Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को ग्रीष्म अवकाश के बाद चार नए जस्टिस मिलेंगे। राज्य शासन की ओर से चारों के नाम की स्पेलिंग राष्ट्रपति कार्यालय भेजा गया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट में जजों की संख्या 12 से बढ़कर 16 हो जाएगा। देश के हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति करने गठित सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल गौतम चौरड़िया, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमला कपूर, हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार विजलेंस रजनी दुबे व बार से अधिवक्ता पीपी साहू के नाम का अनुमोदन कर नियुक्ति के लिए सरकार के पास भेजा था। पिछले चार माह से चारों की नियुक्ति का मामला लटका हुआ था। अब राष्ट्रपति भवन से चारों के नाम पर मुहर लगने के साथ स्पेलिंग मंगाई गई थी। इस पर राज्य शासन ने शुक्रवार को चारों नाम की स्पेलिंग राष्ट्रपति कार्यालय को भेजा है। सूत्रों के मुताबिक चारों जस्टिस का इस सप्ताह के अंत तक नियुक्ति आदेश जारी होने की संभावना है,वहीं माह के तीसरे सप्ताह तक नव नियुक्त जस्टिस की ओर से शपथ लेने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सीजे समेत 18 जस्टिस के पद स्वीकृत है। स्वीकृत पद से इनकी संख्या कम होने के कारण लंबित मामलों में वृद्घि हुई है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में क्रिमिनल, सिविल, दुर्घटना दावा, सर्विस, टैक्स प्रकरण समेत कुल लंबित मामलों की संख्या 62 हजार से अधिक है। जस्टिस की संख्या में वृद्धी होने से लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी आने की संभावना है। जस्टिस बढ़ने के साथ ही हाईकोर्ट में युगलपीठ की संख्या भी बढ़ सकती है। वर्तमान में सीजे, जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर व जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की ही युगलपीठ लग रही है।
::/fulltext::रायपुर: सालभर से शिक्षाकर्मियों और राज्य सरकार के बीच संविलियन की मांग को लेकर लड़ाई का अंतत: पटाक्षेप हो गया। शिक्षाकर्मियों की जीत हुई। बीजेपी के नेशनल प्रेसीडेंट अमित शाह की मौजूदगी में अंबिकापुर में आयोजित विकास यात्रा में सीएम रमन सिंह ने शिक्षाकर्मियों को संविलियन का तोहफा दिया। उनकी बरसों पुरानी मांग पूरी की। उन्होंने संविलियन की मांग को हरी झंडी दे दी। अब जल्द ही कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी। सीएम के इस फैसले से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई। शिक्षाकर्मियों ने रमन सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए जगह-जगह आतिशबाजी कर जश्न मनाया सरकार के प्रति आभार जताया। सीएम के इस ऐतिहासिक फैसले से छत्तीसगढ़ में 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मियों के संविलियन का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि पिछले दिनों शिक्षाकर्मियों की मांगों पर विस्तृत अध्ययन के लिए सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपॉवर कमेटी गठित की थीं। इसकी रिपोर्ट 8 जून को सरकार को मिली थी। रिपोर्ट के अध्ययन के बाद सरकार ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन को हरी झंडी दे दी।
संविलियन की घोषणा के बाद सीएम रमन सिंह ने अपने ट्विटर पेज पर ट्वीट कर लिखा-
“गुरुः साक्षात परंब्रह्मा, तस्मै श्री गुरुवे नमः” की पवित्र भावना से आज शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा मेरा उन गुरुओं के चरणों में नमन है, जो पिछले कई वर्षों से निष्ठापूर्वक छत्तीसगढ़ के भविष्य को दिशा देने में सतत् प्रयासरत हैं। सीएम के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस प्रदेश भूपेश बघेल ने एक के बाद एक ट्वीट कर पलटवार किया और कहा कि शिक्षाकर्मियों की संविलियन की मांग पूरी होने पर उन सभी के संघर्ष, एकता एवं जज़्बे को हमारा सलाम, जो रमन सिंह के दमन के सामने नहीं झुके और भाजपा सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
::/fulltext::
कवर्धा. शहर में आज एक अनोखा दुकान खोला गया है. जहां आप अपने घर में रखे पुराने सामान कपड़े, जूता-चप्पल, बर्तन, कॉपी-किताब जैसी चीजे छोड़कर जा सकते हैं. जिसे गरीब और जरुरतमंद लोगों को दिया जाएगा. यदि आपके पास भी सहीं सलामत पुराने कपड़े है तो यहां आकर छोड़ सकते है. अब आपको बताते है कि हम ऐसा क्यों कह रहे है. दरअसल कवर्धा में नेकी संचालित समिति ने एकता चौक के पास नेकी की दुकान नामक एक दुकान की शुरुआत की है. जिसका उद्घाटन एक वद्धाआश्रम की बुजुर्ग महिला से करवाया गया है. इस दुकान की खासियत ये है कि यहां समानों की खरीदी बिक्री नहीं की जाती है. बल्कि यह नेकी की दुकान गरीब परिवारों के लिए खोला गया है. यहां जिले के अमीर लोगों के साथ-साथ कोई भी व्यक्ति अपने घर में रखे पुराने सामानों को दान कर सकता है. जिसे बाद में यह समिति जरुरतमंदों और गरीबों को फ्री में बांट देते है. जिससे जो गरीब परिवार अपना शौक पूरा नहीं कर सकते है. उन परिवारों को राहत भी मिल सके. इस नेक काम में आप भी आगे आकर अपनी सहभागिता निभा सकते है.
