Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
डोंगाए सिटी (दक्षिण कोरिया): एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में गत चैंपियन भारतीय महिला हॉकी टीम ने आज मेजबान दक्षिण कोरिया के खिलाफ 1-1 से मैच ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय रहते हुए फाइनल में स्थान बना चुकी है जहां उसका सामना दक्षिण कोरिया से ही होगा. अनुभवी डिफेंडर सुनीता लाकड़ा के नेतृत्व में पिछले लगातार तीन मुकाबलों में जापान को 4-1 से, चीन को 3-1 से और मलेशिया को 3-2 से मात देने के बाद भारत ने इस मैच में भी अपना अपराजेय अभियान जारी रखा. पहला क्वार्टर खाली जाने के बाद मेजबान टीम के लिए चिओन सियोल की ने 20वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. इसके बाद तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों में कोई भी गोल करने में सफल नहीं रही.
भारत को इस क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर मिला था लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. चौथे क्वार्टर में भारत के लिए लालसेमसियामी ने पेनल्टी कार्नर का पूरा फायदा उठाते हुए गोल दागा और स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया. मेजबान के पास 54वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल करने का मौका था लेकिन भारतीय गोलकीपर सविता ने इसका सफलतापूर्वक बचाव कर लिया. आखिरकार यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ समाप्त हुआ. भारतीय ड्रैग फ्लिकर गुरजीत का यह 50वां अंतरराष्ट्रीय मैच था. भारत अब 20 मई को फाइनल में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा.
IPL 2018 MI VS KXIP: किंग्स इलेवन पंजाब पहले प्ले-ऑफ में पहुंचने के काफी करीब थी. लेकिन लगातार हार ने उनको बाकी सभी टीमों के साथ खड़ा कर दिया है. अब उन्हें भी प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब रोमांचक मैच में हार गया. 186 रन का पीछा करते हुए पंजाब 183 रन बना पाया. पंजाब की तरफ से केएल राहुल ने 94 रन बनाए. उसके बाद भी पंजाब जीत नहीं सका. हार के बाद वो इतना निराश हो गए कि सिर पर हाथ रखकर बैठे रहे. इस पारी के लिए उन्हें स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला.
सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि नाराज केएल राहुल ने वो ट्रॉफी फैन्स को दे दी. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मैच के बाद वो ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे. उसी वक्त फैन्स उनकी तरफ आ गए. सीढ़ियां चढ़ते वक्त उन्होंने क्राउड की तरफ अपनी ट्रॉफी फेक दी. एक तरफ फैन्स काफी खुश थे, क्योंकि केएल राहुल ने उनको गिफ्ट दिया था. लेकिन केएल राहुल ने ये चीज निराशा में की. क्योंकि शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी उनकी टीम हार चुकी थी. बता दें, इस हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब अब 7वें स्थान पर पहुंच चुकी है. पंजाब को अब न सिर्फ आखिरी मुकाबला जीतना होगा. बल्कि लंबे अंतर से जीत प्राप्त करनी होगी. पंजाब का आखिरी मैच 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से है. चेन्नई सुपर किंग्स क्वालीफाई कर चुकी है. लेकिन जीत के साथ वो पहले स्थान पर आने की कोशिश करेगी.
आईपीएल 2018 के 49वें 'करो या मरो' वाले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स पर शानदार जीत हासिल की। इस जीत के प्रमुख हीरो बने मिस्ट्री स्पिनर कुलदीप यादव। उन्होंने अपने स्पेल में 20 रन देकर 4 विकेट लिए। आईपीएल के इतिहास में किसी स्पिनर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अगर इस सीजन की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज अंकित राजपूत के बाद दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव हैं। अंकित ने अपने स्पेल में 14 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2018 में कुलदीप अब तक 13 मैचों 13 विकेट ले चुके हैं।
::/fulltext::
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि विरोधी डग आउट में शेन वार्न की मौजूदगी से उन्हें आईपीएल में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली।
कुलदीप ने इस मैच से पहले 12 मैचों में सिर्फ नौ विकेट लिए थे, लेकिन कल उसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट चटकाए। केकेआर ने यह अहम मुकाबला छह विकेट से जीता। कुलदीप ने कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर वार्न के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे जो अब रॉयल्स के मेंटर हैं।उन्होंने मैच के बाद कहा, मैं हमेशा से उनका बड़ा प्रशंसक रहा हूं। वे मेरे आदर्श हैं। उनके सामने खेलने पर मुझे अलग तरह की प्रेरणा मिलती है। मैं उनके सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था। सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के प्रमुख स्पिनर कुलदीप ने कहा कि वार्न ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा, मैंने मैच के बाद उनसे बात की। मैंने इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल के बाद मैं उनसे इस बारे में तफ्सील से बात करूंगा।