Monday, 01 September 2025

2095::/cck::

CBSE ने 130 अध्यापकों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई, कापियों के मूल्यांकन में लापरवाही की गयी थी...

::/introtext::
::fulltext::

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों की गणना सहीं से न करने पर देशभर के 130 अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. इसके तहत सीबीएसई ने देशभर में 130 अध्यापकों और को-ऑरिडेटर्स पर कार्रवाई करने के लिए स्कूलों को नोटिस भेज दिया. जिसमें अध्यापकों को निलंबित करना भी शामिल है. बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक़ जहाँ-जहाँ भी कापियों के मूल्यांकन में गलतियाँ पाई गई हैं वहां के क्षेत्रीय कार्यालयों को उन स्कूलों, टीचर्स और को-आर्डिनेटर्स के खिलाफ कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

सबसे अधिक गड़बड़ी पटना में
सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक गलतियाँ पटना के अध्यापकों के द्वारा की गई हैं. यहाँ के 45 शिक्षक बोर्ड की साख को खराब करने और छात्रों की करियर से जुड़े गंभीर नतीजों के साथ खिलवाड़ करते पाए गए.

अन्य क्षेत्र जहाँ पाई गई गलतियाँ
पटना के अलावा सीबीएसई के देहरादून ऑफिस के 27, चेन्नई के 14, इलाहाबाद के 11, भुवनेश्वर के 7, , गुवाहाटी के 2, अजमेर के 8, तिरुवंतपुरम के 1 और दिल्ली के 6 अध्यापकों को मूल्यांकन में गलतियों के लिए चिह्नित किया गया है.

दिल्ली रीजन के तो 7 अध्यापकों को निलंबित किया जाएगा. इन्हें अंकों की सही गणना न करने का दोषी पाया गया है. कार्रवाई करते हुए दिल्ली क्षेत्र में तीन सरकारी और 2 निजी स्कूलों के शिक्षकों को अब तक सस्पेंड कर दिया गया है. इसी तरह बोर्ड ने इलाहाबाद के कुछ स्कूलों को नोटिस भेजकर 15 अध्यापकों को निलंबित करने को कहा है. अधिकारी ने बताया कि देहरादून ऑफिस से 27 चिन्हित अध्यापकों के खिलाफ बर्खास्त करने समेत अनुशासनात्मक कार्रवाई के नोटिस स्कूलों को भेजे जा चुके है.

50 से 55 अंक तक पाई गई गड़बड़ी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शिक्षकों के खिलाफ यह सख्त कदम तब उठाया है जब कापियों की दोबारा जांच की गई तो उनमें 50- 55 अंकों की गड़बड़ी पाई गई. उर्दू की एक कापी में छत्र को फेल कर दिया गया था. जब उस कापी का पुनर्मूल्यांकन करवाया गया तो वह छात्र पास हो गया.

पहली बार सीबीएसई ने की ऐसी कार्रवाई
ऐसा पहली बार हो रहा है जब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस तरह की गलती करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कठोर कदम उठाया है.

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़
कापियों के मूल्यांकन में अध्यापकों द्वारा की जाने वाली यह गड़बड़ी निश्चित तौर पर यह उनके द्वारा की जाने वाली घोर लापरवाही है. कक्षा 12 की परीक्षा के नतीजे छात्रों के करियर के लिए बहुच अहम होते हैं. इंटरमीडिएट के मार्क्स के आधार पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन होते हैं.

कैसे पता चला मूल्यांकन में गड़बड़ी
सीबीएसई ने 10 वीं और 12 वीं नतीजे मई में घोषित किए थे. उसके बाद पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. इस प्रक्रिया के तहत वे छात्र जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था. जिसमें बोर्ड ने 50 से लेकर 55 अंकों तक की गड़बड़ी पाई.

::/fulltext::
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total910800

Visitor Info

  • IP: 216.73.216.18
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2025-09-01