Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रोहतक: किसानों के रेल रोको आंदोलन (RAIL ROKO) असर दिखाने लगा है. उत्तर रेलवे के चार सेक्शन में किसानों के बंद का असर दिख रहा है. दिल्ली- रोहतक और दिल्ली- अम्बाला रूट को फिलहाल ट्रेनों के लिए बंद किया गया है. इस कारण कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. कई ट्रेनें रद्द भी करनी पड़ी हैं. नार्दर्न रेलवे की जानकारी के मुताबिक, बरेली से रोहतक जाने वाली नई दिल्ली तक आने वाली (02715) गाड़ी रद्द कर दी गई है. नांदेड़ श्रीगंगानगर तिलकब्रिज (02439 0 पर रोक कर रखी गयी है. फिरोजपुर - फाजिल्का सेक्शन का फिरोजपुर सिटी यार्ड भी प्रभावित हुआ है.
फिरोजपुर - लुधियाना सेक्शन के अजितवाल, फिरोजपुर - फाजिल्का सेक्शन के गुरु हर्षाई और फिरोजपुर - लुधियाना सेक्शन के चौकीमन पर किसानों के प्रदर्शन से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. इसको लेकर अब तक 7 ट्रेनों को मंजिल से पहले ही रोक दिया गया है.
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में कई महीनों से आंदोलनरत किसान आज रेल रोको आंदोलन चला रहे हैं. कई स्थानों पर किसान रेल रोक रहे हैं. दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में भी किसान ट्रैक पर बैठ गए हैं. भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने कहा कि ये अलग-अलग ज़िलों में अलग-अलग जगह होगा. पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है. भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है.
बता दें कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त मंच एसकेएम ने एक बयान में कहा कि जब तक लखीमपुर खीरी मामले में न्याय नहीं मिल जाता प्रदर्शन और तेज होगा. एसकेएम ने कहा कि ‘रेल रोको' प्रदर्शन के दौरान सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक सभी मार्गों पर छह घंटे के लिए रेल यातायात को रोका जाएगा. बयान में कहा गया, ‘‘गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार राष्ट्रव्यापी रेल रोको कार्यक्रम की घोषणा की है ताकि लखीमपुर खीरी जनसंहार में न्याय मिल सके.'' मोर्चा ने कहा, ‘‘एसकेएम अपने सभी घटकों को 18 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक छह घंटे तक रेल रोकने का आह्वान करता है। एसकेएम अपील करता है कि यह शांतिपूर्ण और रेलवे की संपत्ति को बिना नुकसान पहुंचाए किया जाए.'' गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.
चढ़ूनी ने सरकार को चेतावनी दी है. हरियाणा (Haryana) के रोहतक में आयोजित किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि सहनशीलता की भी एक सीमा होती है, हमारे धैर्य की परीक्षा मत लो. साथ ही उन्होंने किसानों से कहा कि हमें हिंसा नहीं करनी चाहिए. सरकार के पास अभी भी इस मुद्दे को सुलझाने का समय है.
किसानों को संबोधित करते हुए गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा, '' सरकार यह सोच ले कि यह डरते हुए बैठे हैं धरने पर इसके आगे नहीं बढ़ते हैं. सब कुछ करना जानते हैं. 26 जनवरी को देख लिया होगा. बस हम शांति बनाए रखना चाहते हैं.''
साथ ही चढ़ूनी ने हरियाणा सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कई लोगों के सिर फोड़ दिए और कई लोगों की हड्डियां तोड़ दी. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कई सौ लोगों पर मुकदमे बना चुकी है.
उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा, ''हरियाणा सरकार का मुख्यमंत्री कहता है लठ उठा लो और वैसे भी वो संयोग नहीं है, अचानक नहीं है. हरियाणा का मुख्यमंत्री उस दिन कहता है कि लठ उठा लो और उत्तर प्रदेश में उसी दिन किसानों को कुचल दिया जाता है, सरकारी गुंडों के द्वारा.''
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, "हमारे सब्र का इम्तिहान न ले, लेकिन फिर भी हम अपने भाइयों को समझा देना चाहते हैं कि हमें हाथ नहीं उठाना है. सरकार मारेगी, लठ मारेगी, डंडे मारेगी, जेलों में भी ले जाएगी, जाएंगे. सरकार का हर जुल्म सहेंगे. हमें हाथ नहीं उठाना है. अगर हमने हाथ उठा लिया तो ये कहीं जाति में फंसाएंगे, कहीं धर्म में फसाएंगे. यदि हमने हाथ उठा लिया तो आम जनमानस हमारे विरुद्ध हो जाएगा."
