Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। अंतागढ़ टेप मामले में सोमवार का दिन काफी अहम है. मामले में आज विशेष अदालत में दो प्रमुख गवाहों में से एक अमीन मेमन का बयान दर्ज होने वाला है। यह बयान धारा 164 के तहत दर्ज होना है.
अमीन के अलावा मामले के दूसरे प्रमुख गवाह फिरोज सिद्धकी का भी आज बयान होना था, लेकिन फिरोज ने अदालत से दो दिनों का समय मांगा है. फिरोज के वकील ने अदालत के समक्ष आग्रह किया है कि गवाही के लिए दो दिनों का वक्त दिया जाए. फिरोज के वकील ने दावा किया है कि मामले को लेकर कोई बड़ा सबूत भी वे न्यायालय के समझ जल्द पेश करेंगे.
उधर 133 पेज के गायब एसआईटी के हाथ लगने के बाद मामले में कई और नाम भी सामने आए हैं। कई अहम सबूत हाथ लगने के बाद एसआईटी के सदस्य सोमवार को अंतागढ़ पहुंचे। यहां मामले के प्रमुख आरोपित मंतु राम से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मंतु राम से जुड़े अन्य लोगों से भी एसआईटी पूछताछ कर रही है. मंतु राम की संपत्तियों की भी जांच की जाएगी.
::/fulltext::रायपुर। विधानसभा में विपक्ष की ओर से स्थगन पेश कर आसंदी से इस पर चर्चा की मांग की है. लेकिन आसंदी ने विपक्ष के स्थगन को खारिज कर दिया. इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को कुछ मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश में सत्ता पक्ष ने भय का महौल बना दिया है. कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है, डराया-धमकाया जा रहा है. यह छत्तीसगढ़ के लिए हितकारी नहीं है. सरकार को जन आंकाक्षाओं के लिए काम करना चाहिए लेकिन यहां तो बदले की भावना से काम किया जा रहा है.
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विरोधी दल के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. हमारे कार्यकर्ताओं को सुकमा में, बलरामपुर में धमकी दी जा रही है. इस पर चर्चा होनी चाहिए. यदि इस पर आज रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले दिनों में स्थिति अच्छी नहीं होगी.
वहीं जनता कांग्रेस की ओर से विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जनता ने भरोसे के साथ जिम्मेदारी दी है. मुख्यमंत्री को जो नापसंद है. जिनसे वे नफरत करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया. अंतागढ़ टेपकांड में अजीत जोगी, अमित जोगी पर एफआईआर दर्ज की गई है. ऐसे धाराएं लगाई गई है, जिनकी वैधता एक साल की है लेकिन धाराएं चार साल बाद लगाई गई.नेताओं को भय व्याप्त करने का, पुलिस का खौफ दिखाया जा रहा है. पुलिस को डिक्टेट किया जा रहा है कैसे जेल में डालना है. मुख्यमंत्री निवास से ये हो रहा है.भय के वातावरण से सरकार नहीं चलती.
::/fulltext::
रायपुर. रायपुर नगर निगम के नए कमिश्नर के रूप में शिव अनंत तायल ने चार्ज ले लिया है. निगम मुख्यालय में अनंत तायल ने पदभार ग्रहण किया है. कुछ दिन पहले ही निगम के कमिश्नर रहे रजत बंसल को धमतरी कलेक्टर बनाया गया है, जिसके बाद शिव अनंत तायल को नगर निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. निगम के अलावा उन्हें स्मार्ट सिटी रायपुर एमडी की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
चार्ज संभालने के बाद कमिश्नर शिव अनंत तायल ने कमिश्नर के साथ ही स्मार्ट सिटी की दोहरी जिम्मेदारी पर का कहा कि हमारा दायित्व कार्य करना ही है, कार्यो के लिए समय निकालना पड़ेगा. हड़बड़ी नहीं करेंगे लेकिन कामों को लेकर विलंब नहीं होगा. जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभाउंगा, छवि सुधारना प्राथमिकता होगी. कर्मचारियों की कमी होगी तो दूर किया जाएगा. पहली प्राथमिकता गर्मी में पानी सप्लाई को लेकर है, दूसरी प्राथमिकता सफाई व्यवस्था रहेगी. लोक सेवा गारंटी का कड़ाई से पालन हो इस पर भी फोकस किया जाएगा. सरोना क्षेत्र को व्यवस्थित किया जाएगा. खुद क्षेत्रों का मैं दौरा करूँगा. कचरा कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों की सेफ्टी का ध्यान रखेंगे यह महत्वपूर्ण विषय है.
