Monday, 23 December 2024

All Categories

3981::/cck::

वर्दी में तैनात DCP पिता ने जब IPS बेटी को सैल्यूट मारा तो लोग मुस्कुरा उठे. खुद पिता के चेहरे पर भी गर्व मिश्रित मुस्कान तैर गई. ......

::/introtext::
::fulltext::

तेलंगाना में जब आइपीएस बेटी से सामने हुआ तो डीसीपी पिता ने सैल्यूट किया. पिता-पुत्री के बीच का यह नजारा देख लोग मुस्कुरा उठे.

खास बातें

  1. एसपी बेटी को डीसीपी पिता ने जब ठोका सैल्यूट
  2. तेलंगाना पुलिस में तैनात हैं पिता-पुत्री
  3. नजारा देखकर लोग मुस्कुरा उठे

नई दिल्ली: मौका हैदराबाद के पास कोंगरा कलां में टीआरएस की जनसभा का था. यहां वर्दी में तैनात डीसीपी पिता ने जब IPS बेटी को सैल्यूट मारा तो लोग मुस्कुरा उठे. खुद पिता के चेहरे पर भी गर्व मिश्रित मुस्कान तैर गई. हैदराबाद में राशाकोंडा कमिश्नरी के मलकानगिरी के पुलिस उपायुक्त उमा मेहश्वरा शर्मा अगले साल रिटायर होने वाले हैं. सब इंस्पेक्टर की नौकरी से शुरू हुआ सफर 30 वर्षों के बाद डीसीपी पद पर पहुंचा है. हालांकि वह नॉन आइपीएस कॉडर से हैं.

उनकी बेटी सिंधू शर्मा मौजूदा समय तेलंगाना के जगतियाल जिला में पुलिस अधीक्षक हैं. बेटी का आइपीएस में चयन चार साल पहले ही हुआ. सिंधू 2014 बैच की आईपीएस हैं. रविवार को तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की जनसभा में पिता-पुत्री का आमना-सामना हुआ. इस दौरान पिता ने बेटी सिंधू को सैल्यूट किया.

उप निरीक्षक से अपना करियर शुरू कर हाल ही में आईपीएस रैंक पर आने वाले उमामहेश्वरा शर्मा ने कहा, "हम लोग पहली बार ड्यूटी करते समय आमने-सामने आए हैं। मैं भाग्यशाली हूं जो उनके साथ काम करने का मौका मिला।" उन्होंने गर्व से कहा, "वे मेरी वरिष्ठ अधिकारी हैं। मैं जब उन्हें देखता हूं, मैं सलाम करता हूं। हम अपनी-अपनी ड्यूटी करते हैं और इस पर चर्चा नहीं करते हैं, लेकिन घर पर हम लोग बिल्कुल पिता और बेटी की तरह रहते हैं।" जनसभा में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहीं सिंधू ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। यह अच्छा अवसर है कि हमें साथ काम करने का मौका मिला।"

::/fulltext::

3960::/cck::

इंसान के नवजात के मल में भी के लिए बेहद अच्छे माने जाने वाले बैक्टीरिया बेशुमार मात्रा में पाए जाते हैं.....

::/introtext::
::fulltext::
प्रसव के बाद स्तनधारी जीव अपने नवजात को चाटते हैं। उसके को जीभ से साफ करते हैं। इसके पीछे प्रकृति का बड़ा जबरदस्त छुपा है। अमेरिका के वेक फॉरेस्ट स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों का दावा है कि इंसान के नवजात के मल में भी के लिए बेहद अच्छे माने जाने वाले बैक्टीरिया बेशुमार मात्रा में पाए जाते हैं। विज्ञान पत्रिका साइंटिफिक रिपोर्ट्स में इस शोध के नतीजे छापे गए हैं।
 
