Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
पीएम मोदी ने कहा : कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, जिन्हें हरी मिर्च-लाल मिर्च का फर्क नहीं पता, वो आज किसानों का मुद्दा उठा रहे.....
::/introtext::कर्नाटक में चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही हैं. वैसे-वैसे बीजेपी का चुनाव प्रचार तेज हो गया है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियां हो चुकी है. दो और रैलियां होनी हैं. मोदी ने आज तुमकुर में पहली और गडग में दूसरी रैली की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. राहुल पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि जिन्हें हरी मिर्च-लाल मिर्च का फर्क नहीं पता, जो आलू से सोना निकालने की बात करते हैं, वो आज किसानों का मुद्दा उठा रहे. वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद ये पार्टी पंजाब पुडुचेरी परिवार पार्टी के नाम से जानी जाएगी.
खास बातें...
>>>शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले तुमकुर में रैली की. उन्होंने कहा, "कांग्रेस हर चुनाव में गरीब, गरीब, गरीब करती है. कांग्रेस सिर्फ यही माला जपकर हमेशा से चुनाव जीतने की कोशिश करती रही है. कांग्रेस वर्षों से सिर्फ वोट बटोरने के लिये गरीबी हटाने की बात करती रही है, जबकि असल में उसने किसानों और गरीबों की अनदेखी की."
>>>मोदी ने कहा, "कांग्रेस के लीडर जिन्हें हरा मिर्च-लाल मिर्च नहीं पता, आलू से सोने की बात करते हैं, वे भी आज किसान की बातें कर रहे हैं." मोदी का इशारा राहुल गांधी पर था.
>>>मोदी ने जोर देकर कहा कि वह देवगौड़ा का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, "साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले देवगौड़ा ने घोषणा की थी कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं, तो वह आत्महत्या कर लेंगे." पीएम ने कहा कि देवगौड़ा ने उनका विरोध किया था, बावजूद इसके जब वह लोकसभा चुनावों में चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक पहुंचे, तब उन्होंने यही कहा था कि जेडीएस नेता 100 साल जियें और समाज की सेवा करें.
>>>तुमकुर रैली में मोदी ने कहा, "कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के लिए तो केवल एक ही मंत्र है 'बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया'. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने तो कहावत ही बदल दी है. उनका मंत्र है ' बाप भी बड़ा, भैया भी बड़ा मगर उससे भी बड़ा रुपैया, सिद्धा रुपैया."
>>> तुमकुर रैली में पीएम ने कहा, "हम कांग्रेस के पापों को धो रहे हैं. इतने साल से कांग्रेस शासन में थी, उसने क्यों कुछ नहीं किया और इस देश के किसान कर्ज में डूब गए. उन्हें आत्महत्या करनी पड़ रही है. कांग्रेस ने किसान के लिए कुछ किया होता तो मेरा किसान मिट्टी में से सोना पैदा करके दे देता."
>>>मोदी ने कहा, "सभी सर्वे में जेडीएस राज्य में नंबर तीन पर भी नहीं आ रही है. ऐसे में पार्टी को अपना वोट देकर खराब न करे, सिर्फ बीजेपी ही कांग्रेस को हरा सकती है. जेडीएस कांग्रेस को नहीं हरा सकती, कर्नाटक में अगर कोई सरकार बदल सकती है तो वह है बीजेपी. इसलिए 12 मई को कमल के फूल के सामने का बटन दबाएं."
>>>मोदी ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस से मैं पूछना चाहता हूं कि हेमवती नदी का पानी हमारे तुमकुर के किसानों को क्यों नहीं मिला. हम हेमवती और नेत्रावती नदी को जोड़कर तुमकुर और आसपास के 8 जिलों के किसानों तक पानी पहुंचाएंगे.
>>>गडग में दूसरी रैली करते हुए मोदी ने कहा, "चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी को पीपीपी कांग्रेस पार्टी बनाने का काम भी कर्नाटक के लोग करेंगे. यानी चुनाव के बाद कांग्रेस पंजाब, पुद्दुचेरी और परिवार तक सिमट जाएगी."
>>>गडग में पीएम मोदी ने कहा, "कर्नाटक में ऐसी सरकार बैठी है, जो सोती ही रहती है. हमने सपना संजोया है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो और सबके पास घर हो. ऐसा होने के लिए कांग्रेस को बाहर करना होगा."