सफाई व्यवस्था पर कहा कि इस मामले को प्रथमिकता से लेंगे. हमारा प्रयास होगा कि लोगों को शिकायत करने न पड़े. कचरा कलेक्शन का जिम्मा जिस राम की कंपनी को दिया गया है उसकी बैठक मैंने बुलाई है. अगर सफाई नहीं हो रही तो निर्देश दिया जाएगा. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
गर्म पानी की समस्या पर कहा कि पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा. फ़िल्टर प्लांट का निरीक्षण किया गया है. 270 एमएलडी पानी की व्यवस्था कर लेंगे. पाइप लाइन के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाएंगे. जहा पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है वहा विस्तार किया जाएगा. पानी के डिस्ट्रीब्यूशन पर एक्सपर्ट की राय भी ली जाएगी.
डॉग हाउस योजना को तीन साल से ठप पड़ने पर कहा कि इस पर जाकर निरीक्षण करूँगा, जल्द ही समस्या का निदान होगा.
::/fulltext::रायपुर. लोकसभा सांसद रमेश बैस ने अपने संसदीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज व रेल यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांगों को लेकर संसद भवन में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर मांगों का पत्र सौंपा. रेल मंत्री से मुलाकात करने सांसद रमेश बैस के साथ राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति सदस्य दीपक शर्मा व जोनल सलाहकार राजेश शर्मा भी थे.
जानकारी देते हुए राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति सदस्य दीपक शर्मा ने बताया कि सांसद रमेश बैस ने मजबूती के साथ अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशनों में रेल यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर संसद भवन में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर सांसद बैस ने रायपुर स्टेशन में गाड़ी संख्या 12261/12262 हावड़ा-मुम्बई व 12221/12222 हावड़ा- पुणे दुरंतो एक्सप्रेस के ठहराव की मांग करते हुए रेल मंत्री से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर वासियों को इसका लाभ दिलाने व भाटापारा स्टेशन में गाड़ी संख्या 12851/12852 बिलासपुर-चेन्नई साप्ताहिक एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रखी.
सदस्य शर्मा ने बताया कि सांसद बैस ने तिल्दा-नेवरा स्टेशन में गाड़ी संख्या 18207/18208 दुर्ग-अजमेर व 12251/12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस का ठहराव देने की मांग की. इस संबंध में रेल मंत्री से चर्चा कर अपना पक्ष रखते हुए बताया कि तिल्दा नेवरा स्टेशन प्रदेश के कई पर्यटक व धार्मिक स्थानों के अलावा तिल्दा-नेवरा राज्य के दो रेल विहीन जिला मुख्यालय बेमेतरा व कबीरधाम के अलावा आस पास के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र की जनता लिए सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन है. साथ ही जिला रायपुर के खरोरा नगर व आस पास के छोटे रेलवे स्टेशनों के यात्रियों व जिला बलौदाबाजार के सिमगा नगर व आस पास की ग्रामीण आबादी के लिए सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन भी है.
सदस्य दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि तिल्दा-नेवरा स्टेशन में सरकुलेटिंग एरिया का सौन्दर्यकरण करने, प्लेटफॉर्म नं 01 में भाटापारा की ओर प्लेटफॉर्म सरफेस को कांक्रीटीकरण करने, प्लेटफॉर्म नं 01 में भाटापारा की ओर प्लेटफॉर्म शेल्टर निर्माण करने, प्लेटफॉर्म नं 02-03 में रायपुर व भाटापारा की ओर प्लेटफॉर्म शेल्टर निर्माण करने, प्लेटफॉर्म प्रवेश की बिल्डिंग वर्षो पुरानी व अव्यवस्थित है. जिसकी ऊंचाई 06 फिट से भी कम है, जिसको नये सिरे से पुनः निर्माण किये जाने, सुलभ स्टेशन प्रवेश व यात्रियों की सुरक्षा मद्देनजर स्टेशन सामने गुड्स यार्ड 01 को स्टेशन फ्रंट के सामने से स्थानांतरित कर सासाहोली लेवल क्रासिंग निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज की ओर विस्तारित किया जाने की मांग रखी है.
सदस्य दीपक शर्मा ने बताया कि तिल्दा-नेवरा स्टेशन में जोन से चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव व यात्री सुविधाओं के विस्तार से आप पास के रेलविहीन क्षेत्र की जनता को कम खर्च में अपने निश्चित गंतव्य में जाने के लिए सीधी रेल सेवा मिलेगी. जिससे अन्य बड़े स्टेशनों में भी यात्री संख्या का दबाव कम होगा साथ हावड़ा-मुम्बई रेल मार्ग पर प्रदेश का एक और रेलवे स्टेशन यात्री ट्रेनों व यात्री सुविधाओं से सुसज्जित होगा.
रेल मंत्री पियूष गोयल ने सांसद रामेश बैस के मांग पत्रों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का भरोसा जताया. नई दिल्ली संसद भवन में रेल मंत्री से हुई मुलाकात में सांसद रमेश बैस के साथ पूर्व राष्ट्रीय एवं वर्तमान क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति सदस्य दीपक शर्मा व जोनल सलाहकार राजेश शर्मा भी थे.
ये हैं मांग