वैज्ञानिकों के मुताबिक नवजात का मल एक किस्म का 'सुपरफूड' है। उसमें लैक्टिक एसिड वाले बैक्टीरिया बड़ी मात्रा में होते हैं। ये बैक्टीरिया व्यस्क इंसान की आंतों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। पूरे स्वास्थ्य पर इनका असर बेहद सकारात्मक मिला। उम्र बढ़ने के साथ साथ एंटीबायोटिक दवाओं या दूसरे किस्म की कई दवाओं से इंसान की आंत में मौजूद बैक्टीरिया कम होने लगते हैं। इसका असर मेटाबॉलिज्म पर पड़ता है और पेट में बीमारियां जन्म लेने लगती हैं। शोध के मुताबिक नवजातों के मल में मौजूद बैक्टीरिया वयस्क की आंतों में पहुंचकर शॉर्ट चेन फैटी एसिड बनाते हैं।
 
स्टडी के प्रमुख हरिओम यादव कहते हैं, 'शॉर्ट चेन फैटी एसिड आंतों की अच्छी सेहत के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं।' मोटापे के साथ डायबिटीज, ऑटोइम्यून बीमारियों और कैंसर के मरीजों की आंतों में आम तौर पर शॉर्ट चेन फैटी एसिड बहुत कम होते हैं।

नवजात के मल की खासियत
 
शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने शिशुओं के मल को बारीकी से जांचा। शिशु आम तौर पर व्यस्क इंसान की तुलना में ज्यादा स्वस्थ होते हैं। उनमें उम्र संबंधी बीमारियां नहीं के बराबर होती हैं। प्रयोग के दौरान 34 बच्चों के डायपर रोज जमा किए गए। डायपरों से जुटाए गए मल को वयस्क चूहों को खिलाया गया। सेहतमंद बैक्टीरिया से भरे इस मल की खुराक लेते ही चूहे ज्यादा सेहतमंद हो गए। यादव कहते हैं, "इस डाटा का इस्तेमाल भविष्य में ह्यूमन माइक्रोबायोम, मेटाबॉलिज्म से जुड़ी बीमारियों पर प्रोबायोकटिक्स के असर को जानने के लिए किया जा सकता है।"

कुछ ऐसा ही प्रयोग जर्मनी के माक्स प्लांक इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजी ऑफ एजिंग में भी किया गया। यहां वैज्ञानिकों ने वयस्क मछलियों को नवजात मछलियों का मल खिलाया। प्रयोग के बाद देखा गया कि नवजात मछलियों का मल खाने वाली मछलियों की आंतें बहुत स्वस्थ हो गईं।
::/fulltext::

3959::/cck::

24 अंगुलियां बनीं जान की दुश्मन, अमीर बनने के लिए रिश्तेदार देना चाहते हैं बलि.....

::/introtext::
::fulltext::

के बाराबंकी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक परिवार अपने बेटे को अपने ही रिश्तेदारों से बचाने के लिए 24 घंटे रखवाली कर रहा है। हालात यह हो चुके हैं कि रखवाली करने में जुटा परिवार भुखमरी की कगार तक पहुंच चुका है। बच्चे की पढ़ाई भी छूट चुकी है। 

पीड़ित परिवार ने सीओ से मिलकर सुरक्षा की मांग की है। रामनगर थाना क्षेत्र के गुर्री गांव के निवासी सुरेंद्र उर्फ शिवनंदन (14) ने सीओ रामनगर एसके राय को शिकायती पत्र में कहा है कि उसके हाथ-पैर में 24 अंगुलियां हैं। इस कारण लोगों ने उसकी बलि देने की कोशिश की थी।
छात्र ने बताया कि भागीरथ और हंसराज समेत कुछ लोग उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और एक बाग में आठ लोगों के बीच बैठाकर पूजा कराई। यहां उसकी अंगुलियों में रंग लगाकर निशान लगवाए गए, लेकिन तभी वहां मौजूद एक बाबा ने कहा कि आज शुक्रवार है। अगर वह बलि गुरुवार को देंगे तो धन मिलेगा।

छात्र ने बताया कि इसके बाद इन लोगों ने मुझे घर पर छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो मुझे जान से मार देंगे, लेकिन घबराए सुरेंद्र ने घर पहुंचकर अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी। डरा हुआ परिवार 24 घंटे सुरेन्द्र की रखवाली कर रहा है।

::/fulltext::
RO No 13047/3
RO no 13028/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total826187

Visitor Info

  • IP: 52.15.70.0
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

5
Online

2024-12-23