Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
तेलंगाना में जब आइपीएस बेटी से सामने हुआ तो डीसीपी पिता ने सैल्यूट किया. पिता-पुत्री के बीच का यह नजारा देख लोग मुस्कुरा उठे.
खास बातें
नई दिल्ली: मौका हैदराबाद के पास कोंगरा कलां में टीआरएस की जनसभा का था. यहां वर्दी में तैनात डीसीपी पिता ने जब IPS बेटी को सैल्यूट मारा तो लोग मुस्कुरा उठे. खुद पिता के चेहरे पर भी गर्व मिश्रित मुस्कान तैर गई. हैदराबाद में राशाकोंडा कमिश्नरी के मलकानगिरी के पुलिस उपायुक्त उमा मेहश्वरा शर्मा अगले साल रिटायर होने वाले हैं. सब इंस्पेक्टर की नौकरी से शुरू हुआ सफर 30 वर्षों के बाद डीसीपी पद पर पहुंचा है. हालांकि वह नॉन आइपीएस कॉडर से हैं.
उनकी बेटी सिंधू शर्मा मौजूदा समय तेलंगाना के जगतियाल जिला में पुलिस अधीक्षक हैं. बेटी का आइपीएस में चयन चार साल पहले ही हुआ. सिंधू 2014 बैच की आईपीएस हैं. रविवार को तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की जनसभा में पिता-पुत्री का आमना-सामना हुआ. इस दौरान पिता ने बेटी सिंधू को सैल्यूट किया.
उप निरीक्षक से अपना करियर शुरू कर हाल ही में आईपीएस रैंक पर आने वाले उमामहेश्वरा शर्मा ने कहा, "हम लोग पहली बार ड्यूटी करते समय आमने-सामने आए हैं। मैं भाग्यशाली हूं जो उनके साथ काम करने का मौका मिला।" उन्होंने गर्व से कहा, "वे मेरी वरिष्ठ अधिकारी हैं। मैं जब उन्हें देखता हूं, मैं सलाम करता हूं। हम अपनी-अपनी ड्यूटी करते हैं और इस पर चर्चा नहीं करते हैं, लेकिन घर पर हम लोग बिल्कुल पिता और बेटी की तरह रहते हैं।" जनसभा में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहीं सिंधू ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। यह अच्छा अवसर है कि हमें साथ काम करने का मौका मिला।"
नोटबंदी ने लघु व मध्यम उद्योगों की कमर तोड़ दी है. हिन्दू मुस्लिम ज़हर के असर में और सरकार के डर से आवाज़ नहीं उठ रही है लेकिन आंकड़े रोज़ पर्दा उठा रहे हैं कि भीतर मरीज़ की हालत ख़राब है. भारतीय रिज़र्व बैंक के अनुसार मार्च 2017 से मार्च 2018 के बीच उनके लोन न चुकाने की क्षमता डबल हो गई है. मार्च 2017 तक लोन न चुकाने का मार्जिन 8,249 करोड़ था. जो मार्च 2018 तक बढ़ कर 16,111 करोड़ हो गया. यह आंकड़ा इंडियन एक्सप्रेस ने आरटीआई से हासिल किया है जो आज जार्ज मैथ्यू की बाइलाइन के साथ छपी है. लघु व मध्यम इकाई जहां 25 लाख से लेकर 2 करोड़ से कम का निवेश है वहां नॉन परफार्मिंग असेट(NPA) मार्च 2018 तक 82,382 करोड़ से बढ़कर 98,500 करोड़ हो गया है. ज्यादातर लोन पब्लिक सेक्टर बैंक के दिए हुए हैं.
