Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर 11 जून 2018। संविलियन के कुछ घंटे बाद ही शिक्षाकर्मियों का मूड अब एकदम बदल सा गया है… जो शिक्षाकर्मी सरकार को कोसने का कोई मौका चूकते नहीं थे वो अब रमन सरकार की तारीफ करते नहीं थक रहे। खास बात ये विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया पर लाइव होते ही जो शिक्षाकर्मी सरकार पर संविलियन नहीं तो सरकार नहीं…और रमन सरकार को सबक सिखाने की बातें कमेंट बाक्स में डालकर चेताया करते थे….आज उन्ही सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री को बधाई और धन्यवाद देने वालों की कतारें लगी है। हालांकि बधाई के साथ शिक्षाकर्मी अब कमेंट बाक्स में वेतन विसंगति दूर कर संविलियन करने … वर्ष बंधन समाप्त कर संविलियन करने जैसी मांगों को जरूर लिख रहे हैं।
आज जब मुख्यमंत्री लैलूंगा विधानसभा में विकास यात्रा की जनसभा को संबोधित कर रहे थे…उस दौरान फेसबुक पर उनके लाइव प्रसारण के दौरान शिक्षाकर्मी लगातार रमन सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे। उन्हें धन्यवाद और बधाई तो दे ही रहे थे, कुछ रमन सरकार के फैसले की जमकर तारीफ भी कर रहे थे। हालांकि ये बात दीगर है कि इस दौरान अब अांगनबाड़ी की सहायिका-कार्यकर्ताएं और संविदाकर्मी भी अपनी मांगों को लेकर लगातार अब सरकार से करने लगे हैं। आपको बता दें कि कल मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अंबिकापुर के मंच से शिक्षाकर्मियों के संविलियन का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही लगातार जश्न का सिलसिला चल रहा है। आतिशबाजी और मिठाईयां बांटी जा रही है…तो सरकार को लगातार बधाईयां भी मिल रही है।
::/fulltext::रायपुर: राजधानी के आमानाक इलाके से सिटी बस में आगजनी की घटना सामने आई हैै, हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे के वक्त बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। हालांकि इस हादसे से किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन बस में धुंआ उठते देख कंडक्टर ने चलती बस से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में दमकल विभाग को फोन किया गया, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सिटी बस में आगजनी की घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जहां टाटीबंध की ओर से घड़ी चौक की ओर जा रही एक सिटी बस में आमनाका आरके मॉल के पास अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस में आग शार्ट शर्किंट की वजह से लगी है।
::/fulltext::अम्बिकापुर 11 जून 2018। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज को लेकर मुख्यमंत्री रमन सिंह की खूब तारीफ की। दो दिवसीय दौरे पर सरगुजा पहुंचे अमित शाह ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत में रोड शो के दौरान हुए स्वागत को लेकर सभी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने सुखद आश्चर्य जताते हुए कहा कि “पंद्रह साल सरकार के बाद भी लोगों का मन से सरकार और डॉ रमन का स्वागत देख कर गर्व हुआ” छत्तीसगढ़ को गौरवशाली राज्य करार देते हुए शाह ने कि प्रदेश में सड़क, कृषि, नक्सल, संचार और बिजली हर क्षेत्र में काम हुआ है। मुख्यमंत्री रमन सिंह को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि “इस प्रदेश से सीखकर कई राज्य आगे बढ़े हैं, सरकार ने यहां सर्वस्पर्शी योजनाएं बनाई है इसके लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह को साधुवाद’ उन्होंने यकीन दिलाया कि जनता ने मन बना लिया है, मिशन 65 प्लस जरूर कामयाब होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भरपूर निवेश छत्तीसगढ़ में किया है। ‘रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बहुत अच्छे रास्ते पर जा रहा है, छत्तीसगढ़ 15 सालों में पावर हब बना, एजुकेशन हब बना, विकास यात्रा पंद्रह साल के शासन के हिसाब देने की यात्रा है’
::/fulltext::अंबिकापुर. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एससी/एसटी ऐक्ट और नौकरियों में आरक्षण को लेकर बीजेपी के रुख को साफ कर दिया है. शाह ने मुख्यमंत्री रमन सिंह के विकास यात्रा के दौरान यहां कहा कि चुनावी मौसम शुरू होने वाला है.ऐसे में कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ झूठ फैलान में कोई कसर नहीं छोड़गी. लेकिन मैं आप लोगों का स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जब तक केंद्र में बीजेपी की सरकार रहेगी तब तक एससी/एसटी ऐक्ट और नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था लागू रहेगी. शाह ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के परिवार ने इस देश में चार पीढ़ी तक राज किया है. लेकिन इस दौरान देश में विकास क्यों नहीं हुआ? जनता यह जानना चाहती है. राहुल गांधी पूछ रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने चार सालों में क्या किया.
उन्होंने कहा, ‘राहुल हमसे चार वर्षों का हिसाब पूछ रहे हैं. हमें उनको हिसाब देने की जरूरत नहीं है. हम एक-एक मिनट और एक-एक पैसे का हिसाब जनता को देंगे, जब हम उनसे मत लेने जाएंगे लेकिन उनकी चार पीढ़ी ने इस देश में शासन किया है, उसका भी उन्हें हिसाब देना होगा. शाह ने आगे कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के परिवार ने 55 साल तक इस देश में शासन किया है. राहुल के परदादा जवाहरलाल नेहरू, दादी इंदिरा गांधी, पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह जी के साथ देश में शासन किया है. इस दौरान देश में विकास क्यों नहीं हुआ ? देश की जनता उनसे जानना चाहती है.
आरक्षण को लेकर झूठ फैला रही….
अमित शाह ने कहा कि सरकार ने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का काम किया है. पाकिस्तान अक्सर देश में गोलीबारी करता था. उरी में जब उन्होंने हमला किया तब केंद्र सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला किया. भारतीय सिपाहियों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और सकुशल वापस आ गए. मोदी की सरकार ने दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ाया. चुनाव आने पर कांग्रेस लोगों को भ्रमित करने के लिए झूठ फैलाती है. एससी-एसटी अधिनियम और आरक्षण को लेकर झूठ फैलाया गया लेकिन बीजेपी सरकार जब तक है तब तक एससी-एसटी अधिनियम में कोई बदलाव नहीं होगा और आरक्षण को कोई नहीं बदल सकता है.’
अमित शाह ने कहा, ‘यहां के अभूतपूर्व जनसमूह को देखकर लग रहा है कि राज्य में एक बार फिर रमन सिंह के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. इस बार केवल विजय से काम नहीं चलेगा. विजय ऐसी प्राप्त करनी है कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस को उखाड़कर फेंक देना है. राज्य में 90 में से 65 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनानी है, बीजेपी को यह काम करना है.