Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
बलरामपुर 09 जून 2018
कलेक्टर श्री हीरालाल नायक ने जिले के सर्व कार्यालय प्रमुख एवं सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगर पालिका एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देषित किया है कि जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को विभागीय कार्य के अलावा अन्य विभाग के कार्य न करवायें।
कलेक्टर द्वारा जारी निर्देष में कहा गया है कि भारत शासन द्वारा 08 मार्च 2018 से राष्ट्रव्यापी पोषण अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान को समग्र पोषण हेतु प्रधानमंत्री के अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान के रूप में चिन्हांकित किया गया है एवं इस विषय पर लगातार भारत सरकार व नीति आयोग द्वारा अनुश्रवण किया जा रहा है तथा कुपोषण की रोकथाम के लिए मैदानी स्तर पर इस अभियान को सफल बनाते हुए समय-सीमा में अभियान अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एव सहायिकाओं को अनेक कर्तव्यों का संपादन करना होगा। जिसके लिए उनका सम्पूर्ण ध्यान इस अभियान को सफल बनाने पर सकेन्द्रित रखना होगा। इस हेतु कलेक्टर ने निर्देषित किया जाता है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को किसी भी स्थिति मे अन्य कोई भी कार्य न लिया जावे।
::/fulltext::अम्बिकापुर 09 जून 2018
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विकास यात्रा के दौरान 10 जून 2018 को स्थानीय शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में आयोजित आमसभा में 165 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत के 58 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ 35 हजार 290 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्री और चेक वितरित करेंगे। इनमें 37 करोड़ 73 लाख रूपये की लागत से बने 17 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 91 करोड़ 82 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 41 विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.सिंह 37 करोड़ 73 लाख रूपये की लागत से बने 17 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के तहत 1 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित स्वच्छता चेतना उद्यान, 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित अल्पसंख्यक छात्रावास, 2 करोड़ 11 लाख रूपये की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत रामपुर के अन्तर्गत जोगी बांध चिट्कीपारा से केराकछार मार्ग पर पुलिया निर्माण, 1 करोड़ 52 लाख रूपये की लागत से निर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र औद्यौगिक क्षेत्र बनारस रोड अम्बिकापुर, 1 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से निर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र सांड़बार अम्बिकापुर, 92 लाख रूपये की लागत से निर्मित ट्रांजिट हॉस्टल भवन उदयपुर, 19 करोड़ 31 लाख रूपये की लागत से निर्मित दरिमा बड़ेदमाली, लखनपुर मार्ग में 10 किलोमीटर का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, 2 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से निर्मित लखनपुर पुहपुटरा से चन्दनई नदी पुल तक सड़क निर्माण, 33 लाख रूपये की लागत से निर्मित शासकीय पॉलीटेकनिक अम्बिकापुर मेें अधीक्षीका सह चौकीदार आवास का निर्माण, 29 लाख रूपये की लागत से निर्मित कन्या आई.आई.टी.आई अम्बिकापुर में अधीक्षिका आवास एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण, 1 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से निर्मित पीजी कॉलेज अम्बिकापुर में 8 अतिरिक्त कक्ष का निर्माण, 45-45 लाख रूपये की लागत से निर्मित मिनी स्टेडियम देवगढ़ (उदयपुर) एवं कतकालो (अम्बिकापुर), 2 करोड़ 7 लाख 27 हजार रूपये की लागत से सरगुजा जिले के लखनपुर में नवीन आई.टी.आई. भवन का निर्माण, 1 करोड़ 5 लाख 48 हजार रूपये की लागत से सरगुजा जिले के लखनपुर में छात्रावास भवन का निर्माण, 2 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से सरगुजा जिले के सेमरडीह से सखौली मार्ग के गागर नदी में पुल निर्माण, 11 लाख 74 हजार रूपये की लागत से लुण्ड्रा में घाट कटिंग कार्य का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ.सिंह 91 करोड 82 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 41 विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इनमें उदयपुर विकासखण्ड के तहत कंवलगिरी सरगंवा मार्ग पर 6 करोड़ 93 लाख रूपये की लागत से रेड़ नदी पर बनने वाले पुल, 23 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत से केदमा से बड़े गावं तक 10 किलोमीटर लंबी सड़क और पुलिया, 10 करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से अम्बिकापुर में बनने वाले ट्रांजिट हॉस्टल, 2 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत से शासकीय विज्ञान महाविद्यालय अम्बिकापुर में 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन, 1 करोड़ 77 लाख रूपये की लागत से लाईवलीहुड कॉलेज में 50 सीटर बालिका छात्रावास, अधीक्षीका कार्यालय सह निवास एवं चौकीदार आवास गृह निर्माण, 1 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से बनने वाले फायर स्टेशन का निर्माण, 45-45 लाख रूपये की लागत से ग्राम डिगमा, कंचनपुर, खम्हरिया में बनने वाले मिनी स्टेडियम, 1 करोड़ की लागत से बनने वाले पटवारी प्रशिक्षण शाला भवन, 11 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से रूसा योजना के अन्तर्गत सरगुजा विश्वविद्यालय एवं अम्बिकापुर में ग्रंथालय भवन, ऑडिटोरियम, कुलपति आवास एवं कुलसचिव आवास का निर्माण, 16 करोड़ 81 लाख रूपये की लागत से सरगुजा विश्वविद्यालय अम्बिकापुर में प्रशासकीय भवन, विज्ञान एवं कला संकाय और 20 चतुर्थ श्रेणी एवं जलागार का निर्माण, 1 करोड़ 7 लाख रूपये की लागत से नावागढ़ महामाया पहाड़ी में उद्यान निर्माण, 96 लाख रूपये की लागत से जलप्रदाय योजना सुखरी, 84 लाख रूपये की लागत से जल प्रदाय योजना भिट्ठीकला, 27 लाख 69 हजार रूपये की लागत से मिनी जल प्रदाय योजना उयदपुर, 6 करोड़ 21 लाख 41 हजार रूपये की लागत से टी 02 हंसडांड लटोरी से दर्रीपारा 12.50 किलोमीटर लखनपुर विकासखण्ड, 4 करोड़ 26 लाख 60 हजार रूपये की लागत से टी 03 अम्बिकापुर-बिलासपुर रोड गुुमगराकला 12.50 किलोमीटर लखनपुर विकासखण्ड, 47 लाख 67 हजार रूपये की लागत से रघुनाथपुर में व्यवसायिक परिसर, भवन एवं दुकान निर्माण, 35 लाख 92 हजार रूपये की लागत से रघुनाथपुर में सामुदायिक भवन निर्माण, 27 लाख 69 हजार रूपये की लागत से लखनपुर में मिनी जल प्रदाय योजना, और 18 लाख 46 हजार रूपये की लागत से लुण्ड्रा में बनने वाली मिनी जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया जायेगा।
मुख्यमंत्री डॉ.सिंह विभिन्न योजनाओं के तहत 35 हजार 290 हितग्राहियों को 35 लाख 71 हजार रूपये की सामग्री और चेक वितरित करेंगे। इनमें जिला अंत्यावसायी द्वारा 29 लाख रूपये की लागत से 4 हितग्राहियों को टेªक्टर ट्राली, पेसेंजर गुड्स व्हीकल, गुड्स केरियर, वन विभाग द्वारा 110 तेंदूपत्ता संग्राहकों को साईकल वितरण, उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत 2 हितग्राहियों को 4 लाख रूपये का चेक, 500 हितग्राहियों को वेजीटेबल सीडलिंग वितरण, 10 हितग्राहियों को मशरूम उत्पादन किट, 60 हितग्राहियों को वर्मी कल्चरिंग एवं वर्मी कम्पोस्टिंग का वितरण करेंगे। इसी तरह नगर निगम अम्बिकापुर द्वारा 13 हितग्राहियों को क्षेत्र स्तरीय संगठन को आवर्ती निधि के तहत 6 लाख 50 हजार रूपये का चेक वितरण, 30 स्वंय सहायता समूहों को 3 लाख रूपये का आवर्ती निधि अन्तर्गत चेक का वितरण, 30 स्वयं सहायता समूहों को पंजीयन प्रमाण पत्र का वितरण, 3 क्षेत्र स्तरीय संगठन का पंजीयन प्रमाण पत्र वितरण, 20 हितग्राहियों को 29 लाख 70 हजार रूपये का लोन राशि चेक का वितरण, 140 हितग्राहियों को स्कील टेªनिंग प्रमाण पत्र का वितरण, 1 शहर स्तरीय संगठन को पंजीयन प्रमाण पत्र, नगर पंचायत लखनपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत 200 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र का वितरण, राजस्व विभाग द्वारा 1 हजार 500 हितग्राहियों को आबादी पट्टा