अम्बिकापुर. कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज जिला ग्रंथालय स्थित प्रेरणा कोंचिंग में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के संबंध में टिप्स देते हुए अपने अनुभव बांटे। श्रीमती कौशल ने कहा कि विषयों की तैयारी विस्तृत रूप में करने के बजाए व्यवस्थित तरीके से करें क्योंकि अत्यधिक ज्ञान होना ही पर्याप्त नहीं है। ज्ञान का उचित तरीके से समय पर निष्पादन करना ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि तथ्यात्मक लिखावट को तरजीह देते हुए ज्यादा से ज्यादा अभ्यास कर आत्मविश्वास मजबूत करें।