Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
एडिलेड में भारत और बांग्लादेश के बीचस खेले गए (IND vs BAN) टी20 वर्ल्ड के सुपर 12 मुकाबले में रोहित शर्मी एंड कपंनी ने 5 रन से जीत हासिल की. बांग्लादेशी टीम भारत द्वारा दिए गए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी लेकिन बारिश ने बीच में खल्ल डाला. जिसके बाद बांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था. हालांकि वो अपने 6 विकेट गवांकर 145 रन ही बना सके. लिटन दास ने 60 रनों की शानदार पारी खेली, नजमुल हुसैन शान्तो (21 रन) ने भी उनका बखूबी साथ दिया. हालांकि बांग्लादेश का और कोई खिलाड़ी क्रीज पर टीक नहीं पाया और यहीं चीज भारत के लिए वरदान साबित हुए. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट झटके. विराट कोहली को उनकी नाबाद 64 रनों की विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इससे पहले भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. अक्षर पटेल को दीपक हुडा की जगह शामिल किया गया है. आज का मैच दिनेश कार्तिक भी खेल रहे हैं. वहीं, ऋषभ पंत को भी आज के प्लेइंग इलेवन में जगह नही मिली है. बता दें कि भारत को पिछले मैच में साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि बांग्लादेश ने रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे को 1 रन से हरा दिया था. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए आज का मैच हर हाल में जीतना चाहेगी. बता दें कि पिछले मैच में भारत की फील्डिंग काफी खराब थी, ऐसे में आज भारत अपनी फील्डिंग को ठीक करना चाहेगा. भारत के ओपनर रोहित और केएल राहुल आजके मैच में टीम इंडिया को बड़ी शुरूआत देना चाहेगी.
टीम इस प्रकार हैं:
भारत प्लेइंग इलेवन (Playing XI)
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन (Playing XI)
नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरफुल इस्लाम, नूरुल हसन (विकेटीकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद
भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने रविवार को एमचेस रैपिड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के प्रारंभिक चरण के सातवें दौर में विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन को हराकर उलटफेर किया. उन्नीस वर्षीय एरिगैसी प्रतियोगिता के पहले दौर में हमवतन विदित गुजराती से हार गए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और आठ दौर के बाद वह पांचवें स्थान पर हैं. एरिगैसी ने रविवार की सुबह सातवें दौर में कार्लसन को हराया, यह नार्वे के सुपरस्टार के खिलाफ उनकी पहली जीत है.
एरिगैसी ने निल्स ग्रैंडेलियस (स्वीडन), डेनियल नरोदित्स्की (अमेरिका) और कार्लसन को हराकर लगातार तीन बाजियां जीती। उन्होंने आठवें दौर में यान क्रिज़िस्तोफ डूडा (पोलैंड) से बाजी ड्रॉ खेली. इस भारतीय खिलाड़ी के 15 अंक हैं और वह उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव (17 अंक), शखरियार मामेदयारोव (अजरबैजान) और कार्लसन (दोनों 16) और डूडा (15) के बाद पांचवें स्थान पर हैं. एरिगैसी पिछले महीने जूलियस बेयर जेनरेशन कप ऑनलाइन टूर्नामेंट के फाइनल में कार्लसन से हार गए थे.
एक अन्य भारतीय डी गुकेश 12 अंक लेकर छठे स्थान पर हैं। उन्होंने पांचवें दौर में हमवतन पी हरिकृष्णा को हराया लेकिन इसके बाद वह छठे और आठवें दौर में क्रमश: अब्दुसात्तोरोव और नरोदित्स्की से हार गए। इस बीच उन्होंने सातवें दौर में ग्रैंडेलियस को हराया. भारत के अन्य खिलाड़ियों में गुजराती, आदित्य मित्तल और हरिकृष्णा आठवें दौर के बाद क्रमश: 10वें, 11वें और 15वें स्थान पर हैं.
