Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
Pele Death News: ब्राज़ीलियाई फ़ुटबॉल दिग्गज पेले (Pele) रिकॉर्ड 3 विश्व कप के विजेता का '82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. पेले (Pele) को व्यापक रूप से फुटबॉल की पिच पर पैर जमाने वाले महानतम खिलाड़ियों में से एक थे. पेले ने 1958 में फीफा विश्व कप में पदार्पण किया था. ब्राजील के फुटबॉल आइकन पेले(Pele) व्यापक रूप से सभी समय के महानतम खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं और तीन बार फीफा विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, बेटी केली नेसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "हम जो कुछ भी हैं, उसकी बदौलत हैं. हम आपसे असीम प्यार करते हैं. " दिग्गज फुटबॉलर कुछ समय से पेट के कैंसर से जूझ रहे थे और उन्हें 29 नवंबर को सांस की समस्या के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से कतर में हाल ही में संपन्न फीफा विश्व कप के दौरान ब्राजील की टीम के लिए चीयर किया था.
पेले (Pele) के नाम से मशहूर एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो (Edson Arantes do Nascimento) का जन्म 23 अक्टूबर, 1940 को ब्राजील के मिनस गेरैस राज्य के ट्रेस कोराकोस में हुआ था. 1958 में ब्राजील (Brazil) की पहली फीफा विश्व कप (FIFA Wc) जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद उन्होंने वैश्विक सुपरस्टारडम हासिल किया. पेले (Pele) ने फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल में हैट्रिक लगाई और स्वीडन के खिलाफ फाइनल में ब्रेस के साथ उसका पीछा किया. सेलेको को उनके रिकॉर्ड पांच विश्व खिताबों में से पहली जीत में मदद की. वह फिर से उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1962 में खिताब का बचाव किया था, 1970 में अपने नाम पर तीसरा विश्व कप जोड़ने से पहले, जब ब्राजील ने फाइनल में इटली को प्रसिद्ध रूप से हराया था. यह उचित ही है कि पेले अपने जीवनकाल में 95 खेलों में 77 गोल के साथ ब्राजील के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने रहे. इस महीने की शुरुआत में विश्व कप में टीम की क्वार्टर फाइनल में हार के दौरान ब्राजील के मौजूदा सनसनी नेमार (Nemar) ने उनका रिकॉर्ड बराबरी पर ला दिया था. एक पेशेवर फुटबॉलर के रूप में, पेले ने कुल 3 बार फीफा विश्व कप जीता जो अभी भी एक व्यक्तिगत फुटबॉलर के लिए एक रिकॉर्ड है.
भारतीय क्रिकेट (India Cricket) में बदलाव के दौर की शुरूआत करते हुए हरफनमौला हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिये भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है जबकि रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे. श्रीलंका के खिलाफ भारत को 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहले टी-20 सीरीज खेली जाएगी, इसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन होगा. बता दें कि टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ टीम के ऐलान में 5 ऐसे बदलाव देखने को मिले हैं जो भारतीय टीम के भविष्य को देखते हुए लिए गए हैं. जानते हैं..
विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को लेकर फैसला
विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) टी20 टीम में नहीं हैं और ऐसे संकेत हैं कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए विराट, राहुल और रोहित को शायद अब इस प्रारूप में चुना भी नहीं जायेगा. यानि टीम मैनेजमेंट से ऐसा कर टी-20 टीम की ऱणनीति को साफ करने की कोशिश की है.
हार्दिक पंड्या टी20 के कप्तान
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टी-20 की कप्तानी सौंपी गई है. बता दें कि हाल ही में हार्दिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम की कप्तानी की थी. अब भारत में होने वाले टी-20 सीरीज में हार्दिक को टी-20 की कप्तानी सौंपी गई है. 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. टीम मैनेजमेंट अभी से एक शक्तिशाली टी-20 टीम को बनानी की रणनीति तैयार कर रही है जिसमें कोहली, रोहित और केएल राहुल शामिल नहीं हैं.
