Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
अबूधाबी। आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के आज के मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। न्यूजीलैंड ने अपना यह लक्ष्य 18.1 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड टीम की इस जीत के कारण भारतीय टीम टी20 विश्वकप से बाहर हो गई है। ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और कप्तान केन विलियमसन की रणनीतिक बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर शान से सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन भारत की आगे बढ़ने की रही सही उम्मीद खत्म कर दी।
अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 124 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड 18.1 ओवर में दो विकेट पर 125 रन बनाकर सुपर 12 के ग्रुप दो से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी।पाकिस्तान पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका था। इससे भारत और नामीबिया के बीच सोमवार को होने वाला मैच औपचारिक रह गया है। ग्रुप एक से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
यह लगातार तीसरा अवसर है जबकि न्यूजीलैंड ने भारत की खिताब जीतने की उम्मीदों पर पानी फेरा। इससे पहले उसने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था।
खास बातें
नयी दिल्ली: जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से टीम विराट (Virat Kohli) लगभग बाहर हो गयी है. कोई चमत्कारी ही भारत के लिए अंतिम चार का दरवाजा खोल सकता है. जाहिर है कि शुरुआतीदो मैचों के प्रदर्शन से पैदा होने वाले प्रतिफल जल्द ही फैंस को देखने को मिल सकते हैं. ताजा खबर यह है कि शुरुआती मैचों में शर्मनाक प्रदर्शन से बीसीसीआई (BCCI) बिल्कुल भी खुश नहीं है. और सूत्रों के अनुसार अगर भारत विश्व कप के अंतिम चार में नहीं पहुंचता है, तो विराट कोहली वनडे कप्तानी गंवा सकते हैं.
अब यह तो आप जान सकते हैं कि विराट पहले से ही विश्व कप के बाद टी20 से भारत की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन अब सवाल यह होने शुरू हो गए हैं कि विश्व कप में एकदम फ्लॉप सो के बाद क्या विराट वनडे में कप्तान बने रहेंगे. और अगर बीसीसीए से जुड़े नजदीकी सूत्रों की मानें, तो इसका जवाब ना है.
सूत्र ने कहा कि बोर्ड बहुत ही ज्यादा नाखुश है. और अब विराट की वनडे कप्तानी को लेकर बहुत ही गंभीर शक पैदा हो गया है. बहरहाल, विश्व कप में अभी तीन मैच बाकी बचे हैं. और अगर भारत वापसी करता है, तो 'तस्वीर' बदल सकती है, लेकिन फिलहाल तो मैं यही कहूंगा कि अब विराट का वनडे कप्तान बने रहना मुश्किल है. भारत लगभग विश्व कप से बाहर हो चुका है और अंतिम चार के लिए बड़े चमत्कार की जरूरत है, तो आप मान सकते हैं कि कोहली की वनडे कप्तानी जानती तय है.
क्या रोहित को कप्तानी दी जा सकती है, पर सूत्र ने कहा कि किसी एक का नाम लेना अभी जल्दबाजी होगी. एक बार टी20 विश्व कप खत्म हो जाने हैं. जल्द ही राहुल द्रविड़ भी बतौर हेड कोच शामिल हो सकते हैं. उनके साथ भी विचार-विमर्श किया जाएगा. रोहित या कोई और आएगा या विराट बने रहेंगें, इसकी अधिकृत रूप से चर्चा विश्व कप के बाद ही होगी. सूत्र ने कहा कि आसार ऐसे हैं कि वनडे और टी20 का एक कप्तान हो सकता है, जबकि विराट टेस्ट के कप्तान होंगे. बता दें कि विराट अभी तक चार आईसीसी प्रतियोगिताओं-2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टी20 विश्व कप में कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन बदनसीबी की मार कोहली पर यही रही कि उनके नेतृत्व में भारत कोई खिताब नहीं जीत सका.
खास बातें
T20 World Cup: सुपर 12 में भारत की टीम को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. अब भारतीय टीम को अपने ग्रुप के सभी मैचों को जीतने की कोशिश करनी होगी. सेमीफाइनल में दोनों ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीम पहुंचेगी. ऐसे में अब भारत का हर एक मैच काफी अहम हो गया है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है और साथ ही भारतीय टीम का रन रेट भी काफी कम है. जिससे भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी बज गई है. भारतीय टीम को अपने हर मैच को अहम मानकर चलना होगा. कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अपने ग्रुप स्टेज में अब 4 मैच और खेलने हैं. पाकिस्तान के बाद अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. यह मैच भी शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था. ऐसे में भारतीय टीम उस हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी.
इसके बाद तीसरा मैच भारतीय टीम 3 नवंबर को अबू धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. अफगानिस्तान की टीम टी-20 क्रिकेट की खतरनाक टीम मानी जाती है जो कभी भी उलटफेर कर सकती है. इसके बाद भारत 5 नवंबर को ग्रुप बी की विजेता टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ दुबई में खेलेगी. वहीं. 8 नवंबर को भारतीय टीम का मुकाबला नामिबिया की टीम से होगा और यह मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा. यानि भारतीय टीम को अपने 4 मैच में से 3 मैच दुबई में ही खेलने हैं जहां पाकिस्तान से भारत हार चुका है.
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के अलावा स्कॉटलैंड की टीम ने पहले चरण में बांग्लादेश को हरा दिया था. ऐसे में हम कह सकते हैं कि टीम स्कॉटलैंड भी भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है. वहीं, नामिबिया के खिलाफ भारत की टीम उस समय खेलेगी जब ग्रुप में टॉप 2 टीमों को लेकर संभावना बन जाएगी. विराट एंड कंपनी के लिए अब आगे का रास्ता आसान नहीं होने वाला है.
भारतीय टीम का शेड्यूल (Schedule of Indian Team)
भारत बनाम न्यूजीलैंड 31 अक्टूबर (दुबई, शाम 7.30 बजे)
भारत बनाम अफगानिस्तान 3 नंबबर (अबु धाबी, शाम 7.30 बजे)
भारत बनाम स्काटलैंड 5 नवंबर (दुबई, शाम 7.30 बजे)
भारत बनाम नामीबिया 8 नवंबर (दुबई, शाम 7.30 बजे)