Saturday, 18 May 2024

3558::/cck::

मोहम्मद शमी को से बड़ी राहत मिली। शमी पर हर्जाने का केस, कोर्ट ने हसीन का दावा खारिज कर दिया......  

::/introtext::
::fulltext::

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को से बड़ी राहत मिली। उनकी पत्नी हसीन जहां ने शमी पर हर्जाने का केस दायर किया था, उसमें अलीपुर कोर्ट ने हसीन का दावा खारिज कर दिया है। हसीन ने मोहम्मद शमी से गुजारा भत्ता के तौर पर प्रतिमाह 7 लाख रुपए की मांग की थी। 

जज ने हालांकि उनकी लड़की के लिए हर्जाने की मांग को स्वीकार कर लिया है, शमी से कहा गया है कि उन्हें अपनी लड़की को प्रतिमाह 80000 रुपए गुजारा भत्ता देना होगा। शमी के वकील के मुताबिक, उनके क्लाइंट अपनी लड़की को मेंटिनेन्स देने के लिए शुरू से तैयार थे, इसलिए हमें इससे कोई परेशाना नहीं है, लेकिन जैसे ही हसीन जहां ने मॉडलिंग और एंक्टिंग का करियर फिर से शुरू किया।

शमी ने उन्हें गुजारा भत्ता देने से इंकार कर दिया। हसीन के वकील ने कहा कि उनकी क्लाइंट ने अपना व्यवसाय शुरू करने की कोशिश की है लेकिन अभी शुरुआत नहीं हुई है, हसीन अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं। मोहम्मद शमी इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरे पर हैं जहां वे टीम के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा हैं।

अभी तक इस सीरीज में दो टेस्ट मैच हो चुके हैं और दोनों ही टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की हार हो चुकी है। इस सीरीज के दोनों मैचों में शमी ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल मार्च में हसीन जहां ने अपने पति क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी थी।

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। शमी इन सभी आरोपों से इंकार करते रहे हैं और हसीन जहां भी इन आरोपों को अभी तक साबित नहीं कर पाई हैं। 

::/fulltext::

3459::/cck::

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री सवालों के घेरे में आ गए हैं......

::/introtext::
::fulltext::

लॉर्ड्स में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री सवालों के घेरे में आ गए हैं। खबरों के अनुसार, टीम इंडिया के हाल के प्रदर्शन के बाद दोनों से सवाल-जवाब कर सकता है। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, दोनों से गंभीर सवाल किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि टीम के प्रदर्शन के बाद टीम के कोचों पर भी गाज गिर सकती है। इन दोनों के अलावा फिल्डिंग कोच और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर पर भी गाज गिर सकती है।

खबरें तो ऐसी भी आ रही हैं कि रवि शास्त्री की शक्तियों को कम किया जा सकता है। टीम चयन को लेकर रवि शास्त्री और विराट कोहली लगातार सवालों के घेरे में आ रहे हैं। लॉर्ड्‍स में टीम इंडिया को मिली हार के बाद कोहली ने भी माना था कि टीम का चयन सही नहीं था। अब तक इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। टीम के खिलाड़ी बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण तीनों में असफल रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई टीम के प्रदर्शन को लेकर इन दोनों से सवाल जवाब कर सकता है। निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया प्रशसंकों के निशाने पर आ गई है।

::/fulltext::

3413::/cck::

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक टीम इंडिया को इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 159 रनों से हराया। इस मैदान पर यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी शर्मनाक हार है......

::/introtext::
::fulltext::
लंदन। विराट कोहली नाक के जिस कप्तान के बूते पर भारतीय टीम बहुत समय से इतरा रही थी, उसे इंग्लैंड ने आज 'छठी का दूध' याद दिला दिया। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बादशाह टीम इंडिया को इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 159 रनों से हराया। इस मैदान पर यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी शर्मनाक हार है। इससे पहले 1974 में वह लॉर्ड्‍स में पारी और 285 रन से हारा था।
 
लॉर्ड्‍स के ऐतिहासिक मैदान पर बारिश से प्रभावित दूसरा टेस्ट मैच चार दिन के भीतर ही समाप्त हो गया। यदि भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में 35 ओवर में 107 और दूसरी पारी में 47 ओवर में 130 पर ढेर हो जाते हैं तो साफ पता चलता है कि वे मानसिक रूप से टेस्ट क्रिकेट के लायक ही नहीं हैं। इन्हें केवल आईपीएल और टी20 की चमक ही दिखाई देती है और इसमें बरसने वाला अपार धन...। अब बात कर ली जाए उन पांच खलनायकों की जिनके कारण टेस्ट क्रिकेट में आज लॉर्ड्‍स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत की मट्‍टीपलीत हुई है...
 
