Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
भिलाई 8 जून 2018। 14 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भिलाई दौरे की तैयारी पूरी कर ली गयी है। आज खुद मुख्यमंत्री पीएम दौरे की तैयारी का जायजा लेने के लिए भिलाई पहुंचे और जयंती स्टेडियम के बगल के मैदान का जायजा लिया। इसी मैदान पर प्रधानमंत्री मोदी की सभा होगी। दावा है कि इस मैदान में करीब एक लाख लोगों की सभा मोदी करेंगे। इससे पहले भिलाई पहुंचे मुख्यमंत्री ने तैयारियों और मंच का जायजा लिया। इस दौरान पीएस टू सीएम अमन सिंह, सचिव सुबोध सिंह सहित तमाम अधिकारी आईजी जीपी सिंह, कलेक्टर और एसपी संजीव शुक्ला भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ अधिकारियों को निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री कार्यक्रम का निरीक्षण करने के बाद भिलाई स्टील प्लांट भी गये, जहां प्रधानमंत्री करीब 40 मिनट का वक्त गुजारेंगे और बीएसपी की कार्यप्रणाली को करीब से देखेंगे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दुर्ग गायत्री पैलेस पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों की बड़ी बैठक ली और तैयारियों के संबंध में चर्चा की।
::/fulltext::दोरनापाल . अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे नक्सली जब बौखलाते हैं तो वे सरकार द्वारा र्निमाण की कई चीजों को निशान बनाते हैं. इसी के तहत वे कई बार पुल पुलियों को भी निशाना बना चुके हैं जिसमें एक पुल मकरम का भी है जिसे नक्सलियों ने तबाह कर दिया था. जिसके कारण यहां के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. बता दें कि नक्सलियों ने इस पुल को दो बार आईडी ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया था, लेकिन जिला पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त प्रयास से इस पुलिया को महज 12 दिन में पूर्ण कर दिया गया है. जिससे अब राहगीरों का राह आसान हो गई है.
इसके बनने से अब लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. ज्ञात है कि अब कुछ ही दिनों बाद बारिश शुरू होने वाली है. ऐसे में इस पुल का र्निमाण भी बहुत जरूरी था. पुल के बन जाने से अब स्थानीय लोगों में खुशी है और उन्होंने इसके लिए सरकार की तारीफ भी की है. इधर मामले पर जिले के एसपी अभिषेक माीणा का कहना है कि हम सबने इस लिए एक चुनौताी के रूप में लिया था. और हमें किसी भी हाल में बारिश के पहले इस काम को पूरा करना था. जिसमें हमारे जिला बल , सीआरपीएफ व ठेकेदार ने अपनी पूरी ताकत से इस कार्य को महज 12 दिनों में ही पूरा कर लिया जिससे क्षेत्र वासियो को बारिश के दिनों में दिक्कत ना हो.
::/fulltext::सारंगढ़ में 108.80 करोड़ के 38 निर्माण कार्यो का लोकार्पण-शिलान्यास, जिले के 26 हजार परिवारों को आबादी पट्टा, डेढ़ हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, डेढ़ हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृति पत्र वितरित.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि जब भी जिले का पुनर्गठन होगा सारंगढ़ को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीबों के जीवन में खुशहाली लाना राज्य सरकार का सबसे बड़ा लक्ष्य हैं। डॉ. सिंह आज प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में आयोजित आम सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सारंगढ़ में सौ बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कि प्रदेश के विभिन्न आस्था केन्द्रों का विकास प्राथमिकता के साथ किया गया है। बाबा गुरूघासीदास की जन्म स्थली और कर्म स्थली गिरौदपुरी में लगभग 90 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्य कराए गए हैं। सभी वर्गो के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के विकास के लिए योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सारंगढ़ में लगभग 108.80 करोड़ रूपए की लागत से 38 निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्हांेंने इनमें से लगभग 100.98 करोड़ रूपए की लागत से 21 नए स्वीकृत कार्यो का शिलान्यास और 7.81 करोड़ रूपए की लागत से पूर्ण हो चुके 17 कार्यो का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने आम सभा में 26 हजार 443 परिवारों को आबादी पट्टा और 30 हजार 711 हितग्राहियों को 40.36 लाख रूपए की