का वितरण, श्रम विभाग द्वारा सायकल सहायता योजना अन्तर्गत 2 हजार 100 हितग्राहियों को सायकल वितरण, सिलाई मशीन सहायता योजना अन्तर्गत 120 हितग्राहियों को सिलाई मशीन का वितरण, 1 मेधावी छात्र योजान्तर्गत एक छात्रा को 1 लाख रूपये का को चेक वितरण, और कुलीकीट सहायता योजना के तहत 650 हितग्राहियों को सामग्री वितरण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 200 हितग्राहियों को मछदानी वितरण, 100 हितग्राहियों को स्टीक वितरण, 200 हितग्राहियों को चश्मा वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा 23 हितग्राहियों को एमआर किट का वितरण, 8 हितग्राहियों को हियरिंग एड वितरण, 6 हितग्राहियों को सी.पी.चेयर का वितरण, 25 हितग्राहियों को एंकल फूट आर्थोसिस्ट वितरण, 15 हितग्राहियों को नी एंकल अर्थोसिस्ट का वितरण, 4 हितग्राहियों को आर्टीफिसियल हेंड वितरण, 5 हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्रायसायकल वितरण, मछली पालन विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को आईस बॉक्स, जाल, सिफेक्स वितरण, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा 22 हजार 70 हितग्राहियों को 34 करोड़ 92 लाख रूपये का धान बोनस वितरण, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा मात्रात्मक श्रुटि वाले 444 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र, साक्षरता विभाग द्वारा 500 हितग्राहियों को छाता, रेनकोट, कम्बल एवं रेडियो, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा 200 हितग्राहयों को वन अधिकार पत्र, पी.वी.टी.जी. के 1 हजार परिवारों को जाति प्रमाण पत्र वितरण, खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत 5 हजार हितग्राहियों को गैस कनेक्शन का वितरण किया जायेगा।
::/fulltext::मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को आज रात यहां उनके निवास कार्यालय में मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता वाली समिति ने पंचायत और नगरीय निकाय संवर्गों के शिक्षकों की विभिन्न मांगों के संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपी। उल्लेखनीय है कि इन शिक्षकों के वेतन भत्तों, पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति और स्थानांतरण नीति से संबंधित मांगों पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था। समिति ने समय-समय पर बैठकों का आयोजन किया और उन बैठकों में पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों से सुझाव भी प्राप्त किए। उनके सुझावों पर गहन विचार-विमर्श के बाद समिति द्वारा अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई, जो आज मुख्यमंत्री को सौंपी गई। राज्य शासन द्वारा गठित आठ सदस्यों वाली इस समिति में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा, नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. रोहित यादव, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री गौरव द्विवेदी, आदिम जाति विकास विभाग की विशेष सचिव श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले और पंचायत संचालनालय के संचालक श्री तारण प्रकाश सिन्हा शामिल थे।
::/fulltext::मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ का प्रसारण रविवार दस जून को सवेरे 10.45 बजे से 11.05 बजे तक आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से किया जाएगा। राज्य में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों से इस कार्यक्रम का एकसाथ प्रसारण होगा। इसके अलावा आकाशवाणी के जगदलपुर केन्द्र से बस्तर अंचल की प्रमुख सम्पर्क बोली ’हल्बी’ में और अम्बिकापुर (सरगुजा) केन्द्र से सरगुजिहा बोली में रात्रि 8 बजे भी ’रमन के गोठ’ का प्रसारण होगा। अगले दिन सोमवार 11 जून को दूरदर्शन के रायपुर केन्द्र से अपरान्ह 3.30 बजे ’रमन के गोठ’ का प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही रविवार 13 मई को राज्य के अनेक प्राईवेट टेलीविजन समाचार चैनलों और एफ.एम. रेडियो चैनलों द्वारा भी मुख्यमंत्री की मासिक वार्ता ’रमन के गोठ’ का प्रसारण सवेरे 10.45 बजे किया जाएगा।
::/fulltext::