Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। आज सावन का चौथा यानी आखिरी सोमवार है. सुबह 5 बजे से ही रायपुर के महादेव घाट स्थित हटकेश्वर नाथ और बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर सहित राजधानी के अनेक शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. बोल बम के जयकारे के साथ भक्त मंदिर के बाहर कतार में खड़े है.
राजधानी के कई इलाकों से आज भव्य कावंड़ यात्रा निकली जाएगी. इस कावंड़ यात्रा में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे.
सावन के आखिरी सोमवार के दिन प्रदोष व्रत का भी संयोग है. प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा की जाती है. यह व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि के दिन किया जाता है. सावन के आखिरी सोमवार पर प्रदोष व्रत का होना अपने आप में एक शुभ संयोग बना रहा है. इस दिन शिव की पूजा करने से विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. अगर आप रुद्राभिषेक करवाने की सोच रहे हैं तो सावन का आखिरी दिन इस कार्य के लिए शुभ रहेगा. 15 अगस्त को सावन की पूर्णिमा है. यानी की सावन का महीना 15 अगस्त को खत्म हो जाएगा.
::/fulltext::मक्का: खाड़ी में तनाव की पृष्ठभूमि में 25 लाख से अधिक मुसलमान सऊदी अरब में पवित्र इस्लामिक शहर मक्का में वार्षिक हज तीर्थयात्रा शुक्रवार (9 अगस्त) को शुरू करेंगे. हज के मद्देनजर बड़ी संख्या में हाजी मक्का में जुटना शुरू हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर तक 18 लाख से अधिक लोग पहुंच चुके हैं. युगांडा के एक मैकेनिक लेकु अबीबू (46) ने कहा, ‘‘इस्लाम हमें एकजुट करता है. हम सभी एकजुट हैं इसलिए मैं बहुत खुश हूं.''
इस साल हज यात्रा क्षेत्र में तेल के टैंकरों पर हमले और ड्रोन हमले बढ़ने को लेकर पैदा हुए तनाव के बीच हो रही है. खाड़ी के अग्रणी देश सऊदी अरब और उसके सहयोगी दल अमेरिका ने ईरान को इन हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
सऊदी अरब के चिर प्रतिद्वंद्वी तेहरान ने इससे इनकार किया है.
नई दिल्ली: पूरे उत्तर भारत में इस वक़्त कांवड़ यात्रा की धूम है. खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों के लिए योगी सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं जहां एक तरफ कांवड़ियों पर हैलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए वहीं कई बड़े अधिकारी ख़ुद कावड़ियों के पैर दबाते नज़र आए. एनडीटीवी की टीम ने कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली से हरिद्वार तक की यात्रा कर माहौल जाना. सबसे पहले मुलाक़ात 60 साल की हीरादेवी से हुई जो पैदल दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर दूर हरिद्वार कांवड़ से गंगा जल लेने गई थीं, पैदल लगभग 400 किलोमीटर यात्रा कर चुकीं हीरादेवी ने हमें बताया कि वो बिना कुछ खाए ही दिन भर पैदल चलती हैं. हीरादेवी ही नहीं ऐसे हज़ारों बुज़ुर्ग हैं जो सैकड़ों सालों से भगवान शिव का अभिषेक करने गोमुख और हरिद्वार से गंगा जल लाते हैं. कोई नंगे पैर, कोई मोटर साइकिल से तो कोई भारी भरकम डीजे लगाकर ट्रकों पर कांवड़ यात्रा पर निकला है ,कुछ तो ऐसे भी हैं जिनके पैर छिल गए तब भी वो नंगे पैर यात्रा जारी रखे हुए हैं. कांवड़ यात्रा में हर साल श्रद्धालु गंगाजल से महाशिवरात्री के दिन अपने शहरों में भगवान शिव का अभिषेक करते हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ पिछले साल लगभग 1.5 करोड़ लोग कांवड़ यात्रा पर निकले थे लेकिन इस बार जानकारों की मानें तो ये आंकड़ा 4 करोड़ तक पहुंच गया है. कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली देहरादून हाइवे NH-58 को 30 जुलाई तक बंद कर दिया गया है.
...लेकिन कांवड़ यात्रा का काला सच
लेकिन असली रंग तो रात में देखने को मिलते हैं. पूरे नेशनल हाइवे-58 (NH-58) पर हज़ारों कांवड़िए गांजा पीते हुए फूहड़ फ़िल्मी गानों पर नांचते हुए दिख जाएंगे. आपको ये गाने सुनकर या डांस देख कर लगेगा कि आप किसी डीजे नाइट में आ गए हों. कांवड़ियों ने पूरे दिल्ली हरिद्वार हाईवे को डीजे में तब्दील कर रखा था. पूरी सड़क जाम थी और पुलिस का कोई अता पता नहीं था. रात में सड़क के किनारे सरेआम जगह जगह चिलम सुलगाई जाती है गांजा पिया जाता है लेकिन पुलिस चुपचाप हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. सवाल यही है कि धर्म के नाम पर हो रही आराजकता पर प्रशासन का आंखे बंद कर लेना कितना जायज़ है.
::/fulltext::