राशि की सामग्री एवं सहायता राशि वितरित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रायगढ़ जिले में 58 हजार किसानों को 96 करोड़ 49 लाख रूपए का धान बोनस दिया जा रहा है, जिनमें सारंगढ़ क्षेत्र के 20 हजार किसानों को 33 करोड़ 23 लाख रूपए का धान बोनस दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने आम सभा में डेढ़ हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, डेढ़ हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृति पत्र, श्रम विभाग की योजनाओं में 800 श्रमिकों को साइकिल और उपकरणों का भी वितरण किया। इसके अलावा उन्होंने मत्स्य पालको को जाल, आईस बाक्स, दो सौ पशु पालकों को चाराबीज, 75 फड़मुंशियों को साइकिल, 30 तेन्दूपत्ता संग्रहकों को पारिश्रमिक और संग्राहकों के बच्चों को छात्रवृत्ति सहित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में सामग्री और सहायता राशि वितरित की। मुख्यमंत्री ने जिन कार्यो का भूमि पूजन किया, उनमें मुख्य रूप से सारंगढ़ नगर में 34 करोड़ 47 लाख 80 हजार रूपए की लागत से आवर्धन जल प्रदाय योजना, 9 करोड़ 46 लाख रूपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत एम.एल.01 मल्दा व परसदा छोटे से गोण्डा सड़क का भूमिपूजन शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 8 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से गोड़म-बंधापाली सड़क, 8.30 करोड़ रूपए की लागत से एम.एम.10 बरमकेला सोहेला रोड से नवापारा(बड) तक सड़क, 8.93 करोड़ रूपए की लागत से गंथरा (दानसरा) मौहाढ़ोढ़ा मार्ग, 5 करोड़ 62 लाख रूपए की लागत से साराडीह बैराज में अपस्ट्रीम दायीं तट में विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने जिन कार्यो का लोकार्पण किया, उनमें मुख्य रूप से 3 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से पहन्दा से चोरभठ्ठी मार्ग पर लीलार नाला में पुल, 1.90 करोड़ रूपए की लागत से ग्राम बोंदा और बरमकेला में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने 37 लाख रूपए की लागत से वनमंडल रायगढ़ द्वारा स्टॉप डेम निर्माण कार्य कक्ष क्रमांक 915 आर एफ गोमर्डा तथा 20 लाख रूपए की लागत से कक्ष क्रमांक 941 पीएफ गोमर्डा मंें एनीकट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णु देव साय, विधायक श्रीमती केराबाई मनहर और श्री रोशन लाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री नारायण चंदेल, जिला पंचायत रायगढ़ के अध्यक्ष श्री अजेश पुरूषोत्तम अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध सिंह और कमिश्नर श्री टी.सी.महावर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
::/fulltext::रायपुर। कांग्रेस ने 60 साल में कभी गरीबों के लिए ना सोचा और ना कुछ किया। अब हमारी पार्टी गरीबों के लिए ना केवल सोच रही है बल्कि काम भी कर रही है। गरीबों के अंधेरे घरों को रोशन कर रहे हैं, गैस सिलेण्डर दे रहे हैं, ईलाज के लिए राशि दे रहे हैं, किसानों को धान बोनस, आवास दे रहे हैं। इस तरह हमारी सरकार ने गरीबों की जिंदगी बदल दी है। लेकिन कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है। उक्त बातें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विकास यात्रा 2018 के दौरान गुरूवार को सारंगढ़ में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के 60 साल के कार्यकाल में सिर्फ गरीबी हटाओ के नारे लगाते रही। गरीबों व किसानों ने कभी ना सोचा और ना ही उनके लिए कुछ काम किया। हमारी सरकार लगातार गरीबों और किसानों के हितों में काम कर रही है। डा. सिंह ने कहा कि आज यहां मैं एक झोपड़ी में रहने वाले बुजुर्ग से मिला और उससे सवाल किया कि कांग्रेस और भाजपा के शासनकाल में उन्हें क्या फर्क दिखता है और कितना विकास हुआ है। इस पर बुजुर्ग ने एक लाईन में उत्तर दे दिया कि कांग्रेस के 60 साल के शासन काल में उनके घर कभी रोशन नहीं हुआ भाजपा के शासनकाल में उनके घर में बिजली लग गई है। डॉ. सिंह ने कहा यही विकास है। कांग्रेस ने कभी गरीबों को बिजली नहीं दी, सिलेण्डर नहीं दिया, एक रूपये किलो में चावल नहीं दिया, इलाज के लिए कभी राशि नहीं दी, मकान नहीं दिये, किसानों को बोनस नहीं दिया। हमारी सरकार यह सब दे रही है। लेकिन कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है।
::/fulltext::