>>>गडग रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने पूरे कर्नाटक में वसूली माफियाओं का बहुत बड़ा नेटवर्क खड़ा किया हुआ है. अगर यह कांग्रेस सरकार गई तो दिल्ली तक पैसे कैसे जाएंगे. कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों ने एक टैंक बना रखा है, जिसमें से भ्रष्टाचार का पैसा सीधे पाइपलाइन से दिल्ली में बैठे कांग्रेस के बड़े नेताओं के पास जाता है. यही वजह है कि कर्नाटक में हार को सामने देख कांग्रेस परेशान दिख रही है."
>>>दूसरी रैली में मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने अपना सबकुछ दांव पर लगाया है, चुनाव जीतने के लिए आज कांग्रेस छटपटा रही है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को यहां के जंगलों में ऐसी जड़ी बूटी मिल गई, जिससे उन्हें लगता है इससे पूरे देश में कांग्रेस को जिंदा रखा जा सकता है. भ्रष्टाचार कांग्रेस के जीवित रहने के लिए जरूरी है.
::/fulltext::कर्नाटक में एक हफ्ते बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसी बातें, जिससे कर्नाटक का भविष्य तय होगा......
::/introtext::कर्नाटक में एक हफ्ते बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में राजनीतिक पार्टियों का प्रचार अभियान आखिरी दौर में है. कर्नाटक के रण में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस को मुख्य खिलाड़ी माना जा रहा है. ऐसी बातें, जिससे कर्नाटक का भविष्य तय होगा.
>>>कर्नाटक चुनाव लहरहीन चुनाव है:-
आमतौर पर जब किसी राज्य में चुनाव होता है और जनता में सत्ताधारी पार्टी को लेकर गुस्सा है, तो वह सत्ताधारी पार्टी या विरोधी लहरों को लेकर बात करती है. लेकिन, कर्नाटक चुनाव में ऐसा नहीं हो रहा. कर्नाटक में सिद्धारमैया को लेकर न तो विरोधी लहरें हैं और न ही लोगों में गुस्सा. मौजूदा विधायकों के खिलाफ स्थानीय स्तर पर थोड़ा बहुत आक्रोश हो सकता है, मगर सीएम सिद्धारमैया को लेकर ऐसा कुछ नहीं देखा जा रहा. यही कारण है कि राज्य के 224 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव एक छोटी जंग जैसी होगी. इसके नतीजों की भविष्यवाणी करना मुश्किल है.
बेंगलुरु: कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी वहां ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. बेंगलुरु में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के आखिरी किले को भी ध्वस्त करने का फैसला कर लिया है. पीएम मोदी ने कहा कि आपलोगों को याद होगा कि 2014 के चुनाव हों या देश के अन्य राज्यों के चुनाव, जब-जब कांग्रेस का चुनाव हारना तय हो जाता है तो, ऐसी अफवाहें उड़नी शुरू हो जाती है कि सरकार किसी की नहीं बनेगी, गठजोड़ करना पड़ेगा, त्रिशंकु विधानसभा होगी. किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगी. तब कांग्रेस का गीत गाने वाले लोग हंग एसेम्बली का हल्ला करते हैं. इसका मतलब यह है कि भारतीय जनता पार्टी येदियुरप्पा के नेतृत्व में 15 मई को पूर्ण बहुमत से जीतेगी.
पीएम ने कहा कि हमारे देश के नौजवानों ने कर्नाटक के नौजवानों ने हमारे बेंगलुरु की पूरे विश्व में कम्प्यूटर कैपिटल के रूप में पहचान बनाई थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे क्राइम कैपिटल में बदल दिया है.
पीएम ने कहा कि एक बात और आपने देखी और सुनी होगी की सारे सर्वे करने वाले एक बात साफ-साफ बताते हैं कि जेडीएस नंबर तीन पर भी नहीं आएगी. अब जेडीएस किसी भी हालत में सरकार नहीं बना सकती है. तो फिर जेडीएस को वोट देकर आप अपना वोट क्यों खराब करेंगे. पीएम ने कहा कि जेडीएस तो चुनाव हारने वाला ही है. उनको कोई पूछने वाला नहीं है. पीएम ने पूछा, आप लोगों को क्या इस सरकार पर रत्ती भर भरोसा है? मुख्यमंत्री पर भरोसा है? पार्टी पर भरोसा है? फिर उनकी क्या जरूरत है?
पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पांच साल में अनेक ऐसी चीजें की है, जिसका उल्लेख करते ही कर्नाटक के हर नागरिक का दिमाग गुस्से से भर जाएगा. पांच साल में कांग्रेस की सरकार ने बेंगलुरु को ऐसे कई तोहफे दिये हैं. मैं सिर्फ पांच तोहफे के बारे में बात करना चाहता हूं.
पीएम ने कहा कि बेंगलुरु की जनता ने हमारे बेंगलुरु की वर्षों से जो गार्डन सिटी के रूप में पहचान बनाई थी, लेकिन ऐसे लोग सरकार में बैठे हैं जो बेंगलुरु को गार्डन सिटी से गार्बेज सिटी बनाने में लगे हुए हैं. हमारे देश के नौजवानों ने कर्नाटक के नौजवानों ने हमारे बेंगलुरु की पूरे विश्व में कम्प्यूटर कैपिटल के रूप में पहचान बनाई थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे क्राइम कैपिटल में बदल दिया है.
बेंगलुरु.नरेंद्र मोदी मंगलवार से कर्नाटक में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद ये उनका पहला दौरा है। वे राज्य में 5 दिन रहेंगे और 15 सभाएं करेंगे। 28 विधानसभा सीट वाले बेंगलुरु में मोदी 2 रैलियां करेंगे। बता दें कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 12 मई को वोटिंग होगी। 15 मई को नतीजे आएंगे।
पहले चरण में 48 सीटों को कवर करेंगे मोदी
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मोदी अपने दौरे की शुरुआत चामाराजनगर से करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैसूर जिले की चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ रहे हैं।
- पहली सभा में मोदी चामाराजनगर, मैसूर और मांड्या की 22 सीटों को कवर करेंगे।
- मोदी, उडुपी और चिक्कोद में सभा को संबोधित करेंगे। कैंपेन के पहले चरण में वे 48 विधानसभा सीटों को कवर करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे।
दूसरे में 47 और तीसरे चरण में 49 विधानसभा सीटों को कवर करेंगे
- भाजपा के संभावित शेड्यूल के मुताबिक, मोदी 3 मई को फिर से कर्नाटक लौटेंगे और कलबुर्गी, बेल्लारी और बेंगलुरु में सभाएं करेंगे। यहां वे 47 सीटों को कवर करेंगे।
- मोदी के चुनाव प्रचार का तीसरा चरण 5 मई को शुरू होगा। इसमें मोदी टुमकुर, शिवमोगा (शिमोगा) और गड़ाग में सभाएं करेंगे। यहां वे 49 सीटों को कवर करेंगे।
- चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में मोदी 7 मई को रायचूर, चित्रदुर्ग, कोलार और 8 मई को विजयवाड़ा, मैंगलुरु में सभाएं करेंगे। इन दो दिनों में वे 65 सीटों को कवर करेंगे।
लोगों को विकास के कामों को बताएं
- हाल ही में मोदी ने कर्नाटक के भाजपा उम्मीदवारों से ऐप से बात की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि अपने विरोधी उम्मीदवार के खिलाफ नकारात्मक बात न करें बल्कि लोगों को केंद्र सरकार के विकास द्वारा किए गए विकास के कामों को बताएं।
- मोदी ने ये भी कहा था कि उम्मीदवार लोगों के नजदीक जाएं, न कि उन्हें नफरत की राजनीति में शामिल करें।
लोगों को विकास के कामों को बताएं
- हाल ही में मोदी ने कर्नाटक के भाजपा उम्मीदवारों से ऐप से बात की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि अपने विरोधी उम्मीदवार के खिलाफ नकारात्मक बात न करें बल्कि लोगों को केंद्र सरकार के विकास द्वारा किए गए विकास के कामों को बताएं।
- मोदी ने ये भी कहा था कि उम्मीदवार लोगों के नजदीक जाएं, न कि उन्हें नफरत की राजनीति में शामिल करें।