श्रेणी की सेवाओं को लिवेबिलिटी इंडेक्स सर्वेक्षण में सम्मिलित किया गया. जिसमें गर्वेंनेंस (प्रशासन), शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, आर्थिक स्थिति एवं रोजगार, आवासों की उपलब्धता, सार्वजनिक उद्यान एवं खुले स्थान, विद्युत आपूर्ति, शहरी परिवहन, पेयजल उपलब्धता, प्रदूषित जल तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्रदूषण में कमी से संबंधित 78 इंडीकेटर्स को सम्मिलित किया गया था। भविष्य में लिवेबिलीटी इंडेक्स के आधार पर नागरिकों की जीवनोपयोगी बुनियादी सेवाओं का स्तर ऊंचा उठाने में मदद प्राप्त होगी.
विभाग के नगरीय निकायों की इस सफलता पर अमर अग्रवाल, मंत्री, छ.ग. शासन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा विभागीय सचिव निरंजन दास द्वारा दोनों नगरीय निकायों तथा नोडल एजेंसी सडूा के अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए, नागरिकों का जीवन स्तर उन्नत करने के दृष्टिकोणों से विभाग द्वारा लागू की गई सभी योजनाओं को तेजी से क्रियान्वित करने का अनुरोध किया है, जिससे आगामी वर्ष में इन निकायों को और बेहतर रैंकिंग प्राप्त हो सके.
रायपुर. विधानसभा चुनाव से पहले गृह विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के एसपी और एडिशनल एसपी को बदल दिया है. गृह विभाग द्वारा जारी सूची में 15 एसपी और एडिशनल एसपी के नाम शामिल है, जिन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है. माना जा रहा है कि ये सारी कवायद आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही है.
::/fulltext::रायपुर (वीएनएस)। नगर निगम की ओर से सभी जोनो में मच्छरजनित रोग डेंगू व् मलेरिया के नियंत्रण के लिए बस्तियों, कॉलोनियों, वार्डो में सघन जनजागरण अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त रजत बंसल ने उक्ताश्य का आदेश दिया है। जोन 8 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी तरुण ठाकुर ने बताया कि जोन 8 स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू मलेरिया के प्रति जनजागृति लाने रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 2 के कबीर नगर क्षेत्र में शासकीय नवीन प्राथमिक शाला के बच्चों की सहायता से रैली निकाली। बच्चों ने स्लोगन नारे की तख्तीया लेकर कबीर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। लोगों को डेंगू मलेरिया के प्रति जागरूक बनाने का कार्य कर स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश नगर निगम जोन 8 स्वास्थ्य विभाग ने दिया।
जोन 1 के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राधेश्याम अग्रवाल ने बताया कि जोन 1 के वार्डों में वीरांगना अवंति बाई वार्ड क्रमांक 6 के प्रेम नगर घास पारा, वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 7 के बाजार चौक साहू पारा शिवानंद नगर में विशेष टीम भेजकर 356 घरों का सर्वे किया गया। इस दौरान 192 घरों में कूलर का पानी फिकवाया गया।
जोन स्वास्थ्य अमले ने काशी राम स्कूल, शिशु निकेतन, खमतराई शासकीय स्कूल, भारती स्कूल, तिलक नगर स्कूल, कर्मा स्कूल, शशिबाला कन्या स्कूल में जाकर शिक्षकों और विद्यार्थियों को पाम्पलेट देकर डेंगू मलेरिया के लक्षणों, बचाव व उपचार सहज तरीके से जानकारी दी।
इस दौरान सभी जोनो की ओर से मच्छरों के कारगर नियंत्रण के लिए खुले भूखण्डों, सार्वजनिक स्थानों में गंदगी वाले क्षेत्रों में कीटनाशक दवा छिड़काव कर सघनता से एंटी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया गया। बीएसयूपी आवासीय कॉलोनियों के मार्गों व नालियों की अभियान चलाकर सफाई करवाई गई और कचरा उठाकर स्वच्छता कायम की गई।