Monday, 20 October 2025

All Categories

4389::/cck::

बहुत देर तक बैठे रहते हैं तो इन 8 बड़ी बीमारियों को आप दे रहे हैं बुलावा, जानिए क्या करें बचने के लिए......

::/introtext::
::fulltext::
लंबे समय तक बैठने से भी हमारे शरीर में कुछ ऐसे परिवर्तन होने लगते हैं जो कि हानिकारक होते हैं। भले ही हम इन पर गौर न कर पाते हैं। उदाहरण के लिए अगर हम टीवी के सामने लम्बे समय तक बैठे रहते हैं तो यह भी हानिकारक है और इससे व्यक्ति कई तरह बीमारियों का शिकार हो सकता है। आमतौर पर हम दफ्तरों में करीब 8-10 घंटे तक कम्प्यूटर के सामने बैठे रहते हैं और यह स्थिति निरापद नहीं है क्योंकि इस कारण से आपके सिर से लेकर पैर तक बीमारियां अपनी मौजूदगी बना सकती हैं।
 
1 .हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल : लम्बे समय तक बैठने से विभिन्न अंगों को नुकसान हो सकता है। लंबे समय तक बैठे रहने से उच्च रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) की समस्या हो सकती है और कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है। बिल्कुल नहीं या बहुत कम बैठने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा समय तक बैठने वालों को इन बीमारियों के होने की दोगुनी आशंका होती है।
 
2. अग्नाशय या पाचक ग्रंथि में बदलाव : लंबे समय तक एक जैसी स्थिति में बैठे रहने से अग्नाशय या पाचक ग्रंथि अधिक सक्रिय हो जाती है और इस कारण से अधिक इंसुलिन पैदा करता है। इस हॉर्मोन से कोशिकाओं को ग्लूकोज के तौर पर एक उर्जा स्रोत पहुंचाए जाने का काम होता है, लेकिन चूंकि ऐसी अवस्था में मांसपेशियों की कोशिकाएं निष्क्रिय होती हैं इसलिए इंसुलिन को प्रयोग में नहीं ला पाता है। इसके चलते ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है कि इंसुलिन की अधिकता से मधुमेह और अन्य बीमारियां पैदा हो जाती हैं।
 
3. कोलोन कैंसर का खतरा : कई अध्ययनों से इस बात की भी संभावना है कि लंबे समय तक बैठे रहने से कोलोन कैंसर को भी दावत मिलती है। इतना ही नहीं, किन्हीं कारणों से स्तन और अन्तर्गर्भाशयकला(एन्डोमेट्रीअल) कैंसर होने का भी खतरा बना रहता है।
 
4.मांसपेशियों में कमजोरी : जब आप खड़े होते हैं या किसी भी गतिविधि में सक्रिय होते हैं तो मांसपेशियां सक्रिय बनी रहती हैं, लेकिन जब आप केवल बैठे रहते हैं तो पीठ और पेट की मांसपेशियां ढीली पड़ने लगती हैं। इसी स्थिति के चलते आपके कूल्हे और पैरों की मांशपेशियां कमजोर पड़ने लगती हैं। लंबे समय तक एक स्थिति में बैठने का परिणाम यह भी हो सकता है कि आपकी रीढ़ की हड्‍डी भी पूरी तरह से सीधी न रह सके। इसी के परिणाम स्वरूप कूल्हे और पैरों की सक्रियता प्रभावित होती है और ये अंग सख्त होते जाते हैं और इनकी स्वाभाविक नमनीयता खत्म होने लगती है।
 
5. ऑस्टियोपोरोसिस : लंबे समय तक बैठे रहने से लोगों का वजन भी बढ़ता है और इसके परिणामस्वरूप कूल्हे और इसके नीचे के अंगों की हड्‍डियां कमजोर हो जाती हैं। शारीरिक सक्रियता की कमी के कारण ही ऑस्टियोपोरोसिस या अस्थि-सुषिरता जैसी बीमारियां आम होती जा रही हैं।
 
6. दिमाग पर असर : लंबे समय तक बैठे रहने से मस्तिष्क भी प्रभावित होता है और इसकी कार्यप्रणाली भी अस्पष्ट तथा धीमी हो जाती है। मांसपेशियों की सक्रियता से मस्तिष्क में ताजा खून और ऑक्सीजन की मात्रा पहुंचती है, जिसके ऐसे रसायन उत्पन्न होते हैं जोकि दिमाग को सक्रिय बनाए रखते हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो मस्तिष्क की क्षमता पर भी विपरीत असर पढ़ता है।
 
7. गर्दन में तनाव : लंबे समय तक कम्प्यूटर पर बैठने या टाइप करने से गर्दन भी सख्त हो जाती है। इस अस्वाभाविक हालत का परिणाम यह होता है कि गर्दन में तनाव पैदा हो जाती है। इसके कारण कंधों और पीठ में भी दर्द होने लगता है।
 
8. पीठ पर बुरा असर : एक जैसी स्थिति में बैठे रहने से रीढ़ की हड्‍डी की नमनीयता की विशेषता दुष्प्रभावित होती है और इसमें डिस्क क्षतिग्रस्त भी हो सकते हैं।
 
इसलिए सही अवस्था में बैठने के लिए यह उपाय करने चाहिए।
 
* बैठे रहने की स्थिति में आगे की ओर झुककर ना बैठें।
* कंधों को जहां तक हो सके रिलेक्स्ड स्थिति में रखें।
* अपने हाथों को साइड में रखें।
* बैठकर काम करते समय आपकी कोहनियों को समकोण की स्थिति में होना चाहिए।
* पीठ के निचले हिस्से को सहारा दें।
* अपने पैरों को धरातल पर समतल हालत में रखें।
 
टीवी के सामने बैठना क्यों है घातक...
 
