Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर- नान घोटाला मामले की जांच गलत ढंग से करने और अवैध तरीके से फोन टेपिंग कराने के मामले में आरोपी बनाये गए आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है. गुरुवार की देर रात ही ईओडब्ल्यू ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. मुकेश गुप्ता डीजी स्तर के अधिकारी हैं, तो वहीं रजनेश सिंह नारायणपुर के एसपी के रूप में सेवाएं दे रहे थे. भूपेश सरकार की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
मुकेश गुप्ता पिछली सरकार में बेहद ताकतवर अधिकारी माने जाते रहे हैं. ईओडब्ल्यू में उनकी पदस्थापना के कुछ महीनों बाद ही नागरिक आपूर्ति निगम(नान) में छापा मारा गया था. बहुचर्चित नान घोटाले मामले में कई प्रभावशाली नेताओं और अधिकारियों के नाम भी सामने आये थे. मामले की जांच का जिम्मा चूंकि मुकेश गुप्ता पर ही था, लिहाजा आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर जांच की दिशा बदली. कई बड़े चेहरों को बचाने का काम किया. उस दौरान रजनेश सिंह ईओडब्ल्यू में एसपी के रूप में काम देख रहे थे. ईओडब्ल्यू ने डीजी मुकेश गुप्ता एवं एस.पी. रजनेश सिंह के खिलाफ धारा 166, 166 A,(B) 167, 193, 194, 196, 201, 218, 466, 467, 471, 120B तथा भारतीय टेलिग्राफ़ एक्ट 25, 26 सहपठित धारा 5 (2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.
बताते हैं कि मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह पर यह आरोप लगाया गया है कि नान घोटाले की जांच के दौरान मिले डायरी के कुछ पन्नों के इर्द-गिर्द ही जांच केंद्रीत रखी गई! जबकि डायरी के कई पन्नों में प्रभावशाली लोगों के नाम लिखे गए थे, जिन्हें जांच के दायरे में नहीं लाया गया! ऐसी स्थिति में यह संदेश पैदा करता है कि जांच को प्रभावित करने के साथ प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए जांच गलत ढंग से कई गई! इधर रमन सरकार में इंटेलिजेंस चीफ रहने के दौरान मुकेश गुप्ता और तत्कालीन एसीबी के एसपी रजनेश सिंह पर अवैध तरीके से फोन टैपिंग कराए जाने की भी शिकायत सामने आई है, जिसे एफआईआर का आधार बनाया गया है.
::/fulltext::ईटानगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में 4000 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली कई योजनाओं का उद्घाटन किया और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की नींव रखी। मोदी ने आईजी पार्क में आयोजित एक समारोह में रिमोट के जरिए 50 स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों का उद्घाटन भी किया। मोदी ने होल्लोंगी में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे की नींव रखी और लोहित जिले के तेजू में एक पुन: संयोजित (रेट्रोफिटेड) हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के लिए एक नए दूरदर्शन चैनल ‘डीडी अरुण प्रभा’ का उद्घाटन भी किया।
प्रधानमंत्री ने 110 मेगावाट पारे पनबिजली संयंत्र देश को सौंपा। वहीं जोटे में ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एफटीआईआई) के एक स्थाई परिसर की आधारशिला रखी गई है। मोदी ने आईजी पार्क में आयोजित एक समारोह में रिमोट के जरिए 50 स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों का उद्घाटन भी किया।
रायपुर। लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटों पर कब्जा जमाने के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति बना ली है. राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने सभी मोर्चा प्रकोष्ठों की बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पुनिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए संगठन पूरी तरह से तैयार है. विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए जहां पार्टी की हार हुई है वहां हार के कारणों की समीक्षा करते हुए बूथ स्तर पर संगठन में फेरबदल किये जाएंगे और चुनावी समर में पार्टी उतरने जा रही है.
पुनिया ने कहा इस बार सभी लोकसभा की सभी 11 सीटें जीतने का लक्ष्य है, हम उसे शत प्रतिशत पूरा करेंगे. प्रकोष्ठों की बैठक में चर्चा हुई है कि क्या योजना तैयार करना है, क्या कार्यक्रम करना है, क्या कार्यक्रम होना है? संकल्प शिविर के कार्यक्रम तय हो गए हैं, 16, 17 और 23 फरवरी को होंगे. हर लोकसभा में चार दिन का कार्यक्रम होगा, हर दिन दो कार्यक्रम होंगे. जिसमें कार्यक्रम से संबंधित मंत्री शामिल होंगे. 4 दिन में लोकसभा के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा को कवर किया जाएगा.
उन्होंने कहा जो रणनीति तैयार की गई है उसके तहत बूथ स्तर पर पहुंचने का प्रयास किया गया है. जो रुपरेखा तैयार किया गया है उससे पुनिया ने संतुष्टी जाहिर की है. जिन सीटों में पार्टी को हार मिली है वहां जिला अध्यक्ष बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत से हम जीते हैं, कुछ सेक्टर ऐसे थे जिसमें हम हार गए इसके क्या कारण है समीक्षा कर रहे हैं, आवश्यकता पड़ने पर बूथ प्रभारी को बदला जाएगा.
::/fulltext::