Lionel Messi Bus Parade: लियोनेल मेस्सी और उनके वर्ल्ड चैंपियन टीम के साथी अर्जेंटीना पहुंच चुके हैं और ब्यूनस आयर्स में फुटबॉल के दीवाने फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया गया. राजधानी में लोकप्रिय स्मारक ओबिलिस्क तक पहुंचने से पहले एक खुली बस परेड में खिलाड़ियों ने शहर का एक चक्कर लगाया, जहां एक लाइव बैंड भी बजाया गया. परेड के वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा किए गए पोस्ट से भर गए हैं.
अर्जेंटीना ने रविवार की रात गत चैंपियन फ्रांस को हराकर अपना तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीता. इस मुकाबले को कई लोगों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ फाइनल (Argentina vs France) करार दिया. दोनों टीमें अतिरिक्त समय के बाद 3-3 से बराबरी पर थी, जिसमें अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में विजयी रही. अर्जेंटीना के लिए मेस्सी ने दो गोल दागे जबकि फ्रांस के लिए किलियन एम्बाप्पे ने हैट्रिक लगाई.
FIFA World Cup 2022 Awards: आखिरकार लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) का विश्व कप जीतने का अधूरा सपना पूरा हुआ. एक ऐसा सपना जो उनके साथ पूरी दुनिया ने देखा और उसके पूरे होने की दुआ की. केरल से लेकर कश्मीर तक भारत भर में और दुनिया के हर कोने में इस फाइनल ने पूरी दुनिया को मेस्सी के रंग में रंग दिया. बेहद ही रोमांचक फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर तीसरा बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की. बता दें कि फाइनल मैच का रोमांच इतना चरम पर था कि दो बार मैच रेफरी को एक्स्ट्रा टाइम में मैच को ले जाना पड़ा लेकिन उसमें भी दोनों टीम गोल नहीं कर पाई. जिसके बाद आखिर में शूटआउट से परिणाम निकाला गया जिसमें किस्मत ने अर्जेंटीना का साथ दिया. बता दें कि विश्व कप के खत्म होने पर खिलाड़ियों को तमाम अवार्ड्स से भी नवाजा गया.
पहले तो मैच को ऑफिशियल रेफरी को मेडल देकर उनका सम्मान किया गया , फिर दोनों टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाया गया. इसके बाद उन पुरस्कारों की घोषणा की गई जो विश्व कप में शानदार परफॉर्मेंस के लिए दी जाती है. वहीं, व्यक्तिगत अवार्ड्स के बाद मेस्सी को फीफा विश्व कप की ट्रॉफी उठाने का मौका मिला. आईए जानते हैं उन अवार्ड्स के बारे में जो खिलाड़ियों को मैच के खत्म होने के बाद दी गई.
गोल्डन बूट अवॉर्ड- फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे ( Kylian Mbappe) को दिया गया. यह अवार्ड्स टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए दी जाती है. कीलियन एम्बाप्पे ने इस बार टूर्नामेंट में 8 गोल करने में सफल रहे, बता दें कि एम्बाप्पे विश्व कप टूर्नामेंट के इतिहास में फाइनल में हैट्रिक गोल करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी भी बने हैं.
गोल्डन ग्लव्स अवार्ड- अर्जेटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज (Emi Martinez) को दिया गया. एमिलियानो मार्टिनेज ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस किया और अपनी टीम के लिए अहम मैचों में कई गोल को बचाने में सफलता हासिल की थी. फाइनल में भी मार्टिनेज ने 2 गोल ऐसे समय में बचाया जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया था.
गोल्डन बॉल पुरस्कार- मेस्सी, मेस्सी टूर्नामेंट के सर्वेश्रेष्ठ प्लेयर साबित हुए. इस पूरे टूर्नामेंट में मेस्सी ने 7 गोल करने में सफलता पाई. बता दें कि गोल्डन बॉल पुरस्कार दो बार मेस्सी को मिला है और वो ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के इकलौते फुटबॉल प्लेयर्स हैं.
सबसे यंग प्लेयर का खिताब - एंजो फर्नांडीज (अर्जेटीना)
फीफा विश्व कप 2022 विजेता ट्रॉफी- अर्जेंटीना