Monday, 23 December 2024

3296::/cck::

भारतीय टीम का मजाक उड़ा, पूछा- कहां गायब हो गए तुम्हारे विराट कोहली.....

::/introtext::
::fulltext::
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में को इंग्लैंड के हाथों 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टीम के सबसे दमदार बल्लेबाज के रूप में सामने आए, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज रंग में नही दिखा जिसके चलते टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। बहुत से लोगों ने भारत की प्रशंसा इस बात के लिए कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी, लेकिन इंग्लैंड फैन्स ने भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली का मैच के बाद जमकर मजाक उड़ाया।
 
मैच खत्म होने के बाद जब भारतीय टीम बस में बैठकर स्टेडियम से जा रही थी ठीक उसी वक्त बस के सामने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस ने विराट का नाम लेकर जोर-जोर से नारेबाजी की और कहा कि तुम्हारे विराट कोहली कहां गायब हो गए। उन्होंने वहां मौजूद भारतीय फैंस को भी अपना निशाना बनाया। बाद में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने फैंस को बस के सामने से हटाया और फिर बस आगे निकल पाई।
 
अब दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा जहां भारतीय टीम के अंतिम 11 पर सबकी नजरें टिकी होंगी इसके अलावा इंग्लैंड की टीम ने भी दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में कुछ बदलाव किए हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि उनकी टीम का कांबिनेशन क्या होगा।
::/fulltext::

3246::/cck::

भारत की अंडर-20 फुटबॉल टीम ने अर्जेंटीना की अंडर-20 टीम को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है.....

::/introtext::
::fulltext::

फुटबॉल में अर्जेंटीना का वही रुतबा है जो क्रिकेट में भारत या ऑस्ट्रेलिया की टीम रखती है. ऐसे में भारत ने अगर फुटबॉल में किसी भी स्तर पर अर्जेंटीना को हराया है तो ये बड़ी बात है. भारत की अंडर-20 फुटबॉल टीम ने स्पेन में चल रहे कोटिफ कप 2018 के एक मुक़ाबले में अर्जेंटीना की अंडर-20 टीम को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है. भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो अनवर अली और दीपक टांगरी रहे रहे दोनों एक-एक गोलकर मैच को भारत की झोली में डाल दी. इस जीत से साफ पता चल रहा है कि भारत में अब फुटबॉल का स्तर सुधरते जा रहा है. 

मैच के शुरुआत से ही भारतीय टीम अटैकिंग नजर आ रही थी, अर्जेंटीना के साथ टक्कर लेते हुए पहला गोल कर दिया. भारतीय ख़िलाड़ी दीपक टांगरी ने शानदार हेडर करते हुए बॉल को अर्जेंटीना के गोल पोस्ट में डाल दिया. भारत के गोल के बाद अर्जेंटीना की टीम ने दूसरे हाफ़ के दौरान, मैच में बराबरी करने की काफ़ी कोशिश की लेकिन भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के आक्रमण को बेअसर कर दिया.

इसके बाद 68वें मिनट में भारत की ओर से अनवर अली ने एक फ्री किक को गोल में बदलकर भारत का स्कोर 2-0 कर दिया. इसके चार मिनट बाद ही अर्जेंटीना ने भारत के ख़ाते में एक गोल डाल दिया. स्कोर 2-1 हो गया फुल टाइम के लिए अभी भी 18 मिनट का वक्त था. इस 18 मिनट में अर्जेंटीना ने पूरी कोशिश की लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने हर हमले को नाकाम कर दिया. और इसके साथ ही भारत एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली

अर्जेंटीना जैसी टीम के ख़िलाफ़ मैच के शुरुआत में ही गोल करना अपने आप में एक बड़ी बात है क्योंकि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई नामी क्लबों में खेल चुके हैं.

 
::/fulltext::

3236::/cck::

स्मृति मंधाना का तूफान जारी, 19 छक्के लगाकर तोड़ा रिकॉर्ड.....

::/introtext::
::fulltext::
इग्लैंड में चल रही में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। मधाना ने लीग में 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली। लीग में वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए खेल रहीं इस भारतीय सलामी बल्लेबाज ने एक बार फिर ताबड़तोड़ अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
 
यॉर्कशायर डायमंड्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मंधाना ने 36 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे। मंधाना की इस पारी के दम पर उनकी टीम ने यॉर्कशायर से मिले 173 रनों के बड़े लक्ष्य को 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इसके साथ ही मंधाना केएसएल के इतिहास में सर्वाधिक छक्के (19) लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। लीग में महज छठी पारी के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। साथ ही किसी एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया है।
 
मंधाना ने केएसएल 2018 में अब तक 6 पारियों में सर्वाधिक 338 रन बनाए हैं, जो महिला सुपर लीग के किसी एक सीजन का रिकॉर्ड है। इससे पहले तक यह रिकॉर्ड वेस्टर्न स्टॉर्म की ही स्टेफनी टेलर के नाम था, जिन्होंने 2016 में 289 रन बनाए थे। इस टूर्नामेंट में मंधाना का फॉर्म शानदार है। अगर इस टूर्नामेंट में उनके स्कोर देखे (48,37,52,43,102 और 56) तो साफ जाहिर है कि वह इंग्लैंड में अपना जलवा बिखेर रही हैं। इसस पहले मंधाना ने टूर्नामेंट में केवल 18 गेंद पर अर्द्धशतक जड़ा था, यह महिला टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक है।
::/fulltext::

3199::/cck::

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पिनशिप : फाइनल हारीं पीवी सिंधु, कैरोलिना मारिन बनीं चैम्पियन....

::/introtext::
::fulltext::
नानजिंग। विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल फाइनल में पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय प्रशंसकों को एक बार फिर निराशा हाथ लगी।
 
Image result for वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पिनशिप : फाइनल हारीं पीवी सिंधु
 
 सिंधु लगातार दूसरे साल इस चैम्पियनशिप में फाइनल हारी हैं। 2017 में उन्हें जापान की नोजोमी ओकुहारा ने हराया था। 
 
Image result for वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पिनशिप : फाइनल हारीं पीवी सिंधु
 
पीवी सिंधु को स्पेन की कैरोलीना मारिन ने सीधे सेटों में 19-21, 10-21 से हराया। पीवी सिंधु को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। वर्ल्ड चैंपियनशिप में पीवी सिंधु का यह चौथा मेडल है। मारिन तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थीं और तीसरी बार ही यह खिताब अपने नाम किया है।
 
::/fulltext::
RO No 13047/3
RO no 13028/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total825828

Visitor Info

  • IP: 3.144.116.34
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2024-12-23