Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल के लिए एक अच्छी खबर आई है. फीफा ने भारतीय फुटबॉल संघ के बैन हटा लिया है. अब भारत में अंडर 17 फुटबॉल वर्ल्डकप खेले जाने का रास्ता भी साफ हो गया है. इससे पहले फीफा ने यह कहकर बैन लगााया था कि ऑल इंडिया फुटबॉल फैडरेशन में किसी तीसरे पक्ष का दखल नहीं हो सकता जबकि भारत फुटबॉल में कोर्ट की बनाई हुई कमेटी काम कर रही थी
बता दें कि इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन अब इस फैसले पर फिर से विचार किया गया. फीफा ने भारतीय फुटबॉल पर से प्रतिबंध हटा लिया है. फीफा ने एआईएफएफ में तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण प्रतिबंध लगाया था. एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगाने के बाद फीफा ने बयान जारी कर कहा कि तीसरे पक्ष के अत्यधिक हस्तक्षेप के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित करने का फैसला किया गया था.
फीफा द्वारा जारी बयान में आगे कहा गया, ''फीफा को इस बात की पुष्टि मिलने के बाद यह निर्णय ले रहा है कि एआईएफएफ कार्यकारी समिति की शक्तियों को ग्रहण करने के लिए स्थापित प्रशासकों की समिति (सीओए) को समाप्त कर दिया गया है और एआईएफएफ प्रशासन ने एआईएफएफ के रोजाना के मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया था. फीफा और एएफसी स्थिति की निगरानी करना जारी रखेंगे और समय पर चुनाव कराने में एआईएफएफ का समर्थन करेंगे.''
बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 खेलोें के नौवें दिन भारत के पहलवानों ने आठवें दिन की तरह शनिवार को भी बवाल मचाना शुरू कर दिया है. खेलों के आठवें दिन शुक्रवार को हैट्रिक बनाने वाले पहलवानों ने नौवें दिन भी इस कारनामे को अंजाम दिया. और इस कड़ी में सबसे हालिया पदक नवीन ने 74 किग्रा भार वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद शरीफ ताहिर की पटखनी देकर जीता. यह कुश्ती में छठा और कुल मिलाकर 12वां स्वर्ण और अभी तक का 34वां पदक रहा है. नवीन से पहले विनेश फोगाट ने महिला वर्ग के 53 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण दिलाया जो भारत के लिए खेलों में 11वां स्वर्ण और कुल मिलाकर 33वां पदक रहा. उसने कुछ देर पहले ही रवि कुमार दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में भारत के लिए दिन का पहला और कुल मिलाकर कुश्ती में चौथा और दसवां स्वर्ण पदक जीता जो भारत के लिए खेलों में 32वां पदक था. दहिया ने फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेल्सन को 10-0 से हराकर सोने पर कब्जा किया.
महिला वर्ग में देर रात ही स्वर्ण पदकों के मुकाबले के बाद पूजा सिहाग ने 76 किग्रा भर वर्ग में कांस्य पदक जीता. पूजा ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डि ब्रूनी को 11-0 से मात दी. पूजा के बाद पुरुष पुरुष वर्ग में दीपक नेहरा ने 97 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. दीपक ने तैयब रजा को 10-2 से मात देकर भारत को पदक नंबर 36 झोली में ला दिया
इससे पहले सुबह दस हजार पैदल चाल में प्रियंका गोस्वामी ने रजत पदक जीता, तो एथलेटिक्स में ही अविनाश मुकुंद ने 3000 मी. स्टीपलचेस कैटेगिरी में रजत पदक कब्जाया लिया है, जो भारत के लिए 28वां पदक रहा. लॉन बाउल्स की भारतीय पुरुष टीम स्वर्ण पदक की लड़ाई में फाइनल में उत्तरी ऑयरलैंड से 5-18 से हार गयी और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा जो भारत का 29वां पदक रहा
वहीं, मुक्केबाजों ने भी अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है. सबसे हालिया पदक शनिवार रात को मोहम्मद हसमुद्दीन ने दिलाया. उन्होंने पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग (फेदरवेट) में घाना के जोसेफ कोमी को 1-4 से हराकर कांस्य पदक जीता, जो भारत के लिए पदक नंबर 35 रहा. हसमुद्दीन से पहले दिन में पुरुष वर्ग के फ्लायीवेट में अमित पंघाल और महिलाओं के मिनिमम वेट में नीतू घंगास ने फाइनल में जगह बनायाी. स्टार बॉक्सर निकहत जरीन ने भी 50 किग्रा भार में इंग्लैंड की सावनाह अलिफा स्टब्ले को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. महिला वर्ग में ही जैसमीन को 60 किग्रा भार वर्ग में इंग्लैंड की पैगी रिचर्डसन के हाथों नजदीकी टक्कर में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह कांस्य जीतने में सफल रही हैं. और उनके इस पदक ने भारत के कुल पदकों की संख्या को 30 कर दिया हैवहीं, महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही रजत पदक सुनिश्चित कर दिया है.
