Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा से सोमवार को 14 विधायक निलंबित कर दिये गए. निलंबित विधायकों में से 11 भाजपा के और 3 विधायक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के हैं. दरअसल आज सदन की कार्यवाही दोबारा शुरु होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया. विपक्ष स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहा था. भाजपा विधायक अपने स्थान से खड़े होकर नारेबाजी करने लगे और जेसीसी के विधायकों के साथ गर्भगृह में पहुंच गए.
गर्भगृह के अंदर दाखिल होकर विधायक नारेबाजी करने लगे. आसंदी ने भाजपा और जेसीसी विधायकों को निलंबित कर दिया. विधायकों को निलंबित करने के बाद आसंदी ने सभी को सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया. निर्देश के बाद भी विधायक गर्भगृह में ही डटे रहे और सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहे.
::/fulltext::रायपुर. ईओडब्लू के डीएसपी आरके दुबे पर निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई है. उन पर कोई निलंबन की कोई नोटशीट नहीं चलाई गई है. यह जानकारी EOW औऱ ACB के आईजी एसआरपी कल्लूरी ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. दरअसल कई मीडिया संस्थानों ने यह खबर चला दी थी कि सीनियर अफसरों पर गंभीर आरोप लगाने वाले ईओडब्लू के डीएसपी आरके दुबे को भी ईओडब्लू ने सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें कि दुबे ने अफसरों पर आरोप लगाया था कि प्रेशर डालकर फोन टेपिंग मामले में उनके बयान लिए गए हैं. वो बिना अनुमति के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पास भी पहुंच गए थे. हालांकि हाईकोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली.
चीफ जस्टिस ने जस्टिस गौतम भादुड़ी की कोर्ट में केस भेज दिया था. जस्टिस भादुड़ी ने कहा था कि इस प्रकार की याचिकाएं अगर स्वीकार की जाने लगी तो यह फ्लडगेट हो जाएगा यानी याचिकाओं की बाढ़ आ जाएगी.
::/fulltext::गौरेला। पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के नजदीक एक बड़ा हादसा हुआ है. रेलवे के कैंपिंग कोच में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरा का पूरा डिब्बा जलकर खाक हो गया. घटना पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन से हरि के बीच पड़ने वाले गोरखपुर रेलवे फाटक का है. यहां रेलवे लाइन का दोहरीकरण का काम चर रहा है.
दोहरीकरण के काम के दौरान रेलवे कर्मचारियों के कैंपिंग कोच जिसमें कर्मचारी दोहरीकरण काम करने के लिए पहुंचे थे उस कोच में कुछ कर्मचारी सभी के लिए खाना बना रहे थे. तभी अचानक इंजन से लगे सिंगल बोगी में आग लग गई और डिब्बा धू-धूकर जलने लगा. जैसे-तैसे कर्मचारियों ने बोगी से कूदकर अपनी जान बचाई और आनन फानन में रेलवे ने पेंड्रा नगर पंचायत से फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
उधर मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल मुस्तैदी दिखाते हुए जल रहे डिब्बे को इंजन से अलग कर इंजन को सुरक्षित कर लिया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी आग बुझा पाती इससे पहले ही आग ने सारे डिब्बे को जलाकर खाक कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के एडीआरएम सौरभ बंधोपाध्याय भी पहुंचे. इस घटना में रेलवे के लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
लोरमी. गरीबों के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे सबसे महत्वपूर्ण योजना राशन वितरण योजना पर दुकान संचालक किस तरह जमकर भ्रष्टाचार कर रहे है. यह मुंगेली जिले में साफ दिखाई दे रहा है. दुकान संचालक हितग्राहियों के कार्ड से उनका नाम काटकर उनसे जबरन पैसे वसूल रहा हैं. इतना ही नहीं परिवार के सदस्य का नाम नहीं होना बताकर राशन भी कम दे रहा है. जबकि ऑनलाइन चेक करने पर पूरा राशन देना दिखा रहा है. अब सरपंच और ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
पूरा मामला मुंगेली जिले के लोरमी के ग्राम पंचायत चेचानडीह का सामने आया है. जहां राशन दुकान संचालक के द्वारा हितग्राहियों को शासन से निर्धारित नियमों को ताक पर रख कर जिन हितग्राहियों को ज्यादा मिलना है उन्हें किसी को 21 तो किसी को 14 किलो राशन वितरण किया जा रहा है, जबकि ऑनलाइन जानकारी निकलवाने पर उस हितग्राही का आबंटन 35 किलो दिया जाना दिखाई दे रहा है. वहीं ऐसे दर्जन भर हितग्राही हैं जिनको उनके अनपढ़ होने का फायदा उठाते हुए राशनकार्ड मे परिवार के किसी सदस्य का नाम कट जाने की बात कहते हुए परिवार के सदस्यों की संख्या अनुसार कम राशन दिया जा रहा है. साथ ही राशन दूकान संचालक द्वारा हितग्राहियों से बिना नाम कटे ही कम राशन देते हुए राशनकार्ड मे दोबारा नाम जुड़वाने के नाम पर तीन सौ रूपए जबर्दस्ती वसूली भी की जा रही है.वही इस मामले में राशन दुकान संचालक लक्ष्मी ध्रुवे का कहना है कि मेरे द्वारा किसी भी हितग्राही को कम राशन नहीं दिया जाता, लेकिन हितग्राहियों के राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन साइट पर देखने से पता चलता है कि राशन दुकान संचालक के द्वारा इस तरह मनमानी करते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा है.
इस पूरे मामले में गांव के सरपंच सुशील यादव ने राशन दुकान संचालक से सही मात्रा में राशन देने की बात कही, लेकिन उनकी बात को अनदेखा करते हुए संचालक द्वारा भ्रष्टाचारी योजनाओं मे गड़बड़ी कर हितग्राहियों के हक पर डाका डाल रहे हैं और उनके खिलाफ की जा रही शिकायतों की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
सहायक खाद्य अधिकारी विष्णु नारायण शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत लोरमी एसडीएम से की गई है. जिनके द्वारा मुझे उक्त दुकान की जांच करने के लिए आदेशित किया गया है. जिस पर जल्द ही जांच की जाएगी और जांच में संचालक दोषी पाया जाता है तो उस पर मुकम्मल कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल इस पूरे मामले की शिकायत सरपंच और ग्रामीणों ने मिलकर लोरमी एसडीएम से करते हुए राशन दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि सरकार की महत्वाकांक्षी सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के तहत गरीब तबके के लोगों को 1 रुपए प्रति किलो के हिसाब से चावल देने की योजना संचालित है. जिसके लिए प्रत्येक पंचायत में महिला समूहों के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित कराई जा रही है.
बहरहाल अब देखना यह है कि चेचानडीह राशन दुकान में हो रही अनियमितता की शिकायत पर किस तरह की कार्रवाई अधिकारियों द्वारा की जाती है.
::/fulltext::