नई दिल्ली: टीम इंडिया को जल्द ही नया कोच मिलने वाला है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के अगले हेड कोच होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटर द्रविड़ मुख्य कोच के रूप में जिम्मेदारी संभालने के लिए सहमत हो गए हैं. वह दो साल इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. कहा जा रहा है कि वर्तमान कोच रवि शास्त्री संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे. वहीं, पारस महाम्ब्रे को बॉलिंग कोच बनाने की संभावना जताई जा रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "द्रविड़ राजी हो गए हैं और इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. अब अन्य पदों पर विचार किया जाएगा जबकि विक्रम राठौर बल्लेबाजी के कोच के रूप में बने रहेंगे. युवा खिलाड़ियों के आने से भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और इन सभी ने द्रविड़ के साथ काम किया है. इससे भारतीय क्रिकेट के लिए पिच पर विश्व विजेता बनने की राह पर चलना और भी आसान हो जाएगा."
सूत्र ने आगे कहा, "जय शाह और सौरव गांगुली ने उनसे (द्रविड़) बात की और उन्हें टीम इंडिया के कोच बनाने के लिए मनाया. द्रविड़ ने हमेशा भारतीय क्रिकेट के हितों को सबसे ऊपर रखा है इसलिए चीजें आसान हो गईं. राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेगा तो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी."
वर्तमान कोच रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट रविवार से शुरू हो रहे T20 वर्ल्ड कप के साथ खत्म हो रहा है. बीसीसीआई (BCCI) ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. भारत अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी आगामी टी20 विश्व कप 2021 के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे.
ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (बृहस्पतिवार) देश के 35 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) से स्थापित 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (PSA) ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन कर उसे राष्ट्र के लिए समर्पित किया. देश में अब तक कुल 1224 पीएसए ऑक्सीन संयंत्रों को पीएम केयर्स कोष से राशि उपलब्ध कराई गई है. इनमें से 1100 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की जा चुकी है और इनसे 1750 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन प्रतिदिन उपलब्ध होगा.
उत्तराखंड के ऋषिकेश AIIMS में आयोजित कार्यक्रम के मौके पर प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज से नवरात्र का पावन पर्व भी शुरु हो रहा है. आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. मां शैलपुत्री, हिमालय पुत्री हैं. और आज के दिन मेरा यहां होना, यहां आकर इस मिट्टी को प्रणाम करना, हिमालय की इस धरती को प्रणाम करना, इससे बड़ा जीवन में कौन सा धन्य भाव हो सकता है."
पीएम ने कहा, "आज के ही दिन 20 साल पहले मुझे जनता की सेवा का एक नया दायित्व मिला था.लोगों के बीच रहकर, लोगों की सेवा करने की मेरी यात्रा तो कई दशक पहले से चल रही थी, लेकिन आज से 20 वर्ष पूर्व, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी."
पीएम ने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मुख्यमंत्री के पद से प्रधानमंत्री के पद तक उठूंगा. 20 साल पहले, आज ही के दिन मुझे जनता की सेवा करने की एक नई जिम्मेदारी मिली थी. लोगों की सेवा करने की मेरी यात्रा.. लोगों के बीच रहना... वैसे तो कई दशकों से चल रहा था, लेकिन आज से 20 साल पहले मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में एक नई जिम्मेदारी मिली थी."
पीएम ने कहा कि 108 दिनों में देश में 1191 PSA ऑक्सीजन प्लांट चालू हो चुके हैं . उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड द्वारा स्वीकृत 1150 से अधिक PSA ऑक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर चुके हैं. अब देश में हर जिला पीएम केयर्स फंड के तहत लगाए गए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट से कवर हो चुका है. पीएम ने कहा कि देश में करीब 4000 नए ऑक्सीजन प्लांट लगने वाले हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन प्लांट्स के शुरू हो जाने से अब देश के दूर-दराज वाले इलाकों में भी नए वेंटिलेटर्स की सुविधाएं मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन का तेज़ी से और बड़ी मात्रा में निर्माण हो रहा है. पीएम ने कहा कि देश में दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोविड पर काबू पाया जा सके. उन्होंने कहा कि भारत ने जो कर दिखाया है, वो हमारी संकल्पशक्ति, हमारे सेवाभाव, हमारी एकजुटता का प्रतीक है.
पीएम ने कहा कि सामान्य दिनों में देश में 900 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का प्रोडक्शन होता था लेकिन अब ऑक्सीजन प्रोडक्शन 10 गुना से ज्यादा बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोविड टेस्टिंग लब पहले सिर्फ एक था ... अब 3 हजार टेस्टिंग लैब का नेटवर्क बनाया गया है. उन्होंने कहा कि आज देशभर में दुनिया में सबसे तेज टीकाकरण अभियान चल रहा है और जल्द ही हम 100 करोड़ लोगों को टीकाकृत कर लेंगे.
