Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
खास बातें
नयी दिल्ली: टी-20 विश्व कप शुरू होने में बस चंद ही दिन बाकी बचे हैं. आज से तीन दिन बाद अक्टूबर 17 को पहले दिन दो मैच खेले जाएंगे. और इसी के साथ ही टी20 विश्व कप का आगाज हो जाएगा. पांच साल बाद आयोजित हो रहे संस्करण में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में बड़ी तादाद में फैंस टूर्नामेंट के बारे में डिटेल्स से जाने को बहुत ही ज्यादा बेकार हैं. करोड़ों फैंस के मन में विश्व कप को लेकर अभी भी कई सवाल चल रहे हैं, तो बहुत से फैंस भ्रमित हैं. इसी पहलू को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं टूर्नामेंट से जुड़ी खास बातें. चलिए बारी-बारी से जानकारी प्राप्त कर लीजिए:
दूसरा राउंड शुरू होगा: सुपर-12 का दूसरा राउंड 23 से शुरू होगा, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मैच से इसकी शुरुआत होगी. जबकि अगले दिन 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच होगा. 8 नवंबर को भारत के उसके आखिरी मैच के साथ दूसरे राउंड की समाप्ति होगी
सेमीफाइनल: ये मुकाबले 10 और 11 नवंबर को खेले जाएंगे
फाइनल: यह मैच 14 नवंबर को खेल जाएगा.
प्वाइंट् सिस्टम:
जीत: 2 प्वाइंट
टाई, कोई परिणाम नहीं: 1 अंक
हार जा मैच जब्त: 0 अंक
मैचों की टाइमिंग: टूर्नामेंट के लगभग सभी दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे और मैचों की दो ही टाइमिंग हैं. एक मैच दोपहर 3:30 बजे से जबकि दूसरा मुकाबला 7:30 बजे से खेला जाएगा.
क्या टूर्नामेंट में रिजर्व-डे हैं?
हां, दोनों सेमीफाइनल और फाइन मुकाबले के लिए रिजर्व-डे रखे गए हैं. मतलब अगर बारिश आती है या किसी और अन्य वजह से मैच रद्द होता है, तो यह अगले दिन खेला जाएगा, लेकिन यह बात बाकी दूसरे मैचों पर लागू नहीं होगी. सेमीफाइनल और फाइनल में अगर अगर कम से कम दोनों टीमों के लिए पांच ओवर का खेल नहीं होता है, तो बाकी ओवरों का मैच अगले दिन होगा.
भारत के मुकाबले
24 अक्टूबर- बनाम पाकिस्तान
31 अक्टूबर- बनाम न्यूजीलैंड
3 नवंबर- बनाम अफगानिस्तान
5 नवंबर- बनाम बी 1
8 नवंबर- बनाम ए 2
टूर्नामेंट का फॉर्मेट
शुरू होने वाला टी20 वर्ल्ड कप तीन चरणों में खेला जाएगा. पहले राउंड में दो ग्रुप में चार-चार टीमें शामिल हैं और ये राउंड-रॉबिन लीग के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. हर ग्रुप से दो टीमें अगले सुपर-12 राउंड में जाएंगी.
राउंड -1:
ग्रुप A: श्रीलंका, ऑयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया
ग्रुप B: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुआ एंड गिनी, ओमन
सुपर-12:
ग्रुप A: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ग्रुप ए की शीर्ष टीम, ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम
ग्रुप B: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम, ग्रुप बी की शीर्ष टीम
टोक्यो: भारतीय निशानेबाज सिंहराज अडाना ने पैरालंपिक खेलों में मंगलवार को यहां पी1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। अडाना ने कुल 216.8 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने छठे स्थान पर रहकर आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनायी थी। क्वालीफिकेशन में 575 अंक के साथ शीर्ष पर रहने वाले मनीष नरवाल हालांकि फाइनल में सातवां स्थान ही हासिल कर पाये।
अडाना शीर्ष तीन में जगह बनाने के लिये शुरू से ही संघर्षरत थे। उनका 19वां शॉट सही नहीं लगा जिससे वह पिछड़ गये थे लेकिन उनका 20वां प्रयास अच्छा रहा जबकि इसमें चीन के झियालोंग लोउ 8.6 अंक ही बना पाये। चीन ने हालांकि फाइनल में दबदबा बनाये रखा। मौजूदा चैंपियन चाओ यांग (237.9 पैरालंपिक रिकार्ड) ने स्वर्ण और हुआंग झिंग (237.5) ने रजत पदक जीता।