Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
कर्नाटक : विधानसभा चुनावों में इस बार कुल 2,654 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 645 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.....
::/introtext::बेंगलुरू: कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में इस बार कुल 2,654 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग (ईसी) के अनुसार इनमें से 883 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि 645 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. दो निगरानी समूहों ने उम्मीदवारों द्वारा चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामों के विश्लेषण के आधार पर यह जानकारी दी है. कर्नाटक इलेक्शन वॉच और दिल्ली स्थित लोकतांत्रिक सुधारों के संघ (एडीआर) के एक शोध के मुताबिक, कर्नाटक चुनाव में इस बार "883 (35 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी औसत संपत्ति 7.54 करोड़ रुपये है. वहीं, 645 उम्मीदवारों में से 254 पर गंभीर आपराधिक मामले और 391 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
आपको बता दें कि, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय दलों से जुड़े 95 उम्मीदवारों की जानकारियों का विश्लेषण नहीं हो पाया, क्योंकि उनके हलफनामे सही तरह से स्कैन नहीं थे या चुनाव समिति और दक्षिणी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइटों पर अधूरे थे. चुनाव लड़ रहे भाजपा के सभी 223 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण हो गया है. भाजपा के 223 में से 208 उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है, जो चुनाव लड़ रही सभी पार्टियों में सर्वाधिक है. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 220 में से 207 उम्मीदवार, जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) के 199 उम्मीदवार और 1,090 में से 199 निर्दलीय उम्मीदवारों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है.
इसी तरह, भाजपा के उम्मीदवारों पर ही अपराध के सर्वाधिक मामले दर्ज हैं. कुल 223 उम्मीदवारों में से 83 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 58 के खिलाफ हत्या सहित गंभीर मामले दर्ज हैं. इसी तरह सत्तारूढ़ कांग्रेस के 220 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया, जिसमें से 59 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 32 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जेडी-एस के 199 उम्मीदवारों में से 41 पर आपराधिक मामले हैं जबकि 29 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. कुल 1,090 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 108 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 70 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) दलितों और आदिवासियों को समाज के निचले पायदान पर रखना चाहती है. राहुल ने 2016 में गुजरात के उना में दलितों के खिलाफ हुए अत्याचार का एक वीडियो साझा किया.
राहुल ने ट्वीट कर कहा, "आरएसएस/भाजपा की फासीवादी विचारधारा का केंद्र यह है कि दलित और आदिवासी समाज के निचले पायदान पर ही बने रहें." राहुल ने वीडियो के साथ हैशटैग आन्सरमादी मोदी यानी मोदी को कन्नड़ में जवाब देना चाहिए के साथ ट्वीट कर कहा, "इस व्यथित वीडियो में आरएसएस/भाजपा नेताओं की मानसिकता के खतरों और इनके नेताओं द्वारा खुले तौर पर अंजाम देने का पता चलता है."
बेंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सबसे पहले चित्रदुर्ग में सभा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो दिल और न ही दलितों की परवाह करती है, उसे सिर्फ डील की चिंता की चिंता रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ये भी नहीं पता कि किसे याद रखना है और किसका उत्सव मनाना है। वे तो सुल्तानों की जयंती मनाने में लगे रहते हैं। मोदी कर्नाटक में रविवार को रायचूर, जमखंडी और हुबली में भी सभाएं करेंगे। बता दें कि मोदी कर्नाटक में 21 सभाएं करेंगे। राज्य में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। 15 मई को नतीजे आएंगे।
कर्नाटक से चंद्रयान की तैयारी शुरू होने पर देश को गर्व
- मोदी ने चित्रदुर्ग में कहा, "ये देश के लिए गर्व की बात है कि चंद्रयान की तैयारी इस जमीन पर हुई है। इस मिशन में लगे सभी वैज्ञानिकों और सभी टेक्निशियनों को मैं शुभकामनाएं देता हूं।"
