Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
चेन्नै : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 चार्जशीट दाखिल की हैं। आयकर विभाग ने शुक्रवार को चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति, पत्नी नलिनि और बहू श्रीनिधि के खिलाफ ब्लैक मनी ऐक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल की। चिदंबरम एवं उनके परिवार पर विदेशी संपत्ति का खुलासा न करने को लेकर यह याचिका दाखिल की गई है। अधिकारियों ने बताया कि इंपोजिशन ऑफ टैक्स ऐक्ट, 2015 के तहत विभाग ने चेन्नै की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है।
अधिकारियों ने बताया कि नलिनि चिलंबरम, कार्ति और श्रीनिधि पर यूके के कैम्ब्रिज में स्थित संपत्ति के बारे में खुलासा न करने को लेकर दायर किया गया है, जिसकी कीमत करीब 5.37 करोड़ रुपये है। इसके अलावा ब्रिटेन में ही इनकी 80 लाख रुपये और अमेरिका में 3.28 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसके बारे में इन लोगों ने पूरी तरह या आंशिक तौर पर जानकारी को छिपाने का काम किया। चार्जशीट में कहा गया है कि चिदंबरम परिवार ने टैक्स अथॉरिटी के समक्ष अपने इस इन्वेस्टमेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसके अलावा ब्लैक मनी कानून का उल्लंघन करते हुए कार्ति की कंपनी चेस ग्लोबल अडवाइजरी ने भी अपने इन्वेस्टमेंट्स के बारे में जानकारी नहीं दी। ब्लैक मनी की समस्या से निपटने के लिए मोदी सरकार इस ऐक्ट को 2015 में लाई थी। इसके अलावा विदेशों में जमा भारतीयों के अवैध धन पर शिकंजे के उद्देश्य से भी इस कानून को लागू किया गया है। हाल ही में विभाग ने कार्ति चिदंबरम और उनके परिवार के सदस्यों को नोटिस जारी किया था, जिसे उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।
गलुरु : कर्नाटक के आरआर नगर विधानसभा क्षेत्र के एक फ्लैट में बड़ी संख्या में मिले फर्जी वोटर आईडी कार्ड के कारण यहां 12 मई को होनेवाला चुनाव को टाल दिया गया है। कर्नाटक चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इस बारे में फैसला किया है। अब यहां चुनाव 28 मई को कराए जाएंगे और 31 मई को मतगणना होगी। बता दें कि आरआर नगर में मंगलवार को जलाहल्ली में एक फ्लैट में 10,000 फर्जी वोटर आईडी कार्ड जब्त किए गए थे। इलेक्टोरल रोल्स में नाम चढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फॉर्म 7 के कॉउंटर फॉइल्स भी हजारों की संख्या में वहां मिले। फ्लाइंग स्क्वॉड को मौके से कांग्रेस विधायक एन मणिरत्ना के पर्चे मिले। इस पर जेडी (एस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चुनाव को रद्द करने की मांग करने लगे।
हालांकि, बाद में वह फ्लैट कथित रूप से बीजेपी नेता मंजुला नंजामारी का निकला। साथ ही यह पता चला कि फ्लैट में किराए पर रहने वाला राकेश भी बीजेपी कार्यकर्ता हैं और वह मंजुला का रिश्तेदार हैं। इससे कांग्रेस को बीजेपी पर उंगली उठाने का मौका मिल गया।
कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने कहा था कि यह एक गंभीर मुद्दा है और ईसीआई इसे देख रहा है। आयोग ने उपचुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार को भेजा है। उन्होंने कहा था कि कुमार की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग जल्द ही फैसला देगा। तमाम जांच परख के बाद अब चुनाव आयोग ने यहां मतदान टालने का निर्णय लिया है।
::/fulltext::
भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रही उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने शुक्रवार को उस पर चुनाव जीतने के लिए ईवीएम में हेराफेरी करने का आरोप लगाया और दावा किया कि मतदान के अभी के तरीके से लोगों का भरोसा उठ रहा है.शिवसेना ने कहा कि बेंगलुरु में “ फर्जी ” मतदाता पहचानपत्र मिलना दिखाता है कि कर्नाटक में चुनावी प्रक्रिया का स्तर किस हद तक पहुंच गया है. कर्नाटक में कल चुनाव होने हैं जिसके नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में कहा , “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘ कांग्रेस मुक्त भारत ’ बनाने की बात करते हैं. भले ही कांग्रेस खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है लेकिन उसके विचार नहीं मरे हैं. भाजपा कांग्रेस की विशेषताओं को अपना कर उसे खत्म करने की कोशिश कर रही है. ”
शिवसेना ने कहा , “ कर्नाटक चुनाव से पहले , बेंगलुरु के एक मकान से 10,000 फर्जी मतदाता पहचान - पत्र मिले. कांग्रेस ने भाजपा को इस मुद्दे पर घेरा. यह मतदाता पहचान - पत्र घोटाला दिखाता है कि कर्नाटक चुनाव का स्तर कितना गिर गया है. ”
पार्टी ने आरोप लगाया , “ चुनावों में बड़ी मात्रा में धन का इस्तेमाल हो रहा है. भाजपा को इतनी रकम कहां से मिलती है यह किसी से छिपा नहीं है. “ किसी भी चुनाव से पहले कैश का फ्लो बढ़ जाता है चाहे वह पंचायत चुनाव हो या फिर लोकसभा चुनाव. ऐसा लगता है कि हर घर में ‘ मुद्रा बैंक ’ नोट छाप रहे हैं. कांग्रेस ऐसा किया करती थी जो अब भाजपा कर रही है. ”
शिवसेना ने व्यंग्य करते हुए कहा गया , “ कम शब्दों में कहा जाए तो भाजपा ने कांग्रेस की किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने वाली नीति अपना ली है. कांग्रेस को गर्व महसूस हो रहा होगा कि भाजपा उनकी विचारधारा को आगे ले जा रही है. ” शिवसेना ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भी अपने शासन के दौरान ऐसे कदाचार में शामिल रही थी.