नई दिल्ली: देशभर में आज यानी 15 अक्टूबर को दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. दशहरा या विजयादशमी का त्योहार असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. भगवान राम ने आज के दिन ही रावण का अंत किया था. आज के दिन रावण दहन भी किया जाता है. देशभर में लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत अन्य नेताओं ने दशहरा पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजयादशमी के शुभ अवसर पर सात नई रक्षा कंपनियों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दशहरा के अवसर पर कहा,"विजयादशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. दशहरा, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह त्योहार हमें नैतिकता, भलाई और सदाचार के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है. मेरी शुभकामना है कि यह पर्व देशवासियों के जीवन में समृद्धि व प्रसन्नता का संचार करे."
विजया दशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई। दशहरा, बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। यह त्योहार हमें नैतिकता, भलाई और सदाचार के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है। मेरी शुभकामना है कि यह पर्व देशवासियों के जीवन में समृद्धि व प्रसन्नता का संचार करे।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट में कहा, "विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं."
विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरा की पूर्व संध्या पर कहा कि "15 अक्टूबर को विजयादशमी के विशेष अवसर पर सात नई रक्षा कंपनियां राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी. यह रक्षा क्षेत्र के आधुनिकीकरण और आत्मानिर्भर भारत बनाने के हमारे प्रयासों का एक हिस्सा है."
सभी देशवासियों को 'बुराई पर अच्छाई' तथा 'अधर्म पर धर्म' की मंगल विजय के महापर्व 'विजयादशमी' की हार्दिक शुभकामनाएं।
दशहरा का ये पावन पर्व हमें सदैव धर्म, न्याय, सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। प्रभु श्री राम हमें सदैव धर्मपथ का मार्ग प्रशस्त करें।
जय श्री राम!
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "सभी देशवासियों को 'बुराई पर अच्छाई' तथा 'अधर्म पर धर्म' की मंगल विजय के महापर्व 'विजयादशमी' की हार्दिक शुभकामनाएं. दशहरा का ये पावन पर्व हमें सदैव धर्म, न्याय, सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. प्रभु श्री राम हमें सदैव धर्मपथ का मार्ग प्रशस्त करें. जय श्री राम!"
असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।
आइए, हम सभी अपने अंतस के राम को जागृत करें और समाज में व्याप्त सभी बुराइयों की समाप्ति हेतु संकल्पित हों।
जय श्री राम!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट में कहा, "असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. आइए, हम सभी अपने अंतस के राम को जागृत करें और समाज में व्याप्त सभी बुराइयों की समाप्ति हेतु संकल्पित हों. जय श्री राम!"
विजयदशमी का पावन पर्व हमारी प्राचीन संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है जो हमें असत्य पर सत्य, और अधर्म पर धर्म की विजय की सीख देता है।
हम सभी सदा सत्य और न्याय के पक्ष में रहें, इस कामना के साथ आप सभी को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, "विजयदशमी का पावन पर्व हमारी प्राचीन संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है जो हमें असत्य पर सत्य, और अधर्म पर धर्म की विजय की सीख देता है. हम सभी सदा सत्य और न्याय के पक्ष में रहें, इस कामना के साथ आप सभी को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें."
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि समस्त देशवासियों को बुराई पर अच्छाई की जीत व सत्य की असत्य पर जीत के प्रतीक पर्व दशहरे की मंगलमयी शुभकामनाएं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बाद 25 जुलाई 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद ने शपथ ग्रहण की. राष्ट्रपति कोविंद के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) समेत देश के कई राजनेताओं ने उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर राष्ट्रपति को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा- राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बधाई. उन्होंने अपने विनम्र व्यक्तित्व के कारण पूरे देश को अपना दीवाना बना लिया है. समाज के गरीब और हाशिए के वर्गों को सशक्त बनाने पर उनका ध्यान अनुकरणीय है. वह लंबा और स्वस्थ जीवन जीएं.
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया ने ट्वीट किया, ''माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। देश की सेवा में आपके स्वस्थ, सुदीर्घ यशस्वी जीवन की कामना करता हूं।
राष्ट्रपति कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को यूपी के कानपुर जिले एक गांव में हुआ. उनका जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था. उस समय देश अंग्रेजों का गुलाम था. वह 25 जुलाई 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति बने. उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा है. कठिनाइयों और चुनौतियों के होने के बावजूद शिक्षा प्राप्त कर रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में वकालत शुरू कर दी. राजनीति में उनकी एंट्री साल 1994 में हुई, जब वह उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुने गए थे.
साल 2006 तक वह दो बार संसद के ऊपरी सदन के सदस्य रहे. पेशे से वकील कोविंद ने दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस भी की. कोविंद, पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के निजी सचिव भी रह चुके हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने उन्हें अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता भी नियुक्त किया था. कोविंद बीजेपी दलित मोर्चा के अध्यक्ष पद की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. साथ ही वह ऑल इंडिया कोली समाज के अध्यक्ष रह चुके हैं.