Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
Australia vs Denmark: मैथ्यू लेकी के एकमात्र गोल ने ऑस्ट्रेलिया को 2006 के बाद पहली बार फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के राउंड ऑफ 16 में पहुंचा दिया. कतर के अल जनाब स्टेडियम में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क पर 1-0 से जीत हासिल की. पहला हाफ गोल रहित जाने के बाद लेकी (Mathew Leckie) ने दूसरे हाफ में 60वें मिनट पर गोल दागा और अपनी टीम को अगले दौर में प्रवेश कराया.
इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया छह अंकों, दो जीत और एक हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. जबकि डेनमार्क के नाम एक ड्रॉ और दो हार के साथ सिर्फ एक अंक है और वो टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
58वें मिनट में लिंडस्टॉर्म के फाउल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को फ्री-किक मिली. मिलोस डेगेनेक ने फ्री किक ली लेकिन इससे गोलकीपर को बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई.
मैच के 60वें मिनट में, मैथ्यू लेकी (Mathew Leckie) ने खुद को एक डिफेंडर के आमने-सामने की स्थिति में पाया, लेकिन चुनौती पर काबू पाते हुए उसे पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम को बढ़त दिलाने के लिए उन्होंने गेंद को गोल पोस्ट के कोने डाल इसका जश्न मनाया.
जैसे-जैसे मिनट बीतते गए, डेनमार्क पूरी तरह से बेरंग और मैच से बाहर दिख रहा था. पिछड़ने के बाद उन्होंने बराबरी का गोल करने का इरादा नहीं दिखाया.
आखिरी सीटी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की जीत के साथ अंतिम 16 में प्रवेश किया.
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ ने गदर मचा दिया और 159 गेंद पर 220 रन की पारी खेली, अपनी पारी में गायकवाड़ ने 10 चौके और 16 छक्के लगाए. यानि वनडे में गायकवाड़ ने दोहरा शतक लगा दिया. यही नहीं उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में गायकवाड़ ने पारी के 49वें ओवर में 7 छक्के लगाए. दरअसल, महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में गेंदबाज शिव सिंह के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाल मचाया और ओवर की पहली 4 गेंदों पर छक्का लगाया, फिर 5वीं गेंद नो बॉल थी, उस गेंद पऱ भी छक्का लगाकर कमाल कर किया. फिर अगले दो गेंद पर भी छक्का लगाकर विश्व क्रिकेट को गायकवाड़ ने हैरान कर दिया.
इस मैच के 49वें ओवर में गायकवाड़ ने 43 रन बटोर कर बवाल मचा दिया. सोशल मीडिया पर हर तरफ गायकवाड़ की इस धमाकेदार पारी की बात की जा रही है. फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.
49वां ओवर कुछ ऐसा था (कुल 43 रन)
पहली गेंद - छक्का
दूसरी गेंद- छक्का
तीसरी गेंद - छक्का
चौथी गेंद -छक्का
पांचवीं गेंद नो बॉल- छक्का
पांचवी गेंद - छक्का
छठी गेंद - छक्का
ऋतुराज गायकवाड़ ने VijayHazareTrophy में लगाई रिकॉर्डो की झड़ी
- मेडेन लिस्ट ए दोहरा शतक
- लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (43 गेंदों पर 42 रन)
- लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज
- लिस्ट ए में दोहरा शतक लगाने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बने
वहीं, मैच में गायकवाड़ की 220 रन की नाबाद पारी के दम पर महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 330 रन बनाए हैं.
Croatia vs Canada: दोहा में फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) ग्रुप F के मैच में रविवार को क्रोएशिया ने कनाडा को 4-1 से हरा दिया, जिसमें आंद्रेज क्रैमरिक (Andrej Kramaric) ने दो गोल किए. खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में इस हार के साथ कनाडा राउंड ऑफ 16 की दौड़ से बाहर हो चुका है. बेल्जियम के खिलाफ वह अपना पहला गेम (Belgium vs Canada) भी हार गए थे. अल्फोंसो डेविस द्वारा कनाडा को पहले दो मिनट के अंदर बढ़त दिलाने के बाद आंद्रेज क्रैमरिक ने क्रोएशिया को बराबरी पर लाया. हाफ टाइम के ब्रेक से पहले मार्को लिवाजा (Marco Livaja) ने स्कोर कर क्रोएशिया को 2-1 से बढ़त दिलाई. 2018 वर्ल्ड कप की उपविजेता के लिए स्कोरलाइन को और अधिक मजबूत करने के लिए क्रामरिक ने दूसरे हाफ में अपना दूसरा गोल दागा और दूसरे हाफ के लिए सब्सीट्यूट लोवरा मेजर (Lovra Majer) ने इंजरी टाइम में चौथा गोल किया.
