Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
विधानसभा सचिव और राज्य सभा सदस्य निर्वाचन के लिए नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी श्री चंद्रशेखर गंगराड़े ने आज यहां विधानसभा स्थित अपने कक्ष में राज्यसभा के सदस्य के लिए निर्वाचित होने पर सुश्री सरोज पाण्डेय को प्रमाण पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल सहित अनेक मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।
::/introtext::
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पिछड़ा समाज के आराध्य और कबीर पंथ के धर्म गुरु प्रकाशमुनि नाम साहब से भाजपा के राष्ट्रीय अमित शाह ने आज उनके निवास जाकर मुलाकात की. अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण के शुभारंभ के लिए पहुँचे अमित शाह ने डोंगरगढ़ जाने पहले रायपुर रुके. रायपुर में वे सबसे पहले गुरु प्रकाशमुनि साहब के कटोरा तालाब स्थित निवास पहुँचे. अमित शाह ने यहां प्रकाश मुनि नाम साहब से 15 मिनट तक मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक भी मौजूद रहे. अमित शाह ने प्रकाशमुनि नाम साहब से आशीर्वाद लेते हुए सरकार की जीत के लिए गुरु मंत्र लिया.
प्रकाश मुनि नाम साहब से मुलाकात के मायने
दामखेड़ा गुरु गद्दी के प्रमुख प्रकाश मुनि नाम साहब का जन्म सन 1967 में हुआ था. वे 1990 में गद्दीनशीन हुए व वर्तमान में दामाखेड़ा के पंद्रहवें वंशगद्दी आचार्य हैं. छत्तीसगढ़ के पिछड़ा वर्ग समाज के 52 फीसदी आबादी में दामाखेड़ा गुरु गद्दी के प्रमुख गुरु प्रकाशमुनि नाम साहब का सीधा प्रभाव है. दरअसल छत्तीसगढ़ में कबीरपंथ ने सर्वाधिक प्रभाव निचली या पिछड़ी जातियों पर ही डाला है. इसलिए कबीरपंथ के अनुयायी वही ज्यादा बने. जैसे कि सिदार,ढीमर, तेली, अहीर, लोधी, कुम्हार, रावत, पटवा, साहू, वैश्य, कुर्मी, कोष्टा और मानिकपुरी जिसे पनका या पनिका भी कहा जाता है.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रकाशमुनि नाम साहब से शुरुआती जीवन से ही आशीर्वाद प्राप्त करते रहे हैं. कवर्धा जो कि मुख्यमंत्री का गृह जिला है वहां कबीर पंथ का सर्वाधिक प्रभाव रहा है. यही वजह है कि कुछ साल पहले ही कवर्धा का नया नाम रमन सरकार ने कबीरधाम किया था. वहीं हर साल मुख्यमंत्री दामखेड़ा में होने वाले मेला में जाकर गुरु गद्दी का दर्शन और प्रकाशमुनि नाम साहब का आशीर्वाद लेते हैं.
चर्चा यह भी बीच में खुब हुई थी कि भाजपा की ओर से प्रकाशमुनि नाम साहब को राजनीति में लाने का प्रयास किया जा रहा है. यहां तक कि भाजपा की ओर से उन्हें राज्यसभा में भेजे जाने का प्रस्ताव भी दिया गया था. लेकिन प्रकाशमुनि नाम साहब ने साफ तौर पर इंकार कर दिया था. फिलहाल चुनावी साल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का प्रकाशमुनि साहब से मिलने और सरकार की जीत के लिए आशीर्वाद लेने को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत भी गरमाने के आसार हैं.
::/fulltext::::/introtext::
महाराष्ट्र मंडल ने सेवाभावी कार्यों के जरिए राजधानी में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल ने सेवाभावी कार्यों के जरिए राजधानी में अपनी विशेष पहचान बनाई है। मंडल के नेतृत्व में चलाए जा रहे दिव्यांग सेवा केन्द्र, बालिका विकास गृह, महिला छात्रावास जैसे केन्द्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। समय-समय पर रक्तदान, अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रमों में सेवाभावी कार्यों के अलावा रंगमंच के क्षेत्र में भी मंडल ने सराहनीय कार्य किया है। उम्मीद है कि भविष्य में भी महाराष्ट्र मंडल अन्य समाज के लिए प्रेरणादायी साबित होगा। ये विचार लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने महाराष्ट्र मंडल की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किए।
मंत्री राजेश मूणत ने लगातार पांचवी बार अध्यक्ष चुने गए अजय काले और सचिव चेतन दंडवते समेत अन्य पदाधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलवाई। इस मौके पर अध्यक्ष अजय काले ने कहा कि समाज ने उन पर विश्वास जताकर उन्हें लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है उस विश्वास पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे। समाज के सेवाभावी कार्यों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने की और संपूर्ण कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी।
महाराष्ट्र मंडल की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष अजय काले, सचिव चेतन दंडवते, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर खंगन, सहसचिव निरंजन पंडित, परितोष डोनगांवकर, महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले, भवन प्रभारी दीपक किरवईवाले, समन्वयक अनिता नलगुंडवार, छात्रावास प्रभारी नमिता शेष, संत ज्ञानेश्वर विद्यालय प्रशासनिक प्रभारी सुबोध टोले, शैक्षणिक प्रभारी आस्था काले, शंकर नगर वाचनालय प्रभारी रेणुका पुराणिक, स्पोर्ट्स क्लब प्रभारी गीता श्याम दलाल, महिलाओं के अन्य कार्य प्रभारी रश्मि गोवर्धन, स्वास्थ्यगत कार्यक्रम प्रभारी अरविंद जोशी ने भी समाज के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस मौके पर काफी संख्या में महाराष्ट्र मंडल के सदस्य एवं समाज के लोग मौजूद थे।
::/fulltext::