Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी 100 सीटों के पार हो गई है. कांग्रेस अभी दूसरे नंबर पर है और उसे 70 सीटों के आसपास मिलती दिखाई दे रही हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जेडीएस को जहां किंगमेकर माना जा रहा था अब ऐसा लग रहा है कि उसकी जरूरत किसी भी पार्टी को नहीं होगी. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था.
::/fulltext::कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. वैसे, चुनाव बाद सर्वेक्षणों में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. कर्नाटक में 12 मई (शनिवार) को 222 सीटों पर मतदान हुआ था. चुनाव कार्यालय के मुताबिक मतगणना लगभग 40 केंद्रों पर सुबह 8 बजे शुरू हुई. चुनाव परिणाम देर शाम तक स्पष्ट होंगे. कर्नाटक विधानसभा में अगर कांग्रेस की जीत होती है तो संभावना यहीं जताई जा रही है कि सिद्धारमैया ही मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं. अगर सत्ता BJP के पाले में जाती है तो बीएस येदियुरप्पा ही मुख्यमंत्री बनेंगे. चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत की बात कह रही हैं. लेकिन तय माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का जनता दल (एस) ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभा सकता है.
::/fulltext::कोंडागांव/केशकाल/कांकेर,14 मई 2018 । सरल सहज और सौम्य डॉ रमन सिंह विकास यात्रा के दौरान आयोजित सभाओं में कांग्रेस पर जमकर गरज रहे हैं। उनके भाषण संक्षिप्त होते हैं, बमुश्किल दस से बारह मिनट, मगर भाषण की हर तीसरी पंक्ति कांग्रेस पर केंद्रित होती है। जैसे जैसे विकास यात्रा अगले चरण की ओर बढ़ रही है, सीएम डॉ रमन सिंह के भाषणों में विपक्ष के प्रति उनके शब्दों में तंज और आक्रामकता भी बढ़ रही है। केशकाल में सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा “कांग्रेस विरोध कर रही है, वह हमारा नही विकास का विरोध कर रही कास का विरोध करेंगे तो जनता फिर विपक्ष में बैठाएगी” सीएम डॉ रमन सिंह के तल्ख तेवर यहीं नही थमे, उन्होने तंज किया “ये जो आप लोग ताली बजाते है न, दरअसल विकास पर मुहर लगाते हैं, जब ताली बजती है तो कांग्रेसियों का दिल धक्क धक्क धड़कता है, वे आपस में कहते हैं -हक्क खा गए गा” सीएम डॉ रमन सिंह आगे कहते हैं “कांग्रेस विकास और विकास यात्रा का विरोध कर रही है, पर जब बोनस की बारी आती है तो कहते है बोनस भी लेंगे,देखो इन्हें विकास का विरोध भी और बोनस भी लेंगे, मत लो न भई” सीएम डॉ रमन सिंह सभाओं में जिस सवाल को बार बार पूछते है वह सवाल है
“कांग्रेस के सत्तर साल और हमारे पंद्रह साल,ये जिन्हें विकास नही दिखता इन लोगो ने किसी ग़रीब को रुपया किलो चावल चना नमक दिया है, या केवल नारे लगाए” डॉ रमन सिंह इसके बाद भीड़ से इस का जवाब पूछते हैं, और नुमाया भीड़ जवाब देती है “नही दिया” विकास यात्रा की इन सभाओं के आख़िर में डॉ रमन सिंह कहते हैं “लोग सोचेंगे जब इतना काम कर रहा है तो यह यात्रा क्यों तो विकास यात्रा इसलिए क्योंकि दंतेश्वरी माँ का आशिर्वाद तो ले लिया हूँ लेकिन आप जनता जनार्दन चलते फिरते देवता है तो मैं आपसे माँगने आया हूँ दोनों हाथ उठा कर आशिर्वाद दीजिए, बस यह आशिर्वाद मिला तो फिर पाँच साल आपकी सेवा कर लूँगा” अपनी इस विकास यात्रा में जनता के बीच जाकर सीधे संवाद करने का कोई मौक़ा भी सीएम डॉ रमन सिंह नही छोड़ रहे, विकास यात्रा के तीसरे दिन वे नारायणपुर में मंच पर जाने के पहले सीधे ग्रामीणों के बीच पहुँच गए, और भीड में पाँच वर्षीय बच्चे नीलेश के साथ मौजुद महिला की गोद से नीलेश को गोद में लिया और देर तक दुलारते रहे।इसी तरह जबकि वे केशकाल घाटी से गुजर रहे थे तो तीतरबाई के घर और खेत जा पहुँचे।
::/fulltext::कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मोदी मैजिक के सहारे आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार करती दिख रही बीजेपी के लिए ताजा रुझान थोड़ा परेशान करने वाले हैं. दोपहर 2 बजे तक आए नतीजों और रुझानों पर नजर डालें तो कर्नाटक में बीजेपी बहुमत से थोड़ा फिसलती दिख रही है. यहां बीजेपी यहां 76 सीटों पर जीत के साथ 28 पर बढ़त बनाए हैं, यानि उसे कुल 104 पर बढ़त है. उधर कांग्रेस 48 सीटों पर जीत के साथ कुल 78 सीट पर आगे हैं उधर जेडीएस अब तक 17 सीटें अपने नाम करते हुए कुल 38 सीटों पर आगे चल रही है.
कर्नाटक में पिछड़ने के बाद भी कांग्रेस सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी है. पार्टी ने वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल और गुलाम नबी आजाद को जेडीएस सुप्रीमो देवगौड़ा से बात करने भेजा है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी का विजय रथ रोकने के लिए पार्टी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाने के विपल्प पर भी विचार कर रही है.