इन समिति में यूथ युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी सामने आ रही है. नेकी की दुकान के लिए तीन व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाये गए है. जिसमें एक ग्रुप में यूथ और पुरुष लोग है और एक ग्रुप में महिलाएं है. एक ग्रुप में नेकी संचालन समिति के द्वारा बनाई गई हैं. इस समिति में 200 से ज्यादा सदस्य है. अभी से लोग अपने घर में रखे पुराने सामानों को लाना शुरू कर दिए है. साथ ही जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे बढ़ रहे है.
रायपुर 11 जून 2018। जोगी कांग्रेस ने अपनी कोर कमेटी में व्यापक बदलाव किया है। ये बदलाव आगामी चुनाव के मद्देनजर किया गया है। हालांकि इनमें से कई लोगों की कोर ग्रुप से छुट्टी हुई है, तो कईयों को प्रमोशन और कुछ को डिमोशन दिया गया है। हालांकि ये तमाम चीजें चुनावी मजबूती को लेकर किया गाय है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने संगठन को आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिये कोर कमेटी में आवश्यक बदलाव कर पुनर्गठन किया है । पहले कोर ग्रुप में सदस्यों की संख्या 6 थी, जिसे बढ़ाकर 14 कर दिया गया है। कोर मेंबर से जोगी कांग्रेस छोड़कर जाने वाली वाणी राव के साथ पद्मा वर्मा को कोर ग्रुप से हटाया गया है। पुनर्गठित कमेटी की पहली बैठक दिनांक13 जून को शाम 4 बजे से होगी। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के माननीय उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह करेंगे । बैठक में विधायक अमित जोगी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्य, विशेष आमंत्रित, स्थायी आमंत्रित एवं पदेन आमंत्रित सदस्यों बुलाया गया है।
नयी कमेटी इस प्रकार है
समिति के अध्यक्ष-
अजीत जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री
समिति के उपाध्यक्ष-
धरमजीत सिंह, पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष, केंद्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष, बिलासपुर लोकसभा प्रभारी
समिति के प्रभारी सचिव-
श्री अब्दुल हमीद हयात, प्रभारी महासचिव
सदस्य-
1. देवव्रत सिंह, पूर्व सांसद
2. गुलाब सिंह, पूर्व विधायक
3. सियाराम कौशिक, विधायक
4. परेश बाग़बहरा, पूर्व विधायक
5. विधान मिश्रा, पूर्व मंत्री
6. चैतराम साहू, पूर्व विधायक
7. राजेंद्र राय, विधायक
8. शहज़ादी क़ुरेशी, पार्षद (बिलासपुर)
9. जया कश्यप, सरपंच (दंतेवाड़ा)
10. अमित जोगी, विधायक
11. सकनी चंद्रय्या (बीजापुर)
12. गीतांजलि पटेल, जनपद सदस्य
13. सीमा कौशिक, लोक कलाकार
14. पन्ना साहू (धरसिवा), पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य
विस्तारित समिति:-
विशेष आमंत्रित-
1. डॉक्टर हरिदास भारद्वाज, पूर्व मंत्री- घोषणा पत्र समिति अध्यक्ष
2. गजराज पगारिया, पूर्व उप महापौर- वित्तीय प्रबंधन समिति अध्यक्ष
3. व्दारिका साहू, जिला पंचायत सदस्य (आरंग)
4. तिलक राम देवांगन, पूर्व पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष (खरोरा)
5. रामलाल भारद्वाज, पूर्व विधायक
6. जी॰एस॰धनंजय, Retd IAS
7. मानक दरपट्टी, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष (भानूप्रतापुर)
8. एल॰एन॰ सूर्यवंशी, Retd IAS
9. दयाराम निषाद, जिला पंचायत सदस्य (अभनपुर)
स्थायी आमंत्रित-
1. कलावती मरकाम, ज़िला पंचायत अध्यक्ष (कोरिया)
2. योगेश तिवारी (बेमेतरा)
3. मेघनाद यादव (दुर्ग)
4. राहुल त्यागी, अधिवक्ता
अति-विस्तारित समिति:-
पदेन आमंत्रित सदस्य-
1. पूर्व विधायक/ सांसद/ प्रत्याशी
2. समस्त लोक सभा प्रभारी/ सह-प्रभारी
3. युवा, महिला, किसान, छात्र, एस॰सी॰, एस॰टी॰,ओ॰बी॰सी॰, अल्पसंख्यक और मज़दूर मोर्चा संगठनों के अध्यक्षगण
4. समस्त जिला अध्यक्ष
5. व्यापार विभाग के अध्यक्ष
6. मीडिया विभाग के अध्यक्ष
7. मुख्य प्रवक्तागण