कप्तान विराट कोहली : विराट कोहली की कप्तानी में 4 साल में भारत को पहली बार इतनी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। कप्तान की जिम्मेदारी होती है कि वह टीम संयोजन विकेट के मुताबिक करें। उन्होंने सबसे बड़ी गलती यह कि इंग्लैंड जहां 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरा तो उन्होंने 2 स्पिनर (कुलदीप यादव और अश्विन) का दांव खेला। विराट ने पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए। पहली पारी में वे वोक्स का‍ शिकार बने तो दूसरी पारी ब्रॉड ने उन्हें पैवेलियन का रास्ता दिखाया।
 
भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय इंग्लैंड दौरे की 11वीं पारी में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। जेम्स एंडरसन उनके लिए काल बनकर मैदान पर आते हैं और पल भर में उनके कदम पैवेलियन को कूच करने लगते हैं। मुरली पहली पारी में एंडरसन की पांचवीं गेंद पर 0 पर और दूसरी पारी में तो पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इंग्लैंड की धरती पर उनकी 'मुरली' बजेगी भी या नहीं, इस पर बहुत बड़ा सवाल है।
 
दिनेश कार्तिक : एमएस धोनी के उत्तराधिकारी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स का ये कप्तान मैदान पर अपने जौहर दिखाने के लिए मशहूर था लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अपनी चौकड़ी ही भूल गया है। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कार्तिक (1 रन) को 20 साल के सैम कुरन ने पैवेलियन भेजा तो दूसरी पारी में ब्रॉड ने उन्हें खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया।
 
चेतेश्वर पुजारा : शिखर धवन की जगह टीम में स्थान पाने वाले चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में कोहली के कारण आ‍धी पिच पर जाकर रन आउट हो गए और 1 रन का ही योगदान दे पाए। दूसरी पारी में जब वे 17 रन पर थे, तब ब्रॉड ने उनका शिकार किया। भारतीय थिंक टैंक को पुजारा पर काफी भरोसा था लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने वे मेमने नजर आए। उन्होंने 17 बनाने के लिए 87 गेंदें बरबाद की।
 
ईशांत शर्मा : पोनी चोटी वाले ईशांत शर्मा ने तेज गेंदबाजी में बेहद निराश किया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 396 रनों पर घोषित की, जिसमें क्रिस वोक्स के नाबाद 137 रन शामिल थे। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ईशांत की गेंदों की जमकर आरती उतारी। ईशांत ने 101 रन लुटाकर इंग्लैंड का एकमात्र विकेट एलेस्टर कुक का हासिल किया। हैरत होती है कि जिस विकेट पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज दोनों पारियों में कुल 20 विकेट प्राप्त कर रहे हो, उसी विकेट पर ईशांत को केवल 1 ही विकेट लेते हैं।
 
बहरहाल, टीम इंडिया की इंग्लैंड की जमीं पर जो बुरी गत हुई है, वो लंबे समय तक भुलाए नहीं भूलेगी। इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से ऐसा भीगा कि टॉस तक नहीं हुआ। दूसरे दिन टीम इंडिया 107 पर ढेर हो गई जबकि उसी विकेट पर इंग्लैंड ने सात विकेट पर 396 रन ठोंके। दूसरी पारी में भारतीय टीम 130 रनों पर धराशायी हुई। यानी कुल तीन दिनों का खेल हुआ, जिसमें कई दफा बारिश ने व्यवधान डाला। इन तमाम दुश्वारियों के बीच भी इंग्लैंड पारी और 159 रनों से जीता तो इसका श्रेय उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों को दिया जाना चाहिए।
::/fulltext::

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total760055

Visitor Info

  • IP: 3.133.112.82
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2024-05-18