तीन महीने से अधिक समय तक चले चुनाव अभियान के बाद शनिवार 12 मई को कर्नाटक में त्रिकोणीय मुकाबले में नई विधानसभा चुनने के लिए मतदान होगा. ज्यादातर सर्वेक्षणों एवं ओपिनियन पोल के अनुसार सत्तारुढ़ कांग्रेस और भाजपा सत्ता के दो प्रबल दावेदार हैं जबकि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा का जनता दल सेकुलर किंगमेकर की भूमिका निभा सकता है.
राज्य में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जो 2600 से अधिक उम्मीदवारों के बीच से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर हैं. चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि राज्य में 55,600 से अधिक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. कुछ सहायक मतदान केंद्र भी होंगे. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए 3.5 लाख से अधिक कर्मी चुनाव ड्यूटी पर होंगे.
सूत्रों के मुताबिक पहली बार कुछ चुनिंदा मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारी ड्यूटी पर होंगे. चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि लोग मोबाइल एप के जरिए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार की स्थिति के बारे में जान पायेंगे.
वैसे 1985 के बाद से कर्नाटक में कोई भी दल लगातार दूसरी बार सत्ता में नहीं आ पाया है. सिर्फ 1985 में ही रामकृष्ण हेगड़े की अगुवाई में जनता दल फिर से सत्ता पर काबिज हुआ था. कांग्रेस, पंजाब के बाद एकमात्र बड़े राज्य पर काबिज रहने के लक्ष्य पर केंद्रित है जबकि भाजपा कर्नाटक में अपनी सरकार बनाने के लिए जुटी हुई है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक पार्टी के लिए दूसरी बार दक्षिण में कदम रखने का द्वार होगा.
वैसे भाजपा ने सिर्फ एक बार 2008 से 2013 के बीच कर्नाटक में शासन किया था लेकिन उसका कार्यकाल पार्टी की अंदरुनी कलह और भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा रहा था. उसके तीन मुख्यमंत्रियों में से एक और फिलहाल मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येद्दयुरप्पा भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल में थे.
जनता दल सेकुलर के अध्यक्ष एच डी कुमारस्वामी ने माना है कि उनकी पार्टी के लिए यह जीवन-मरण का सवाल है. जनता दल सेकुलर फिलहाल एक दशक से सत्ता से बाहर है.
कांग्रेस को विश्वास है कि वह लगातार सत्ता में नहीं आने के चलन को तोड़ेगी और सिद्धरमैया ने कहा कि उनकी पार्टी इतिहास रचेगी. उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘ मुझसे अक्सर कहा जाता है कि इतिहास मेरे विरुद्ध है क्योंकि लंबे समय से कर्नाटक में किसी सरकार का पुनर्निर्वाचन नहीं हुआ. लेकिन हम यहां इतिहास रचने के लिए हैं , न कि उसे मानने के लिए. ’’
उधर , कांग्रेस की मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीजेपी ने यह सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी कि इतिहास दोहराया जाए. वैसे भाजपा ने ‘ मिशन 150 ’ के साथ अपना अभियान शुरु किया था लेकिन शाह ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को कहा कि पार्टी 130 से अधिक सीटें जीतेगी. 2013 के विपरीत भाजपा इस बार एकजुट है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के लिए ताबड़तोड़ प्रचार किया जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. सिद्धरमैया समेत चार वर्तमान एवं पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव मैदान में हैं. येद्दियुरप्पा शिकारीपुरा से , कुमारस्वामी चेन्नापटना और रमनगारा से और भाजपा के जगदीश शेट्टार हुब्बली धारवाड़ से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 223 सीटों के लिए शनिवार 12 मई को मतदान होगा. एक सीट पर मतदान भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बी.एन. विजयकुमार के निधन की वजह से स्थगित कर दिया गया है.
::/fulltext::