India vs Pakistan, 2nd Match: शनिवार से शुरू हुए एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मेगा मुकाबले की रोमांचक भिड़ंत मे भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी को पांच विकेट से हरा दिया, जिसके नायक पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या रहे. टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रन बनाने थे. मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर रवींद्र जडेजा को बोल्ड किया, तो दूसरे छोर पर पांड्या ने माथा पकड़ लिया. अगली गेंद पर कार्तिक ने एक रन लिया, लेकिन तीसरी गेंद खाली गयी, तो फैंस चिंतित हो उठे, लेकिन नवाज की चौथी गेंद पर हार्दिक ने छक्का जड़कर करोड़ों भारतीयों को झूमने की वजह देते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से पीटकर टूर्मामेंट में अपने विजयी अभियान का आगाज कर दिया. इससे पहले भारत की शुरुआत खराब रही, जब उपकप्तान केएल राहुल (0) दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. यहां से रोहित औ विराट ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े, लेकिन जब यह दोनों सेट हो चुके थे, तब मोहममद नवाज ने दोनों को ही नियमित अंतराल पर आउट करके भारत को पिछले पांव पर ला दिया. और जब सूर्यकुमार यादव (18) को नसीम शाह ने बोल्ड किया, तो पाकिस्तान एकदम से फ्रंटफुट पर आता दिखायी पड़ा, लेकिन यहां से रवींद्र जडेजा (35 रन, 29 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 33 रन, 17 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़कर भारत की गाड़ी को ट्रैक पर बनाए रखा. लेकिन जरूरी रन औसत बढ़ता गया और मामला पहले 18 गेंदों पर 32 और फिर 12 गेंदों पर 21 रन और फिर आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 7 रन तक पहुंच गया. और फिर हार्दिक के शीर्ष स्तरीय प्रयास ने भारत को 19.4 ओवरों में 5 विकेट और 2 गेंद बाकी रहते जीत का दीदार करा दिया.
इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा है. एक ऐसी पिच पर जहां 160-170 रन बनते रहे हैं, वहां भारतीय गेंदबाजों खासकर भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने उम्दा प्रदर्शन किया. हार्दिक के फेंके 15वें और पारी के 19वें ओवर में पाकिस्तान दो-दो विकेट गंवाए. इसका असर यह रहा कि पाकिस्तान ज्यादा आजादी नहीं ले सका. और उसकी पूरी पारी 19.5 ओवरों में 147 रनों पर खत्म हो गयी. पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब उसके स्टार बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम (10) को भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ही ओवर में पवेलियन भेज को भारत को जल्द ही पहला और बड़ा विकेट दिला दिया, तो फखर जमां को आवेश खान ने छठे ओवर में कार्तिक के हाथों लपकवा दिया. पाकिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. एक छोर पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (43 ) ने जरूर कुछ देर टिकने की हिम्मत दिखायी, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें इफ्तिखार अहमद (28) को छोड़कर सहारा नहीं मिला, जो दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे. टीम इंडिया के पेसरों ने स्लॉग ओवरों में अनुभवहीन पाक बल्लेबाजों के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की. भुवी ने चार, हार्दिक ने तीन और युवा अर्शदीप ने दो और आवेश खान ने 1 विकेट लिया. और नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान वह स्कोर नहीं बना सका, जैसी उससे उम्मीद की जा रही थी, लेकिन 148 रन बनाने के बावजूद भी पाकिस्तान करोड़ों भारतीयों को टेंशन देने में सफल रहा, लेकिन इस टेंशन को हार्दिक ने खुद पर हावी नहीं होने दिया और उन्होंने अपने बेहतरीन अंदाज पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इससे पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए चुना, तो बड़े फैसले के तहत भारत ने पंत की जगह कार्तिक को इलेवन में जगह दी. चलिए आप दोनों मैच में खेलीं फाइनल इलेवन पर नजर डाल लें:
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केल राहुल (उप-कप्तान) 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. दिनेश कार्तिक 7. रवींद्र जडेजा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. आवेश खान 10. युजवेंद्र चहल 11. अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 3. फखर जमां4. इफ्तिखार अहमद 5. खुशदिल शाह 6. आसिफ अली 7. शादाब खान 8. मोहम्दम नवाज 9. नसीम शाह 10. हैरिस रऊफ 11. शाहनवाज दहानी
ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को एक बार फिर इतिहास रच दिया और वह डायमंड लीग मीट के लुसाने चरण का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए.
इसी के साथ वह सात और आठ सितंबर को ज्यूरिख में डायमंड लीग के फाइनल में भी पहुंच गए हैं. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय है, साथ ही उन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में 2023 में होने वाले विश्व चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
चोपड़ा (24) ने इस खिताब को हासिल करने के लिए पहले प्रयास में भाला 89.08 मीटर रिपीट 89.08 मीटर दूर फेंका। यह उनके करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है. वह चोट के कारण बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले पाए थे.
हरियाणा में पानीपत के रहने वाले चोपड़ा डायमंड लीग का कोई खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. चोपड़ा से पहले चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा डायमंड लीग मीट के शीर्ष तीन में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय हैं. बता दें कि चोट के कारण नीरड चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं बन पाए थे.