सरकार टैक्स रिटर्न भरने के आंकड़ों पर झूम रही है लेकिन लेखा नियंत्रक परीक्षक सीएजी का कहना है कि प्रत्यक्ष करों के संग्रह में मात्र 6.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह इस साल के अप्रैल से जुलाई का आंकड़ा है. जबकि बजट में लक्ष्य था कि 14.4 प्रतिशत संग्रह होगा. यही नहीं कोरपोरेट से जो टैक्स मिला है वो मामूली लग रहा है. कोरपोरेशन टैक्स संग्रह में मात्र 0.57 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले सात साल में पहले चार महीने में इतना कम कोरपोरेशन टैक्स संग्रह कभी नहीं हुआ. जबकि बजट में टारगेट था कि 10.15 प्रतिशत ज्यादा वसूली होगी. पर्सनल इनकम टैक्स का संग्रह भी पिछले तीन साल के पहले चार महीने में सबसे कम है. बजट में लक्ष्य था कि 19.8 प्रतिशत की वृद्धि होगी मगर 11.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
इस बार 31 अगस्त तक 5.42 करोड़ आयकर रिटर्न भरा गया है. पिछले साल की तुलना में 70.86 प्रतिशत अधिक है. 5.42 करोड़ में से 3.37 करोड़ रिटर्न सैलरी पर काम करने वाले लोगों के हैं. पिछले साल 2.19 करोड़ लोगों ने इस श्रेणी में रिटर्न दायर किया था. इस श्रेणी में 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. लेकिन इस वृद्धि के बाद भी राजस्व वसूली में खास वृद्धि नहीं हुई है. इस साल के आर्थिक सर्वे में आप देख सकते हैं कि 2017 के साल में भी आयकर रिटर्न की संख्या बढ़ी थी मगर उससे राजस्व नहीं मिला था. ज़्यादातर रिटर्न उनके थे जिनकी टैक्स देने की क्षमता नहीं है. ढाई लाख या उसके नीचे की आय वाले थे. बाकी आप समझदार हैं. रुपया ऐतिहासिक रूप से कमज़ोर है. क्या रुपये की ऐतिहासिक कमज़ोरी के साथ जीडीपी के एक तिमाही में 8.2 प्रतिशत होने का जश्न मनाया जा सकता है? बिल्कुल मनाया जा सकता है, बशर्ते आपने सोचने समझने की शक्ति को गठरी में समेट कर गंगा में बहा आए हों.
आनिंद्यों चक्रवर्ती ने ट्विट किया है कि मान लीजिए जून 2016 में आपके पास 50,000 रुपये थे. आपकी हालत ख़राब हुई और जून 2017 में यह जमा राशि घट कर 49, 112 रुपये हो गई. लेकिन इसके अगले साल आपकी कमाई बढ़ जाती है और जून 18 में 56,728 रुपये हो जाती है. आपकी कमाई में 13.5 प्रतिशत का उछाल आया है. लेकिन जून 2016 से जून 2018 का हिसाब लगाएंगे तो यह मात्र 5.6 प्रतिशत ही हुआ. यही हुआ है इस साल की पहली तिमाही में. जाइये गंगा से अपनी गठरी ले आइये
नोट- इस लेख को लिखने में दो घंटे का समय लगा है. इंडियन एक्सप्रेस और बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी ख़बरों को पढ़कर आपके लिए हिन्दी में लाया हूं. हिन्दी के अख़बारों ने आपको ये जानकारी दी है? जानकारी नहीं दी तो क्या हुआ, आपसे पैसे तो ले लिए न! कितना प्रोपेगैंडा पढ़ेंगे. आप खुद भी इन आंकड़ों को चेक कर सकते हैं. सही बात है कि फेसबुक से भी कितने लोगों तक पहुंच पाएंगे पर मेरा काम यह सोचना नहीं है. मेरा काम है लिखना. प्रोपेगैंडा का भांडा फोड़ देना. आप चाहें तो इसे करोड़ों लोगों के बीच साझा कर पहुंचा सकते हैं.
::/fulltext::उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक परिवार अपने बेटे को अपने ही रिश्तेदारों से बचाने के लिए 24 घंटे रखवाली कर रहा है। हालात यह हो चुके हैं कि रखवाली करने में जुटा परिवार भुखमरी की कगार तक पहुंच चुका है। बच्चे की पढ़ाई भी छूट चुकी है।
पीड़ित परिवार ने सीओ से मिलकर सुरक्षा की मांग की है। रामनगर थाना क्षेत्र के गुर्री गांव के निवासी सुरेंद्र उर्फ शिवनंदन (14) ने सीओ रामनगर एसके राय को शिकायती पत्र में कहा है कि उसके हाथ-पैर में 24 अंगुलियां हैं। इस कारण लोगों ने उसकी बलि देने की कोशिश की थी।
छात्र ने बताया कि रिश्तेदार भागीरथ और हंसराज समेत कुछ लोग उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और एक बाग में आठ लोगों के बीच बैठाकर पूजा कराई। यहां उसकी अंगुलियों में रंग लगाकर निशान लगवाए गए, लेकिन तभी वहां मौजूद एक बाबा ने कहा कि आज शुक्रवार है। अगर वह बलि गुरुवार को देंगे तो धन मिलेगा।
छात्र ने बताया कि इसके बाद इन लोगों ने मुझे घर पर छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो मुझे जान से मार देंगे, लेकिन घबराए सुरेंद्र ने घर पहुंचकर अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी। डरा हुआ परिवार 24 घंटे सुरेन्द्र की रखवाली कर रहा है।