कुश्ती में पूजा गहलोत ने 50 किग्रा भार वर्ग में भारत को कांस्य पदक दिला दिया है. वह भारत के लिए पदक नबंर 31 लेकर आयीं, तो उनसे पहले महिला वर्ग में पूजा सिंह ने 76 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनायाी. पुरुष वर्ग में नवीन कुमार ने भी 74 किग्रा भार वर्ग में इंग्लैंड के चार्ली बॉलिंग को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. रवि दहिया ने 57 किग्रा में पाकिस्तानी पहलवान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराकर रजत पदक सुनिश्चित करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
वहीं, टेबल टेनिस में अजंथ शरथ कमल और साथियां गणनाशेखरन ने अपने-अपने सिंगल्स मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. शरथ ने सिंगापुर के योंग इजाक क्वेक को 4-0 और साथियां ने इंग्लैंड के सैम वॉकर को नजदीकी मुकाबले में 4-2 से मात दी. वहीं, सानिल शेट्टी अपना मैच हार गए. टेटे में ही मेंस डबल्स में भारत के अचंत शरथ कमल और गणाशेखकर साथियां ने ऑस्ट्रेलिया के निकोलस लम और फिन लू की जोड़ी को 8-1, 11-9 10-12 और 11-1 से हराकर पुरुष डबल्स के फाइनल में जगह बना ली. मिक्स्ड डबल्स में भी भारतीय जोड़ी अचंत शरथ कमल और श्रीजा अकुल ने ऑस्ट्रेलिया की निकोल लम और मिनह्यूंग जी की ऑस्ट्रेलिया जोड़ी को 11-9, 11-8, 9-11, 12-14, 11-7 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. लेकिन महिला वर्ग में मनिका बत्रा और दिया पराग चिटाले वीमेन डबल्स में वेल्स की कार्लोटे और अन्ना हर्सी की जोड़ी से 7-11, 6-11, 13-11, 10-12 से हार गयीं
बैडमिंटन की बात करें, तो पीवी सिंधु ने सिंगल्स वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने मलेशिया की जे.डब्ल्यू गोह को 19-21, 21-14, 21-18 से हराकर अंतिम चार का टिकट हासिल किया. वहींं, पुरुष वर्ग में स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन ने अपने-अपने मैच जीतकर सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. लक्ष्य ने मॉरिशस के जुलिएन गॉर्जेस पॉल को 21-12, 21-11 और किदांबी श्रीकांत ने इंग्लैंड के टॉबी पेंटी को 21-19, 21-17 से हरकार अंतिम चार में जगह बना ली
स्कवॉश में मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल न्यूजीलैंड के जोइले किंग और पॉल कूल से सीधे सेटों में 7-11, 4-11 से हार गए हैं
नई दिल्ली: भारत के सुधीर ने गुरुवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा के पुरुष हैवीवेट फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा. सुधीर राष्ट्रमंडल खेलों की पैरा पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 212 किग्रा वजन उठाकर रिकॉर्ड 134.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. हालांकि सुधीर अपने अंतिम प्रयास में 217 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहे.
नाइजीरिया के इकेचुकवु क्रिस्टियन उबिचुकवु ने 133.6 अंक के साथ रजत जबकि स्कॉटलैंड के मिकी यूले ने 130.9 अंक के साथ कांस्य पदक जीता. क्रिस्टियन ने 197 किग्रा जबकि यूले ने 192 किग्रा वजन उठाया.
इससे पहले मनप्रीत कौर और सकीना खातून महिला लाइटवेट फाइनल में क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गईं जबकि पुरुष लाइटवेट फाइनल में परमजीत कुमार तीनों प्रयासों में विफल रहने के बाद अंतिम स्थान पर रहे.
मनप्रीत ने अपने पहले प्रयास में 87 और दूसरे प्रयास में 88 किग्रा वजन उठाया लेकिन तीसरे प्रयास में 90 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं. मनप्रीत को 89.6 अंक मिले.
इंग्लैंड की जो न्यूसन ने 101 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से 102.2 अंक जुटाकर स्वर्ण पदक जीता. उनकी हमवतन ओलीविया ब्रूम ने 111 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से 100 अंक जुटाकर रजत पदक जीता.
कीनिया की हेलेन वाविरा कारियुकी ने 97 किग्रा के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से 98.5 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.
पुरुष लाइटवेट फाइनल में परमजीत तीन में से अपने किसी भी प्रयास में 165 किग्रा वजन नहीं उठा पाए और प्रतियोगिता से बाहर हो गए.
मलेशिया के बोनी बुनयाउ गस्टिन ने अपने तीसरे प्रयास में 220 किग्रा वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों के रिकॉर्ड 154.6 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. इंग्लैंड के मार्क स्वान ने 145.5 अंक के साथ रजत जबकि नाइजीरिया के इनोसेंट नामदी ने 132.5 अंक के साथ कांस्य पदक जीता. स्वान और नामदी ने क्रमश: 202 किग्रा और 190 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.
पावर लिफ्टिंग में भार उठाने पर शरीर के वजन और तकनीक के अनुसार अंक मिलते हैं. समान वजन उठाने पर शारीरिक रूप से कम वजन वाले खिलाड़ी को दूसरे की तुलना में अधिक अंक मिलेंगे.
नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम ने बुधवार को बर्मिंघम में पूल ए के करो या मरो के मुकाबले में विषम परिस्थितियों से उबरते हुए अपने से कम रैंकिंग वाले कनाडा को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. भारतीय टीम सलीमा टेटे (तीसरे मिनट) और नवनीत कौर (22वें मिनट) के गोल की बदौलत 22वें मिनट तक दुनिया की 15वें नंबर की टीम के खिलाफ 2-0 की बढ़त बनाकर अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी.
हालांकि कनाडा की टीम इसके बाद जोरदार वापसी करने में सफल रही और उसने ब्राइन स्टेयर्स (23वें मिनट) तथा हना हॉन (39वें मिनट) के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली.
मंगलवार को भारत के खिलाफ 3-1 की जीत से इंग्लैंड की टीम पूल ए से पहले ही सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर चुकी थी. कनाडा के खिलाफ सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था जबकि बेहतर गोल अंतर के कारण विरोधी टीम को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी.
मुकाबला 2-2 से बराबर होने के बाद यानेक शॉपमैन की अगुवाई वाली टीम ने 51वें मिनट में निर्णायक बढ़त बनाई जब पेनल्टी कॉर्नर पर रिबाउंड होकर आई गेंद को लालरेमसियामी ने गोल के अंदर पहुंचा दिया.
दो मिनट बाद लालरेमसियामी ने बढ़त को दोगुना करने का शानदार मौका गंवा दिया. पहला क्वार्टर खत्म होने से कुछ सेकंड पहले संगीता कुमारी ने अच्छे प्रयास को गोलकीपर रोवन हैरिस ने बचा लिया. कनाडा ने क्वार्टर में दूसरी क्वार्टर में अधिक जज्बा दिखाया और कुछ मौकों पर भारतीय रक्षापंक्ति को दबाव में लाने में सफल रहे.