Thursday, 16 May 2024

838::/cck::

 

 

 

IPL 2018 : KXIP vs RR - एक ऐसा कैच पकड़ा दो खिलाड़ियों ने जिसको देख सभी हैरान रह गए....

.

::/introtext::
::fulltext::

IPL 2018 KXIP vs RR: में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसको किंग्स इलेवन पंजाब ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया. मैच पंजाब के होम ग्राउंड इंदौर में खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 152 रन बनाए. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली. मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मयंक अग्रवाल और मनोज तिवारी ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसको देख सभी हैरान रह गए. 

शुरुआती विकेट जल्द गिरने के बाद मिडिल ऑर्डर के हाथ में बड़े स्कोर की जिम्मेदारी आ गई थी. बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे. मुजीब की गेंद पर उन्होंने छक्का लगाने की कोशिश की. मयंक अग्रवाल अगर कोशिश नहीं करते तो बॉल आराम से छक्के की ओर चली जाती. लेकिन मयंक अग्रवाल ने बाउंड्री की तरफ डाइव लगाकर बॉल को पकड़ा और बॉल मनोज तिवारी की तरफ फेंक दी, जिसको उन्होंने पकड़ लिया. इसके लिए मनोज तिवारी को परफेक्ट कैच ऑफ द मैच भी दिया गया जो मयंक और मनोज दोनों ने लिया.

बता दें, केएल राहुल की नाबाद 84 रन की पारी के कारण पंजाब ने मुकाबला जीत लिया. इस जीत के बाद किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम 9 में से 6 मैचों की जीत के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है. टीम के 12 अंक हैं. दूसरी ओर राजस्‍थान रॉयल्‍स की 9 मैचों में यह छठी हार है. टीम के केवल छह अंक हैं और प्‍लेऑफ की उसकी संभावनाएं लगभग खत्‍म हो चुकी हैं. राजस्‍थान अंक तालिका में सबसे नीचे है.

::/fulltext::

748::/cck::

कोटा में बने ट्रेक एण्ड फिल्ड अंतराष्ट्रीय स्टेडियम, खेल विभाग को नहीं मिला.....

 

::/introtext::
::fulltext::

करोड़ों की लागत से रायपुर के कोटा में बने ट्रेक एण्ड फिल्ड अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कराया गया है.

करोड़ों की लागत से रायपुर के कोटा में बने ट्रेक एण्ड फिल्ड अंतराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण कराया गया है. लोकार्पण के ढाई माह बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग ने स्टेडियम को अब तक खेल विभाग को नहीं सौंपा है, जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.

15 फरवरी 2018 को अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रेक एण्ड फिल्ड स्टेडियम का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया था. लगभग ढाई माह बीत जाने के बाद भी कोटा स्टेडियम को खेल विभाग को नहीं सौपा गया है. फुटबॉल कोच मुस्ताक अली प्रधान का कहना हैं कि ऐसे में प्रदेश के खिलाड़ी अंतररास्ट्रीय स्टेडियम में खेल अभ्यास नहीं कर पा रहें है.

कोटा में बने अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में कई तरह की सुविधाएं हैं. धावकों के लिए ट्रेक और फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए ग्राउंड के साथ साथ बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए पृथक से कोर्ट है. यहां खिलाड़ियों के ठहरनें और आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था भी है, मगर पीडब्ल्यूडी की लापरवाही का खामियाजा प्रदेश के खिलाड़ी भुगत रहें हैं.

::/fulltext::

583::/cck::

IPL 2018, DD vs KKR:  बदलेगी दिल्ली डेयर डेविल्स की तकदीर?

::/introtext::
::fulltext::

न जाने दिल्ली डेयर डेविल्स को किसने श्राप दिया है, कभी इस पर बहार ही नहीं आई! यह सोलह आने सच है कि इस टीम के प्रबंधन ने ढेरों जतन किए, लेकिन दिल्ली डेयर डेविल्स का कभी भला नहीं ही हुआ

खास बातें

  1. रात 8:00 बजे केकेआर-दिल्ली आमने-सामने
  2. अब तो दिल्ली के सम्मान की बात है!
  3. नया कप्तान बदलेगा दिल्ली का लक?

नई दिल्ली: न जाने दिल्ली डेयर डेविल्स को किसने श्राप दिया है, कभी इस पर बहार ही नहीं आई! यह सोलह आने सच है कि इस टीम के प्रबंधन ने सारे जतन कर लिए. कभी वीरेंद्र सहवाग को कप्तानी सौंपी, तो कभी कुछ हुआ, लेकिन दिल्ली डेयर डेविल्स का कभी भला नहीं ही हुआ. और अगर कुछ कसर बाकी बची थी, तो गौतम गंभीर के हाल ने पूरी कर दी. टीम का भला होना तो दूर, उल्टा गौतम गंभीर का ही हाल बेहाल हो गया! और अब एक और जतन के साथ और 'नई तस्वीर'  के साथ दिल्ली डेयर डेविल्स आईपीएल-11 में अब से कुछ घंटे बाद रात आठ बजे कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. भाग्य बदलेगा? यह सवाल बहुत और बहुत ही ज्यादा भारी है. औ इसका जवाब डेयर डेविल्स को देना है.बहरहाल, हम नई तस्वीर हम इसलिए कह रहे हैं कि टीम का मिजाज बदला हुआ होगा, शैली बदली होगी. और तेवरों के साथ बाकी चीजें भी बदली होंगी. यह सब दिल्ली के डेयर पर कितना असर डालेंगे, यह देखना बहुत ही रोमांचक होने जा रहा है. वजह यह है  कि गौतम गंभीर के कप्तान छोड़ने के बाद अब कप्तानी युवा तुर्क श्रेय अय्यर संभालेंगे. इस युवा के साए में सीनियर खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह भी देखने वाली बात होगी. दिल्ली की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई है. लेकिन यह गहराई कागजों पर ही दिख रही है, जमीन से पूरी तरह गायब है. बल्लेबाजी में गौतम की गंभीरता अभी तक तो पूरी तरह नदारद रही है. युवा ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का बल्ला जरूर बोला है, लेकिन नियमितता की थोड़ी कमी खली है. वहीं, बाकी बल्लेबाजों के बल्ले पर अभी तक जंग लगा ही दिखाई पड़ा है. ग्लैन मैक्सवेल बल्ले से ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं. जेसन रॉय पिछले मैच में नहीं खेले थे. अय्यर इस मैच में उनको मौका दे सकते हैं.

 
 
::/fulltext::

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total759746

Visitor Info

  • IP: 3.147.86.154
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2024-05-16