इस जीत के साख क्रोएशिया अपने वर्ल्ड कप (World Cup 2022) अभियान को पटरी पर ले आई है. अपने पहले मैच (Croatia vs Morocco) में मोरक्को के साथ गोलरहित ड्रॉ के बाद उन्होंने जारी टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत का जश्न मनाया.
क्रोएशिया के लिए यह एक खास तौर पर अच्छी सफलता थी क्योंकि कनाडा के बॉस जॉन हेर्डमैन ने अपने ग्रुप के पहले मैच में बेल्जियम के खिलाफ 1-0 की हार के बाद अपने खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए डेलिक के खिलाड़ियों के लिए असहज भाषा का इस्तेमाल किया.
एक टेलीविजन इंटरव्यू में, हर्डमैन ने अपने खिलाड़ियों से कहा: "वे यहां के लिए योग्य हैं. और हम जाकर क्रोएशिया को हरा देंगे."
डेलिक ने शनिवार को जोर देकर कहा था कि उनकी टीम अपने विरोधियों से "सम्मान" की हकदार है.
क्रोएशियाई खिड़ालियों ने रविवार को अपने फुटबॉल को इसका जवाब दिया. जीत के साथ वो अपने ग्रुप के टॉप पर पहुंच गए. दोपहर में बेल्जियम के खिलाफ मोरक्को की 2-0 की जीत से उन्हें अपने ग्रुप का नियंत्रण हासिल करने में मदद मिली.
कनाडा ने मैच में अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन वो अब अपने वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) इतिहास के सभी पांच मैच हार चुके हैं. इससे पहले साल 1986 में उनका पिछला प्रदर्शन भी ग्रुप-स्टेज में ही समाप्त हो गया था.
नई दिल्ली: कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप में सोमवार को बहुत ही अजीब बात देखने को मिली, जब मैच शुरू होने से पहले ईरान के खिलाड़ियों के राष्ट्रगान गाने से इनकार कर दिया. इसके पीछ का मकसद यह रहा कि खिलाड़ियों मकसद अपने देश में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों का समर्थन करना था. मैच से पहले कप्तान अलीजेरा जहांबख्श ने कहा कि टीम यह मिलकर तय करेगी कि वह प्रदर्शनकारियों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यह तय करेगी कि राष्ट्रगान गाना है या नहीं. बाद में टीम ने राष्ट्रगान न गाने का फैसला किया और जब दोहा के खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में ईरान का राष्ट्रगान बजा, पंक्ति में खड़े सभी खिलाड़ी गंभीर हाव-भाव के साथ खड़े रहे और किसी ने भी राष्ट्रगान नहीं गाया.
बता दें कि सितंबर 16 को पुलिस हिरास में 22 साल की अमिनी की हुई मौत के बाद से ईरान को पिछले दो महीने से प्रदर्शनकारियों ने दहला कर रखा है. 22 साल की अमिनी की तहरान में गिरफ्तारी के तीन बाद पुलिस हिरासत में मौत हो गयी थी. अमिनी पर आरोप था कि उन्होंने इस्लामिक ड्रेस कोड का उल्लंघन किया, जिसके तहत सिर पर हिजाब पहनना अनिवार्य है. अमिनी की मौत की खबर आयी, तो इरान में प्रदर्शनकारियों का सैलाब टूट पड़ा और प्रदर्शन में अभी तक 400 से भी ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है.
पैदा हुए हालात के बाद अब हालात ऐसे बन पड़े हैं कि खेलों में खिलाड़ियों ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में राष्ट्रगान न गाने और जीत के बाद जश्न न मनाने का फैसला किया है. इंग्लिश क्लब ब्रिगटन के लिए खेलने वाले ईरानी कप्तान जहांबख्श से ब्रिटिश पत्रकार ने राष्ट्रगान को लेकर सवाल पूछा था.