कर्नाटक के वीरों ने सुल्तानों को टक्कर दी थी
- मोदी ने चित्रदुर्ग में कहा, "चित्रदुर्गा की धरती पर लोककथाओं में यही दोहराया जाता है कि कैसे यहां के वीरों ने सुल्तानों को टक्कर दी थी।"
- "कांग्रेस ने कर्नाटक के लोगों का विशेष कर चित्रदुर्ग के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। वोटों की राजनीति करने के लिए वीर मदकरी नायक के बजाए कांग्रेस ने सुल्तान की जयंती मनाई।"
कांग्रेस ने दलितों की जमीन पर कब्जा किया
- मोदी ने कहा, "कांग्रेस आज इसलिए सहज महसूस नहीं करती, क्योंकि दिल्ली में उन्होंने गरीब और पिछड़ों की काफी जमीनों पर कब्जा किया हुआ है। यही वजह है कि कांग्रेस दलितों के नाम पर देश को भटका रही है।"
अपने काम बताने के बजाय सिर्फ मोदी-मोदी में लगी रहती है कांग्रेस
- राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना पर मोदी ने कहा, “कई लोग हैं जो एसी कमरों में बैठकर त्रिशंकु विधानसभा की बात करते हैं। मैं उन्हें कहना चाहुंगा कि वो रायचुर आएं और यहां जनता की मनोदशा देखें।”
- “कर्नाटक सरकार को बताना चाहिए कि उन्होंने राज्य की जनता के लिए क्या काम किया। इसके बजाय वे सिर्फ मोदी, मोदी, मोदी करते हैं। वे सिर्फ मुझे गालियां देते रहते हैं।”
संसद ना चलने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
- कांग्रेस को देश को जवाब देना होगा कि आखिर क्यों वो संसद नहीं चलने दे रही। ये कांग्रेस की दलित और पिछड़ा विरोधी सोच ही है जिसकी वजह से पार्टी संसद नहीं चलने दे रही और ओबीसी कमीशन भी नहीं बनने दे रही।
हमारी सरकार में कांग्रेस के पास भ्रष्टाचार का मौका नहीं
- भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी ने कहा, “कांग्रेस में लूटपाट का एक माहौल था। जनधन, आधार और और मोबाइल नंबर (जैम) की त्रिशक्ति से हमारी सरकार ने लीकेज को रोका है। मुझे कोई आश्चर्य नहीं की कांग्रेस मुझ पर गुस्सा है और गाली दे रही है। कांग्रेस परेशान है कि अगर हम (भाजपा) पावर में आ गए तो उन्हें गरीबों को लूटने में दिक्कत होगी।”
- “जब केंद्र में सोनिया गांधी सरकार थी तब एलईडी बल्ब 350 रुपए मिलता था। अब हमारी सरकार में ये सिर्फ 50 रुपए में बिक रहा है। ये जो 300 रुपए थे वो कहां खर्च होते थे।”
बेटियों के साथ गलत हरकत करने वालों को होगी फांसी
- बेटियों की सुरक्षा पर बोलते हुए मोदी ने कहा, “ हमारे देश में आए दिन हमारी बेटियों के साथ वारदात के समाचार आते रहते हैं। वारदात कितनी हुईं, कितनी नहीं, मुद्दा ये है कि सभ्य समाज को ये शोभा नहीं देता। राक्षसी मनोवृत्ति के साथ जो कुछ सिरफिरे लोग हमारी बेटियों की जिंदगी के साथ खेलते हैं, हमारी सरकार ने कानून बनाया है। अब बेटियों के साथ जुल्म करने वालों को फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा।”
शनिवार को कहा था- 15 मई के बाद कांग्रेस पीपीपी हो जाएगी
- प्रधानमंत्री ने शनिवार को भी राज्य में चार रैलियां की थीं। गाड़ग में उन्होंने कहा कि 15 मई को कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस सिमटकर पीपीपी हो जाएगी। यानी पी से पंजाब, पी से पुड्डूचेरी और पी से परिवार पार्टी में बदल जाएगी।
::/fulltext::
राहुल गांधी के दौरे पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसा, "अब तो सब आयेंगे जी, चुनाव का मौसम आ गया है"...
::/introtext::रायपुर 6 मई 2018। राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरान 17 और 18 मई को प्रस्तावित है। कल दिल्ली में हुई बैठक के बाद ये फाइनल हो चुका है कि राहुल अपने दो दिवसीय दौरे पर सरगुजा और बिलासपुर में बड़े कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इधर राहुल गांधी के दौरे पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि
अब तो सब आयेंगे जी, चुनाव का मौसम आ गया है
राहुल गांधी अपने दौरे के मद्देनजर सरगुजा संभाग के सीतापुर और बिलासपुर संभाग के पेंड्रा में बड़े कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैें, हालांकि फिलहाल ये दोनों विधानसभा कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है.. लेकिन कांग्रेस राहुल के दौरे से बड़ी उम्मीद पाल रखी है। इधर आज कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पुनिया ने कहा कि ये सरकार केवल कागजी विकास की सरकार है।। पुनिया ने कहा कि सरकार ने घोषणा की थी, कि बिजली हर जगह, हर गांव में पहुंचा दी गयी है। लेकिन पत्थललड़ी वाले जशपुर के तीन गांव ऐसे हैं, जहां गांव में बिजली नहीं पहुंची है।
::/fulltext::