Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
इंग्लैंड के बर्मिंघम में जारी 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 49 किग्रा ग्राम भार वर्ग में खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए देश को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया. चानू ने स्नैच वर्ग के अपने पहले प्रयास में 84, दूसरे में 88 किग्रा और तीसरे प्रयास में 90 किलो भार उठाया, तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 105 किग्रा भार वर्ग उठाकर कामनवेल्थ खेलों में रिकॉर्ड बना दिया उन्होंने कुल मिलाकर 201 किग्रा भार वजन उठाया. और वह रजत पदक जीतने वाली मॉरीशस (172 किग्रा) रैनीवोसोवा से 29 किग्रा भार वजन आगे रहीं, जो एक बहुत ही बड़ा अंतर रहा. वहीं, कांस्य पदक हन्नाह कैंमिंस्की (171 किग्रा) ने जीता.
वहीं, पुरुष वर्ग में वेटलिफ्टिंग के 61 किलो ग्राम भार वर्क में स्नैच राउंड में पुजारी ने कांस्य पदक जीता. उन्होंने पहले प्रयास में 115 किलो ग्रा, दूसरे प्रयास में 118 किलोग्राम में 113 किलोग्राम भार उठाने में सफल रहे. हालांकि तीसरे प्रयास में वो 120 कीलो ग्राम भारत को उठाने में असफल रहे हैं. इससे पहले भारत के लिए खुशखबरी तब आई, भारत के संकेत सरगर ने 55 किग्रा भारोत्तोलन में सिल्वर पदक जीतकर कमाल कर दिया, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को यह पहला मेडल मिला है. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में शनिवार को ग्रुप ए के दूसरे मैच में श्रीलंका को 5 . 0 से हराया. पाकिस्तान को 5 . 0 से हराने के बाद भारत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके एक मैच बाकी रहते क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.इसके अलावा मुक्केबाजी में रात स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहैन ने 70 किग्रा भार वर्ग में न्यूजीलैंड की निकोलसन को 5-0 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली है.
भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई को खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज 0 रन पर आउट हुए. इतना ही नहीं इंग्लैंड के अलावा डबलिन में खेले गए आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में जेसन रॉय (0), जो रूट (0) बेन स्टोक्स (0) और लिविंग्स्टोन (0) ऐसे बल्लेबाज रहे जो अपना खाता भी नहीं खेल पाए. इस मैच में भारत को 10 विकेट ले जीत मिली थी.
वहीं, बात करें डबलिन में खेले गए दूसरे वनडे (Ireland vs New Zealand, 2nd ODI) मैच में तो आयरलैंड के 3 बल्लेबाज पॉल स्टलिंग, क्रेग यंग और जोशुआ लिटिल डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिल और विल यंग अपना खाता नहीं खोल पाए. इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम 3 विकेट से जीतने में सफल रहा. लेकिन इन आंकड़ों को देखकर यकीनन हम कह सकते हैं कि 12 जुलाई 2021 का दिल बल्लेबाजों के लिए काल बनकर आया था.
खास बातें
नई दिल्ली: मेहमान इंग्लैंड ने मेजबान हॉलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुयी तीन वनेड मैचों की सीरीज पहले मुकाबले में मेजबान बॉलरों की बखिया उधेड़ते हुए वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. इंग्लैंड बल्लेबाजों ने न्योता पाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 498 का स्कोर खड़ा किया. या कहें कि वनडे इतिहास में पहली बार पांच सौ का आंकड़ा बस बाल-बाल बच गया. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बल्ले से जमकर कहर मचाया. उसके लिए फिल सॉल्ट (122), डेविड मलान (125), जोस बटलर (नाबाद 162 रन) और लिविंगस्टोन (66) ने आतिशी बल्लेबाजी की, लेकिन जोस बटलर ने तो हॉलैंड को बॉलरों का हलवा ही बना दिया. बटलर ने भी बड़ा रिकॉर्ड बनाया, लेकिन वह इतनी बेहतरीन पारी के बावजूद थोड़े से ज्यादा मलाल के साथ वापस लौटे होंगे.
वैसे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन टॉप स्कोर पर इंग्लैंड का ही कब्जा है. चलिए आप वनडे क्रिकेट के शीर्ष 5 स्कोर जान लें
स्कोर टीम बनाम तिथि
498/4 इंग्लैंड हॉलैंड जून 17, 2022
481/6 इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया जून 19, 2018
444/3 इंग्लैंड पाकिस्तान अगस्त 30, 2016
443/9 श्रीलंका हॉलैंड जुलाई 4, 2006
439/2 द. अफ्रीका विंडीज जनवरी 18, 2015
जोस बटलर का तूफान !
वहीं, जोस बटलर ने भी बल्ले से जमकर कहर बरसाते हुए बहुत ही आतिशी अंदाज में सिर्फ 47 गेंदों पर शत जड़ दिया. यूं तो फिल सॉल्क और मलान ने उनसे पहले शतक बना दिए थे, लेकिन बटलर ने हॉलैंड के बॉलरों को अधमरा कर दिया. बटलर 30वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरे और उन्होंने 222 रन की साझेदारी निभायी. बटलर ने अर्द्धशतक सिर्फ 27 गेंदों पर बनाया. लेकिन यहां से वह और आक्रामक होते गए और अगली 20 गेंदों के भीतर उन्होंने दूसरा पचासा और कुल मिलाकर 47 गेंदों पर सेंचुरी जड़ दी. वह खुद अपने सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड से सिर्फ1 गेंद से चूक गए
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के तहत अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान रायल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 7 विकेट से हराकर इस संस्करण के फाइनल में जगह बना ली. आरसीबी से जीत के लिए मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जयसवाल और बटलर ने पावर-प्ले के ओवरों में शानदार शुरुआत दी. जयसवाल तो जल्द ही आउट हो गए, लेकिन बटलर का तूफान शुरू हुआ, तो राजस्तान की जीत जीत के साथ ही रुका. जोस बटलर ने 60 गेंदों पर 10 चौकौं और 6 छक्कों से बिना आउट हुए 106 रन बनाए. और शो पूरी तरह से बटलर के नाम रहा. इससे राजस्थान ने सिर्फ18.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
पहली पाली में बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा. राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब विराट (27) सस्ते में आउट हो गए, लेकिन कप्तान फैफ डु प्लेसी (25) और रजत पाटीदार (58) ने मिलकर शुरुआती झटके से उबारते हुए टीम को ट्रैक पर ला दिया. मैक्सवेल (24) भी सस्ते में आउट हो गए, लेकिन रजत पाटीदार आउट हुए, तो बेंगलोर की रन गति गिरती ही चली गयी. वहीं स्लॉग ओवरों में राजस्थानी गेंदबाजों खासकर तीन विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने अच्छी गेंदबाजी की, तो ओबेड मैक्कॉय ने भी इतने ही विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया. नतीजा यह रहा कि दिनेश कार्तिक भी नहीं चले और बेंगलोर आजादी से रन नहीं बना सका. बेंगलोर ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 157 रन बनाए, लेकिन पिच को देखते हुए यह स्कोर राजस्थान के लिए कहीं ज्यााद छोटा साबित हुआ. बटलर के तूफानी शतक ने 158 के लक्ष् को आसान और एकतरफा बना दिया.
इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की वास्तविक XI इस प्रकार है:
राजस्थान: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय
बेंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वैनिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड