Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज इंग्लैंड टीम 161 रन बनाकर आउट हो गई थी. टीम इंडिया पांच टेस्ट की सीरीज में इस समय 2-0 की बढ़त बनाए हुए है.ऐसे में भारतीय टीम यदि नॉटिंघम का तीसरा टेस्ट जीतती है तो सीरीज बेहद रोमांचक हो जाएगी.
हाईलाइट्स
नॉटिंघम: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं. कप्तान विराट कोहली के शतक (103 रन) और चेतेश्वर पुजारा (72 रन) व हार्दिक पंड्या (नाबाद 52 रन) के अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी 110 ओवर में सात विकेट पर 352 रन बनाकर घोषित की.पहली पारी के आधार पर उसे मिली 168 रन की बढ़त के बाद मैच में जीत के लिए इंग्लैंड के सामने 521 रन का विशाल लक्ष्य है. जवाब में तीसरे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड की दूसरी पारी का स्कोर बिना विकेट खोए 23 रन था.
चौथे दिन लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 35 ओवर में चार विकेट खोकर 84 रन है. बेन स्टोक्स 3 और बटलर 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं. मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 521 रन का लक्ष्य है.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज इंग्लैंड टीम 161 रन बनाकर आउट हो गई थी. टीम इंडिया पांच टेस्ट की सीरीज में इस समय 2-0 की बढ़त बनाए हुए है.ऐसे में भारतीय टीम यदि नॉटिंघम का तीसरा टेस्ट जीतती है तो सीरीज बेहद रोमांचक हो जाएगी
पहला सेशन: भारतीय गेंदबाजों ने झटके चार विकेट
मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 23 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया. भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में सफलता हासिल की. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर ओपनर कीटन जेनिंग्स (13) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत से कैच करा दिया. अपने अगले ही ओवर में ईशांत ने एलिस्टर कुक को भी चलता कर दिया. कुक ने 17 रन बनाए, उनका कैच केएल राहुल ने लपका. स्कोर 32 रन तक पहुंचते-पहुंचते इंग्लैंड के दोनों ओपनर पेवेलियन लौट चुके थे. पारी के 14वें ओवर में ओली पोप ने ईशांत शर्मा को दो चौके लगाए. इंग्लैंड के 50 रन 19वें ओवर में पूरे हुए. भारत के लिए तीसरी सफलता जसप्रीत बुमराह ने कप्तान जो रूट (13 रन, 40 गेंद, दो चौके) को दूसरी स्लिप में राहुल से कैच कराके दिलाई. मेजबान टीम अभी संभल भी नहीं पाई थी कि अगले ओवर में उसे ओली पोप (16) का विकेट गंवाना पड़ा, जिन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीसरे स्लिप में कप्तान विराट कोहली के हाथों में कैद करा दिया. कोहली ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए यह कैच पकड़ा. लगातार विकेट गंवा रही इंग्लैंड टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही थीं. 27वें ओवर में जोस बटलर को जीवनदान मिला जब बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने कैच ड्रॉप कर दिया.29वें ओवर में हरफनमौला हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी पर लाया गया.चौथे दिन लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 35 ओवर में चार विकेट खोकर 84 रन था. बेन स्टोक्स 3 और बटलर 19 रन बनाकर क्रीज पर थे. यह सेशन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा, उसने इंग्लैंड के चार विकेट लेते हुए जीत की ओर मजबूती से कदम बढ़ाए.
विकेट पतन: 27-1 (जेनिंग्स, 9.5), 32-2 (कुक, 11.6), 62-3 (रूट, 24.3), 62-4 (पोप, 25.1)
इससे पहले, मैच के तीसरे दिनटीम इंडिया के विशाल स्कोर के बोझ तले दबी इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत एलिस्टर कुक और कीटन जेनिंग्स ने की थी. जसप्रीत बुमराह की ओर से फेंका गया पहला ओवर मेडन रहा. ईशांत शर्मा की ओर से फेंके गए दूसरे ओवर में तीन रन बने जबकि बुमराह के अगले ओवर में जेनिंग्स ने दो चौके लगाए. इंग्लैंड के लिए राहत की बात यह रही कि उसने दूसरी पारी में तीसरे दिन कोई विकेट नहीं गंवाया. कुक और जेनिंग्स की जोड़ी ने तीसरा दिन बिना विकेट गंवाए निकाल दिया था.
इससे पहले, मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने दो विकेट पर 124 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया था. इस समय चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर थे. तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी का स्कोर लंच के समय दो विकेट खोकर 194 रन था. कोहली और पुजारा की की बल्लेबाजी का सिलसिला दूसरे सेशन में भी जारी रहा था. दूसरे सेशन में पुजारा 72 रन बनाकर आउट हुए थे. चाय के समय भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट खोकर 270 रन था. कप्तान विराट कोहली 93 और अजिंक्य रहाणे 17 रन बनाकर नाबाद थे. चायकाल के बाद वोक्स को चौका जड़कर विराटअपने 23वें टेस्ट शतक तक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 191 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए. इसके बाद हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने भी भारतीय टीम के लिए तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. वे 52 रन बनाकर नाबाद रहे थे. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी 110 ओवर में सात विकेट पर 352 रन बनाकर घोषित की थी. इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने तीन और बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए थे.
