Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अकसर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहते है। केजरीवाल की सियासी सफर के शुरुआती दिनों में उनका मफलर और चप्पल वाला लुक काफी वायरल हुआ था जिस वजह से लोग उन्हें मफलर मैन के नाम से बुलाने लगे थे। दिल्ली में और सियासी गलियारों में उनके के इस लुक को कई लोगों ने सादगी का नाम दिया तो कइयों ने मजाक भी बनाया।
इतना ही नहीं दिल्ली का सीएम होने के बाद भी उन्हें कई बड़े कार्यक्रमों में साधारण इंसान की तरह ही देखा गया है और कई बारवो इसी वजह से विपक्षियों ने उन पर निशान साधते हुए भी कहा है कि कैसे एक सीएम इतने बड़े कार्यक्रमों में चप्पल पहनकर चलते जाते हैं। इतना ही नहीं कई मौकों पर उन्हें बिना इनशर्ट किए हुए कमीज के साथ देखा है।
हालांकि सोशल मीडिया पर उनका ये लुक खूब वायरल हो रहा है। इसके अलावा ट्वीटर पर भी लोग उनके इस लुक की चुटकी लेने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।
::/fulltext::अपने जीवन में गुड लक लाने के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं। पूजा पाठ से लेकर अपने घर में हम ऐसी वस्तुएं लाकर सजाते हैं जिनसे सकारात्मकता आए और हमारी सारी मुश्किलें दूर हो जाए। इन्हीं वस्तुओं में से एक है लाफिंग बुद्धा। जी हां, लाफिंग बुद्धा को घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है। कहते हैं इन्हें घर में रखने से सुख, शांति और समृद्धि आती है और ये हमारी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं।
आपको बता दें कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति अलग अलग प्रकार की होती है और यह अलग अलग मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से लाफिंग बुद्धा आपकी किस मनोकामना को पूरी करेंगे।
बच्चों के साथ बैठे लॉफिंग बुद्धा
वैसे तो आप पढ़कर ही समझ गए होंगे कि इस तरह के लाफिंग बुद्धा की मूर्ति से हमारा क्या मतलब है। जी हां, जिन लोगों को संतान से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वे तुरंत ऐसी मूर्ति अपने घर पर ले आएं। आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।
अगर लाख कोशिशों के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल पा रही है और दुर्भाग्य आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है तो ऐसे में आप लेटे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को अपने घर पर रखें। यह आपके लिए ज़रूर गुड लक लेकर आएगा।
यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आप फ़ौरन धन की पोटली पकड़े हुए लाफिंग बुद्धा को ले आएं और इन्हें घर के साथ साथ अपने कार्यस्थल पर भी रख दें। आपकी समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी।
ध्यान मुद्रा में बैठे लाफिंग बुद्धा
यदि आप डर और शंका जैसे नकारात्मक विचारों से घिरे रहते हैं और आपको मानसिक शांति नहीं मिल पा रही है तो लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति आपकी समस्या का समाधान है।
आपकी सफलता के रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करके आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाते हैं।
अगर आप व्यवसाय से जुड़े है और लंबे समय से आपको कोई बड़ा फायदा नहीं मिला है तो आप दोनों हाथ ऊपर किये लाफिंग बुद्धा को अपनी दुकान या व्यवसाय की जगह पर रख दें।
हंसते हुए लाफिंग बुद्धा आपको अच्छे स्वास्थ्य के साथ साथ लंबी आयु भी देते हैं। इसके अलावा इनकी वजह से आपके करियर में भी प्रगति होती है।
यदि आपको लग रहा है कि आपका भाग्य पक्ष कमज़ोर है और कई प्रयासों और मेहनत के बाद भी आपको उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल पा रही है तो दोनों हाथों में कमंडल उठाए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति आपके लिए बेहद लकी साबित होगी।
अगर आपका कार्य प्रॉपर्टी, शेयर आदि से जुड़ा हुआ है तो आप कमण्डल में बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को अपने घर या कार्यस्थल पर रखें।
स्वाइन फ्लू एक बार फिर देश में पांव पसार रहा है, देश के अलग-अलग जगहों से स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। फ्लू से डरने के बजाय जरूरत इसके लक्षणों के बारे में जानने और सावधानी बरतने की है। आइए जानें स्वाइन फ्लू कैसे फैलता है और आप कैसे छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर इससे बच सकते हैं।
स्वाइन फ्लू श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारी है जो ए टाइप के इनफ्लुएंजा वायरस से होती है। इसके वायरस सबसे ज्यादा सूअरों में पाए जाते हैं जिससे ये फैलता हैं इसीलिए इसको स्वाइन फ्लू नाम दिया गया है। यह वायरस एच1 एन1 के नाम से जाना जाता है। मानसून के आसपास ये फ्लू या वायरस ज्यादा सक्रिय होता है। 2009 में पहली बार इस बीमारी का वायरस दुनिया के सामने आया था। ये वायरस पहली बार किसी इंसान में पाए गए थे।
स्वाइन फ्लू के लक्षण
स्वाइन फ्लू के वायरस में चिड़ियों, सूअरों और इंसानों में पाया जाने वाला जेनेटिक मटीरियल भी होता है। सामान्य फ्लू और स्वाइन फ्लू के लक्षण एक जैसे ही होते हैं, लेकिन स्वाइन फ्लू में यह देखा जाता है कि जुकाम बहुत तेज होता है।
जेन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के इंटरर्नल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. विक्रांत शाह ने बताया कि स्वाइन फ्लू से बचने के लिए बहुत जरुरी है कि आप मुंह और नांक ढंककर रखें, सड़क किनारे मिलने वाले मामूली मास्क को पहनने से बचें, खास स्वाइन फ्लू के वायरस को रोकने के लिए बनें एन-95 मास्क ही पहनें। ये हर मेडिकल स्टोर और अस्पताल में आसानी से मिल जाते हैं।
डॉ. विक्रांत शाह ने बताया कि स्वाइन फ्लू की शुरुआती लक्षण को खत्म करने के लिए ओसेलटामिविर नामक एक दवा दी जाती है। इसे दिन में दो बार 75 मिलीग्राम तक की मात्रा में लिया जाना चाहिए। और रोगी की देखभाल करने वाला व्यक्ति भी इस संक्रमण के चपेट में न आ जाएं। उसे भी दिन में ये दवा एक बार लेनी चाहिए।