Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर: स्कूल शिक्षामंत्री केदार कश्यप ने आज रविवार सुबह 10 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय में छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए। जारी किए गए परिणाम के अनुसार,
- बालक 77.45 प्रतिशत, बालिका 79.40 प्रतिशत पास हुए।
जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार 12वीं में-
1.शिव कुमार पांडे 98.40 प्रतिशत, सिमगा
2. संध्या कौशिक 97.40 प्रतिशत, बिलासपुर
3. शुभम गंधर्व 97.20 प्रतिशत, दुर्ग
शुभम कुमार गुप्ता 97.20 प्रतिशत, भिलाई
4. विनय चौहान 96.80 प्रतिशत, भिलाई
हेमंत कुमार साहू 96.80 प्रतिशत, बिलासपुर
अंकित उपाध्याय 96.80 प्रतिशत, रायगढ़
5. यशस्वी वर्मा 96.40 प्रतिशत, दुर्ग
नोहर 96.40 प्रतिशत,राजनांदगांव
कपिल साव 96.40 प्रतिशत, बिलासपुर
6. रिषभ देव कुर्रे 96.20 प्रतिशत, रायपुर
आलोक कुमार होता 96.20 प्रतिशत, जांजगीर
शिवम कंवर 96.20 प्रतिशत, कोरबा
7. आस्था लता 96 प्रतिशत, चौंकी
आयुष सिंह ठाकुर 96 प्रतिशत, बिलासपुर
अदिती पांडे 96 प्रतिशत, बिलासपुर
संध्या सिंह 96 प्रतिशत, चिरमिरी
8. देनिश 95.80 प्रतिशत, बलौदा
स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट - results.cg.nic.in पर क्लिक कर देख सकते हैं।
रायपुर: स्कूल शिक्षामंत्री केदार कश्यप ने आज रविवार सुबह 10 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय में छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए। जारी किए गए परिणाम के अनुसार,
- बालक 77.45 प्रतिशत, बालिका 79.40 प्रतिशत पास हुए।
जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार 10वीं में-
पहला स्थान - यज्ञेश सिंह चौहान - जशपुर जिला - 98.04 प्रतिशत
द्वितीय स्थान - वंदना मिश्रा - दुर्ग जिला - 98 प्रतिशत
तृतीय स्थान - अनुराग दुबे - बिलासपुर - 97.67 प्रतिशत
चतुर्थ स्थान - मोहित साहू - रायपुर - 97.50 प्रतिशत
महेश्वरी साय, जशपुर, 97.50 प्रतिशत
पांचवां स्थान - भास्कर यादव - राजिम -97.17 प्रतिशत
रोशन तिवारी - सरगुजा जिला - 97 प्रतिशत
छठवां स्थान - विनिता पटेल - कोरबा जिला - 97.प्रतिशत
सातवां स्थान - जान्हवी पटेल- धमतरी जिला - 96.83 प्रतिशत
तनु यादव - बिलासपुर - 96.83 प्रतिशत
जया पांडेय- बिलासपुर - 96.83 प्रतिशत
संगीता देवांगन- कोरबा - 96.83 प्रतिशत
प्रकाश कश्यप- जशपुर - 96.83 प्रतिशत
चुनेश्वरी साहू- रायपुर - 96.83 प्रतिशत
आठवां स्थान - सपन दास- महासमुंद - 96.67 प्रतिशत
मानस पटेल, महासमुंद- 96.67 प्रतिशत
अर्चना नंदे, रायगढ़, - 96.67 प्रतिशत
पूजा पटेल, रायगढ़ - 96.67 प्रतिशत
आदर्श कुमार महतो, जशपुर - 96.67 प्रतिशत
नौवां स्थान - योगराज यादव, दुर्ग, 96.50 प्रतिशत
दिनेश भोई, महासमुंद, 96.50 प्रतिशत
अमन सुष्माकर, राजनांदगांव, 96.50 प्रतिशत
अमिषा, जांजगीर, 96.50 प्रतिशत
नंदलाल, सरगुजा, 96.50 प्रतिशत
दसवां स्थान - गणेश कुमार मेश्राम, दुर्ग 96.33 प्रतिशत
स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट - results.cg.nic.in पर क्लिक कर देख सकते हैं।
::/fulltext::
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां उनके निवास कार्यालय में संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2017 में चयनित छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम बारूका निवासी श्री देवेश ध्रुव ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री देवेश ध्रुव के पिता श्री तोरण लाल ध्रुव भी उपस्थित थे।
::/fulltext::4 साल की उम्र में अद्वेद कोलार्कर ने कुछ ऐसा किया जिसको देख कर कोई हैरान है. आर्ट वर्ल्ड में इस बच्चे ने तहलका मचाया हुआ है. पुणे के रहने वाले अद्वेद 2016 से कनाडा में रह रहे हैं. कनाडा के इतिहास के वो सबसे छोटे आर्टिस्ट हैं. कनाडा के सेंट आर्ट सेंटर में उनका सोलो एग्जिबीशन हुआ था. अद्वेद की पेंटिंग गैलेक्सी, डायनासॉर और ड्रैगन से प्रेरित है. उनकी पेंटिंग अब हजारों डॉलर में बिक रही हैं. पिछले महीने उनकी पेटिंग्स न्यू यॉर्क के आर्ट एक्सपो में दिखाई गई थी.
अद्वेद की मां श्रुती कोलार्कर भी व्यावसायिक आर्टिस्ट हैं. उन्होंने बताया कि ''जब अद्वेद 1 साल का था तभी उसने हाथ में ब्रश पकड़ लिया था. वो तभी कुछ न कुछ बनाया करता था. वो सिर्फ रंगों से खेलता नहीं था बल्कि उसे रंगों को सही तरीके से भरने की समझ भी थी.'' इसी साल जनवरी में सेंट जॉन आर्ट सेंटर में अद्वेद की पहली सोलो एग्जिबिशन था. उनकी एक पेंटिंग 2 हजार डॉलर (1 लाख 30 हजार रुपये) में बिकी थी. अद्वेद जो मान्यता प्राप्त कर रहा है उसको देखकर उनकी मां काफी खुश हैं.
उनकी मां श्रुति का कहना है- हमारे लिए हमारे बेटे की खुशी बहुत जरूरी है. हम चाहते हैं कि हमारा बेटा ऐसे ही आर्ट को एन्जॉय करे. वो जिंदगी भर ऐसे ही खुश रहे. यहां क्लिक कर देख सकते हैं अद्वेद का आर्टवर्क.