विकेट पतन: 60-1 (राहुल, 11.2), 111-2 (धवन, 23.2), 224-3 (पुजारा, 71.3), 281-4 (विराट, 93.4), 282-5 (पंत, 94.4), 329-6 (रहाणे, 107.1), 349-7 (शमी, 109.3)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
भारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिस्टर कुक, ओली पोप, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स.
::/fulltext::
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने अपनी जीत की संभावनाएं बेहद मजबूत बना ली है. हार्दिक पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी (28 रन देकर 5 विकेट) की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड की पहली पारी को 161 रन के छोटे स्कोर पर ही ढेर कर दिया. पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम ने 168 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. दूसरे दिन स्टंप्स के समय टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट खोकर 124 रन है. मैच के तीसरे दिन आज क्रिकेटप्रेमियों की निगाह भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर टिकी है.
हाईलाइट्स
नॉटिंघम: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने अपनी जीत की संभावनाएं बेहद मजबूत बना ली है. हार्दिक पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी (28 रन देकर 5 विकेट) की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड की पहली पारी को 161 रन के छोटे स्कोर पर ही ढेर कर दिया. पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम ने 168 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. दूसरे दिन स्टंप्स के समय टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट खोकर 124 रन है और भारतीय टीम की बढ़त 292 रन तक पहुंच गई हैं. मैच के तीसरे दिन आज क्रिकेटप्रेमियों की निगाह भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर टिकी है. टीम इंडिया की कोशिश 400 से अधिक स्कोर बनाकर चौथी पारी में इंग्लैंड को बैटिंग के लिए उतारने की होगी. सीरीज में पहली बार इंग्लैंड की टीम भारत के आगे दबाव में नजर आ रही है.
तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी का स्कोर लंच के समय 60 ओवर में दो विकेट खोकर 194 रन है. चेतेश्वर पुजारा 56 और कप्तान विराट कोहली 54 रन बनाकर नाबाद है. टीम इंडिया की कुल बढ़त 362 रन तक पहुंच गई है.
इंग्लैंड टीम सीरीज में इस समय 2-0 की बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पास इस टेस्ट को जीतकर सीरीज का स्कोर 2-1 करने का अच्छा मौका है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 161 रन पर समाप्त हुई थी.
पहला सेशन: पुजारा-कोहली के आगे संघर्ष करते हुए इंग्लैंड के बॉलर
तीसरे दिन भारतीय टीम ने दो विकेट पर 124 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया. इंग्लैंड के लिए दिन का पहला ओवर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने फेंका जो मेडन रहा. दूसरे ओवर में विराट कोहली ने वोक्स को चौका लगाकर दिन का पहला स्कोरिंग शॉट लगाया.शुरुआती ओवर में दोनों भारतीय बल्लेबाज कोई जोखिम नहीं उठाते हुए पूरी सावधानी बरत रहे थे.40वें ओवर में चेतेश्वर पुजारा को जीवनदान मिला जब एंडरसन की गेंद पर दूसरी स्लिप में बटलर कैच नहीं पकड़ पाए. जल्द ही भारत की कुल बढ़त 300 रन के पार पहुंच गई. 44 वें ओवर में इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ को एंडरसन की गेंद पर उंगली में चोट लग गई जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. ऐसे में जोस बटलर ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला.49वें ओवर में भारत की दूसरी पारी का स्कोर 150 रन के पार पहुंचा. पुजारा धीरे-धीरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे.54वें ओवर में ब्रॉड की गेंद पर सिंगल लेकर पुजारा ने अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया, इस दौरान उन्होंने 147 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए. अगले ओवर में राशिद की गेंद पर सिंगल लेकर विराट कोहली भी अपने 19वें अर्धशतक तक पहुंच गए. उन्होंने इस दौरान 82 गेंदों का सामना करके पांच चौके लगाए. इंग्लैंड को कोई भी गेंदबाज पुजारा-कोहली की साझेदारी को नहीं तोड़ पा रहा था, एेसे में कप्तान जा रूट ने लंच से पहले खुद गेंदबाजी पर आने का निर्णय किया.तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी का स्कोर लंच के समय दो विकेट खोकर 194 रन था. चेतेश्वर पुजारा 56 और कप्तान विराट कोहली 54 रन बनाकर नाबाद थे.
विकेट पतन: 60-1 (राहुल, 11.2), 111-2 (धवन, 23.2)
भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने पांच तथा ईशांत शर्मा व जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए. शमी के खाते में एक विकेट आया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दो विकेट पर 124 रन बनाए थे. भारत का पहला विकेट केएल राहुल (36 रन, 33 गेंद, सात चौके) और दूसरा विकेट शिखर धवन (44 रन, 63 गेंद, छह चौके) के रूप में गिरा था. स्टंप्स के समय चेतेश्वर पुजारा 33 और विराट कोहली ने 8 रन पर नाबाद थे.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
दोनों टीमें इस प्रकार हैं...
भारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिस्टर कुक, ओली पोप, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स.
::/fulltext::