टीवी के सामने बैठना घातक : टीवी देखने के लिए लंबे समय तक बैठे रहना भी घातक होता है। यह स्थिति भी इतनी घातक हो सकती है कि इससे मनुष्य की मौत की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। अगर आप दिन में एक से दो घंटे तक टीवी देखते हैं तो इससे आपकी मृत्यु की संभावनाओं में 4 फीसदी तक बढोतरी होती है।
 
अगर आप तीन से चार घंटे तक टीवी देखते हैं तो यह संभावना 14 फीसदी तक हो सकती है। इसी तरह प्रति दिन पांच से छह घंटे तक लगातार टीवी देखने से मृत्यु की संभावना 31 फीसदी बढ़ जाती है और 7 घंटे या अधिक समय तक टीवी देखने के लिए बैठे रहने से यह संभावना 61 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।
 
इन अप्रिय स्थितियों से कैसे बचें...
 
इन अप्रिय स्थितियों से बचने के लिए हम क्या कर सकते हैं तो इसका जवाब है कि आप हल्का व्यायाम करके ही बहुत हद होने वाले नुकसान को रोक सकते हैं।
 
* एक्सरसाइज बॉल या बैकलेस स्टूल पर बैठें। इससे आपके सभी महत्वपूर्ण मांसपेशियां सक्रिय हो जाती हैं।
* आप दिन में एक बार अपने हिप फ्लेक्सर्स को तीन-तीन मिनट के लिए दोनों ओर रखकर बैठें।
* अगर आप टीवी देख रहे हों या अन्य कोई काम कर रहे हों तो थोड़ी देर के लिए आप चलना शुरू कर दें। भले ही चलने की रफ्तार धीमी हो, लेकिन इससे भी आपकी मांसपेशियां सक्रिय होती हैं।
* आप बार-बार खड़े होने और बैठने का अभ्यास करें।
* आप योग मुद्राओं का अभ्यास कर सकते हैं या फिर अपने शरीर को गाय, बिल्ली जैसी मुद्रा में रखें।
::/fulltext::

4356::/cck::

एमपी संपर्क क्रांति के कोच में निकलने से यात्री दहशत में आ गए......

::/introtext::
::fulltext::

हम आए दिन भारतीय रेलवे की लापरवाही के किस्से सुनते रहते हैं। अब ताजा मामला मध्य प्रदेश का है। से चलकर निजामुद्दीन को जाने वाली एमपी संपर्क क्रांति के कोच में निकलने से यात्री दहशत में आ गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शुक्रवार रात अपने निर्धारित समय से जबलपुर से रवाना हुई। शनिवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां से ए-2 कोच के बर्थ नंबर 42 के लिए एक यात्री सवार हुए। उन्होंने जैसे ही अपना बेडरोल खोला, तो उसमें सांप निकल आया। यह देखते ही वे चीख पड़े। आवाज सुनकर आसपास के यात्री जाग गए।

आने की खबर आग की तरह फैल गई और यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। कोच में भगदड़ मच गई। कुछ यात्री डरकर दूसरे कोच में चले गए। बाद में कोच अटेंडेंट को बुलाया गया और सांप को कोच से बाहर करवाया गया । कोच अटेंडेंट ने इसकी शिकायत पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को की है।

इस बारे में पश्चिम मध्य रेलवे (जबलपुर) के एडीआरएम ए. मुखो पहाड़िया का कहना है कि ट्रेन की सफाई जबलपुर यार्ड में होती है। यहीं से सांप ट्रेन के अंदर घुसकर बेडरोल में छिप गया होगा। हमने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

::/fulltext::

4355::/cck::

अनोखे घटनाक्रम में दूल्हे को उसके दोस्तों ने विवाह समारोह में पांच लीटर पेट्रोल उपहार स्वरूप दिया, ठहाकों के बीच दूल्हे ने इस उपहार को स्वीकार किया.....

::/introtext::
::fulltext::
कुड्डलूर। के लगातार बढ़ रहे दामों से देश में हाहाकार मचा हुआ है। एक अनोखे घटनाक्रम में दूल्हे को उसके दोस्तों ने विवाह समारोह में पांच लीटर पेट्रोल उपहार स्वरूप दिया। तमिल टीवी चैनल ‘पुथिया तलाईमुरई’ की खबर के अनुसार यहां विवाह समारोह के दौरान जब नवदंपती मेहमानों का अभिवादन कर रहे थे तभी दूल्हे के दोस्त पांच लीटर पेट्रोल की केन लेकर वहां पहुंच गए। चारों तरफ ठहाकों के बीच दूल्हे ने इस उपहार को स्वीकार किया।
 
चैनल ने इस घटना का 39 सैकंड का वीडियो दिखाया। दूल्हे के दोस्तों ने कहा कि इतना महंगा पेट्रोल उपहार के रूप में जरूरत की वस्तु बन गया है। तमिलनाडु में पेट्रोल के दाम 85.15 रुपए प्रति लीटर हैं।
::/fulltext::
Ro. No. 13481/5 Advertisement Carousel
Ro. No. 13481/5 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total943659

Visitor Info

  • IP: 216.73.216.169
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2025-10-20